Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थान की प्राचार्या एसएमएस प्रकारण में चार लोेगो भेजा जेल

सायं तक होती रही चर्चा कि एक प्रमुख शिक्षण संस्थान से जुडे आरोपी को किया बरी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत चार वर्ष पूर्व नगर के एक प्रमुख संस्थान की प्राचार्या का एसएमएस वायरल हुआ था। जिसको लेकर विगत कुछ दिनों से संस्थान की प्राचार्या पर कुछ लोग फोन कर धमकी दे रहे थे। कि तुम्हारे बच्चो का अपहरण व पति की हत्या कर दी जायेगी। आप ने हमारा पहला टेªलर चार वर्ष पूर्व देख लिया था।
उक्त मामले में मयंक भटनागर द्वारा थाना उत्तर में अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर दी कि उसकी पत्नी को कुछ लोग फोन पर धमकी दे रहे है। पुलिस ने उक्त मामले को गम्भीरता से लेने के बाद विगत दिन चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें एक शहर की दूसरी प्रमुख शिक्षण संस्थान बसपा नेता का भतीजा भी पकडा गया था। लेकिन किसी कारण बस रात्रि में उसको थाने से छोड दिया गया। आज सुबह थाना प्रभारी उत्तर लोकेश भाटी द्वारा पकडे गये चार अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उक्त घटना में जेल भेजा गया। जेल भेजे गये अभियुक्तों में 23 वर्षीय राजू कुमार पुत्र अरविन्द्र कुमार निवासी लेखराज पुर थाना मटसैना, थाना उत्तर क्षेत्र के मोहन नगर जलेसर रोड निवासी प्रशान्त मित्तल पुत्र प्रकाशचन्द्र मित्तल, मोन पुत्र रामशंकर शर्मा, दम्मामल नगर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र देवेन्द सिंह बताये गये।

Read More »

यमुना के बीहड़ से गायब हो रही हरियाली

औरैयाः जन सामना संवाददाता। यमुना व चम्बल का बीहड़ किसी जमाने में विशाल बीहड़ हुआ करता था। लेकिन वर्ष 2005 से दस्यु विहीन हो जाने से इस घने जंगलों में लकड़ी माफियाओं की नजर पड़ गई और अवैध तरीके से वन की कटान शुरू कर वेशकीमती लकड़ी जंगल से गायब हो गई। वर्तमान में हालात ये है कि बीहड़ में चारों तरफ बिलायती बबूल झाड़ियां दिखाए देती हैं। हालात ये कि 3600 सौ हेक्टेयर के इलाके में केवल 1800 हेक्टेयर में ही वन संपदा ही बची हैं जिसके चलते बीहड़ अब रेगिस्तान बनता नजर आ रहा है। अवैध कटान होने से आसपास के गांव में कोयले की भट्टियों भी खुली गई जबकि शासनदेश के अनुसार कोयला की भट्टी या लकड़ी आढत वन क्षेत्र से कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी पर होनी चाहिए जो कि ठीक उलट है लकड़ी माफियाओं ने अपनी कोयला भाटिया सहयोगियो के साथ खोल रखी जिससे लकड़ी माफियाओं को इस इलाके की कीमती वन सम्पदा नष्ट कर दी हैं और अवैध रूप से मोटी कमाई कर रहे हैं। सामाजिक वानिकी में 1980 से अब तक कोई बनरेन्जर की कोई नई नियुक्ति नही हुई जिससे बन विभाग स्टाप की कमी से जूझ रहा है।
अब तक काटे गये कीमती पेड़: बीहड़ में पाय जाने वाले सागौन शीशम खेर नीम छेकुर आदि के पेड़ बहुत कम बचे हैं जबकि इस जंगल मे सबसे ज्यादा उक्त प्रजाति के पेड़ ही दिखाई देती से लेते थे लेकिन अब इन प्रजाति के पेड़ जंगलों ढूढे नही मिल रहे इन पेड़ों की लकड़ी बाजार में अधिक मांग होने के कारण माफियाओ की रहती है ।

Read More »

मतदाता जागरूकता की शपथ 25 जनवरी को दिलायी जायेगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का पूरे उत्साह के साथ आयोजन वर्ष 2011 से किया जा रहा है। इस वर्ष भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा।

Read More »

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पुण्य तिथि 22 जनवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश भक्त और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी डा. शंकरदयाल श्रीवास्तव की पुण्य तिथि कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के पुत्र शिव कुमार श्रीवास्तव के अयोध्या नगर स्थित वार्ड नंबर 15 प्रागढ़ में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिभा शुक्ला व विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक उत्तर प्रदेश स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद लखनऊ वीरेन्द्र प्रताप बाजपेयी व चेयरमैन नगर पंचायत अकबरपुर ज्योतिषना कटियार को आमन्त्रित किया गया है। यह जानकारी शिव कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

Read More »

एनवाईके का राष्ट्रीय दिवस सप्ताह का समापन कार्यक्रम 19 जनवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम का समापन जिला पुस्तकालय गांधी नगर अकबरपुर देव समाज रोड पर 19 जनवरी को दिन के 1ः30 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि को आमन्त्रित किया गया है। यह जानकारी जिला युवा केन्द्र की कार्यालय प्रभारी युवा समन्वयक लक्ष्मी गुप्ता ने दी है।

Read More »

प्रेमियों के अनकहे दर्द को बयाँ करता लक्की राज की आवाज में ‘तुम बिन लागे न जिया’: राज महाजन

दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर का लिखा यह है पहला गीत
प्रसिद्ध म्यूजिक लेबल मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया बहुप्रतीक्षित गाना “तुम बिन लागे न जिया”, जिसको अपनी रूहानियत भरी आवाज से मधुर बनाया गायक लक्की राज ने। जिस गहराई और दर्द से लक्की राज ने इसे गाया है। लक्की राज के गाये इस गाने को सुनकर वाकई में रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बेहतरीन धुन से बंधा यह गाना प्रेमियों की तड़प और विरह को जाहिर करता है।
इस बारे में लक्की राज ने बताया, ‘यह मेरा पहला गाना था तो जाहिर सी बात है कि मैं काफी नर्वस था। परन्तु, अब जब यह आप सब के सामने आ गया है, तो प्यार देखकर मैं काफी खुश हूँ। मैं राज महाजन सर का धन्यवाद करता हूँ, इतना सुन्दर गाना मुझे देने के लिए। जबसे इसे रिकाॅर्ड है तभी से हर जगह इसे ही गुनगुनाता रहता हूँ. तुम बिन लागे न जिया…करूँ कासे बतियाँ ओ पिया.’ मुझे चारों तरफ से शुभकामनायें मिल रही हैं।
आपको बता दें कि लक्की राज को गाॅडफादर के तौर पर राज महाजन प्रमोट कर रहे हैं है। कुछ समय पहले लक्की ने मोक्ष म्यूजिक कंपनी के साथ 4 साल का काॅन्ट्रैक्ट साइन किया है। लक्की राज के नाम में ‘राज’ शीर्षक राज महाजन ने अपने नाम से दिया है और इस प्रकार लक्की को राज महाजन ने अपना नाम भी दिया है।
इस गाने का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा है इसके बोल, ‘तुम बिन लागे न जिया’ निकला है दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर समीर श्रीवास्तव की कलम से। वैसे तो समीर लाजपत नगर थाने में एडिशनल एसएचओ हैं और लिखना उनका शौक है। इस बारे में उन्होंने बताया, ‘वैसे काम के चलते समय कम ही मिलता है। लेकिन लिखना मुझे काफी अच्छा लगता है। राज साहब मेरे काफी अच्छे मित्र हैं। एक दिन हम यूहीं साथ बैठे थे। राज अपने स्टूडियो में एक धुन गुनगुना रहे थे, और उन्होंने मुझे धुन पर लिखने को कहा। बस वहीं से शुरुआत हुई इस गाने की। देखा जाए तो यह मेरा भी पहला गाना है। मैं भी नर्वस हूँ।”

Read More »

उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ ने धरना देकर जताया विरोध

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। उत्तर प्रदेश राजस्व रीजनल संग्रह अमीन कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील में धरना दिया गया जानकारी देते हुए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व रीजनल संग्रह अमीन कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक 20 जनवरी को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में होगी बैठक में मुख्य मंत्री कार्यालय द्वारा 45 वर्ष की आयु सीमा शिथिलता का शासनादेश बहाल करने अवशेष बचे रीजनल संग्रह अमीनों का विनियमितीकरण के लिए 2015 की संग्रह अमीन सेवा नियमावली को सभी सीजनल अमीनों विनियमितीकरण होने तक लागू रखने के मामले में कार्रवाई ना होने के मामलों में चर्चा होगी यह जानकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने दी प्रांतीय कार्यकारिणी राजस्व संग्रह अमीन संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 11 सूत्रीय मांगो को लेकर तहसील सदर कानपुर नगर मुख्यालय पर सत्याग्रह अमीनों के साथ कार्य बहिष्कार किया गया

Read More »

मत्स्य पालक पांच दिवसीय प्रशिक्षण झांसी हेतु आवेदक करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। एनएफडीबी योजनान्तर्गत जनपद के मस्त्य पालकों को पंचतन्त्र पार्क में स्थित मत्स्य चेतना केन्द्र, झांसी नजदीक चित्रा चैरहा में पांच दिवसीय मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण निकट भविष्य में प्रस्तावित है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा. रणजीत सिंह ने देते हुए बताया कि केन्द्र प्रशिक्षित मत्स्य पालकों को भविष्य में आने वाली विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया जायेगा। मत्स्य प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक आवेदन पत्र, तीन फोटो, तालाब पट्टी की छायाप्रति/निजी भूमि निर्मित तालाब की खतौनी की छायाप्रति, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की आईएफसीकोड आदि की छायाप्रति माती विकास भवन स्थित मत्स्य पालक विकास अभिकरण के कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कमरा नंबर 303 व 306 में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर मुहैया करा दे। अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय व मोबाइन नंबर. 9415984884,8004990179,9450223815 पर सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ विनय प्रदेश सरकार को दिया अल्टीमेटम

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता । आज 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश स्तर की 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष क्रांती सिंह के नेतृत्व में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन विकास भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपनी मांगों के समर्थन तथा सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के विरोध में सैकड़ों कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सामूहिक मुंडन कराया।
इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। धरने में प्रांतीय अध्यक्ष क्रांति सिंह ने कहा कि यदि सरकार हमारी 11 सूत्री मांगों के निराकरण पर गंभीरता से कोई निर्णय नहीं लेती है तो आने वाली 1 फरवरी को प्रदेश के 1 लाख सफाई कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे । जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा यदि प्रदेश व जनपद की मांगों को समय रहते नहीं हल किया गया तो जनपद रायबरेली के 1600 कर्मचारियों के साथ 1 फरवरी को लखनऊ कूच करूंगा।
जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष अमिता मौर्या ने कहा यदि मांगे नहीं मानी गई तो जिले की समस्त महिला सफाई कर्मचारी 1 फरवरी के लखनऊ के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए तैयार हैं ।
इसके अतिरिक्त अटेवा के जिला संयोजक अखिलेश सिंह ने पुरानी पेंशन को प्रत्येक कर्मचारी के लिए बुढ़ापे की लाठी बताया और इस आंदोलन में सभी कर्मचारियों का सहयोग मांगा।

Read More »

अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मान मिलेः इं0 धर्मवीर सिंह राही

बिना राजनीतिक दवाब के पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकताः राजेश एस
देश ने बेहतरीन पुलिसिंग के लिए थाना घिरोर को देश मे सातवां व प्रदेश में दूसरा स्थान मिलने पर किया गया एसएसपी का सम्मान
मैनपुरीः सुघर सिंह। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मान मिलना चाहिए ताकि अन्य अधिकारियों को भी इससे प्रेरणा मिले और वह भी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो।
यह बात संवेदना फाउंडेशन के चेयरमैन इंजीनियर धर्मवीर सिंह राही ने मैनपुरी के एसएसपी राजेश एस व अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश को सम्मानित करने के दौरान कही। उन्होंने एसएसपी व एएसपी को प्रशस्ति पत्र देकर व शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि एसएसपी व एएसपी को यह सम्मान देश ने बेहतरीन पुलिसिंग के लिए थाना घिरोर को देश मे सातवां व प्रदेश में दूसरा स्थान मिलने पर दिया गया है। मैनपुरी जनपद के लिए यह सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि आज मैनपुरी का हर गरीब, पीड़ित, कमजोर एसएसपी मैनपुरी को अपने दिल मे रखकर निर्भीक होकर घूम रहा है स्कूल जाने वाली छात्रायें निर्भीक होकर स्कूल जा रही है। अपराधी जिला छोड़ गए है खनन माफिया शराब माफिया भूमिगत हो गए है। जनपद मैनपुरी के यह एसएसपी गस्त करने खुद ही निकल पड़ते है दिन हो रात, पानी हो या आधी एसएसपी अपने कर्तव्य से कभी बिमुख नही होते। जनपद में अबैध खनन के कारोबार को पूरी तरह ठप्प करने बाले एसएसपी ने डग्गेमार वाहनों पर भी पूरी तरह अंकुश लगा दिया है। अवैध सट्टा व अवैध शराब के कारोबार मे भी पूरी तरह से अंकुस लगाकर एसएसपी ने आमजनमानस के दिलो पर अपनी अमित छाप छोड़ रखी है।

Read More »