कानपुर देहात। आगामी 22 जुलाई को जनपद में होने वाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, एसडीएम, बीडीओ, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम गत वर्ष जितने भी पेड़ लगाए गए थे, उनका निरीक्षण कर ले और उनमें से कितने वृक्ष बचे हुए हैं, इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर लें, साथ ही साथ इस वर्ष जो नए पेड़ लगाने हैं उनसे संबंधित सभी तैयारियां जैसे स्थान चिन्हाकन, गड्ढे खुदान, पौधे उठान, आदि की कार्यवाही समय से पूरी कर लें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय अपनी कार्ययोजना बना लें, जहां- जहां वृक्षारोपण कराया जाए वहां एक संरक्षक अवश्य नियुक्त किया जाए।
कारीगरों को मिलेगा निःशुल्क पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन पाने का मौका
कानपुर देहात। जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत केे तहत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कामगारों को उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद में 10 अदद् पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण पॉपकॉर्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर/इस उद्योग में रूचि रखने वाले वाले कारीगरों को किया जाना है। लाभार्थियों का चयन, निर्धारित चयन समिति के माध्यम से किया जाना है।
Read More »कारीगरों को मिलेगा निःशुल्क मोटराइज्ड दोना-पत्तल मशीन पाने का मौका
कानपुर देहात। जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत केे तहत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कामगारों को उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद में 10 अदद् मोटाराइटड दोना पत्तल मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण दोना पत्तल बनाने वाले कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों को किया जाना है। लाभार्थियों का चयन, निर्धारित चयन समिति के माध्यम से किया जाना है।
Read More »जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बेंगलुरु से आए 1000 वीवीपैट रखरखाव का अवलोकन किया गया तथा वीवीपैट आदि की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे रहे तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए एवं सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरस्त रहे।
सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की 450 भर्ती तिथियाँ नियत
कानपुर देहात । मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने सभी वि0 सं0 अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जी0 डी0 एक्स0 सिक्योरिटी इण्डिया लि0 नोयडा एवं स्किल इण्डिया नई दिल्ली के परस्पर के सहयोग से सुरक्षा सैनिकों की भर्ती का कार्यक्रम दिनांक 15.07.2023 से 26.07.2023 तक जिले के समस्त 10 वि0 खं0 में भर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें 450 पद के लिए भर्ती होना है। चयनित अभ्यार्थियों को 15 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण ट्रेनिंग सेन्टर नोएडा स्थित परी चौक में देकर 58 वर्ष तक स्थायी नियुक्ति के साथ उत्तर-प्रदेश के बड़े औद्यौगिक क्षेत्रों में पद स्थापित किया जायेगा।
जी0 डी0 एक्स0 सिक्योरिटी इण्डिया लि0 नोयडा के डिप्टी कमाण्डेट रामकिशन सिंह ने अधिक जानकारी देते हुये बताया कि सभी वि0 खं0 कार्यालय पर 10ः30 बजे से 03ः30 बजे तक अलग-अगल भर्ती तिथियों में चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी।
शिक्षकों एवं कर्मचारियों का जुलाई से वार्षिक वेतन वृद्धि लगने का आदेश
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए जुलाई 2023 में वार्षिक वेतन वृद्धि लगने सम्बंधी महत्वपूर्ण आदेश जारी हुआ है।
हम आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षकों कर्मचारियों एवं अधिकारियों की जुलाई माह में वार्षिक वेतन वृद्धि लगना है और इस वेतन वृद्धि के लगने से पहले मानव संपदा पोर्टल को अपडेट करना अनिवार्य है अन्यथा वेतन वृद्धि लगने में परेशानी आएगी। इसे देखते हुए वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट किया है की जिन शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के जुलाई माह में वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान की जानी है उनकी निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार एक्सेल फॉर्मेट में सूची तैयार करायें इसके बाद वार्षिक वेतन वृद्धि की सूची के क्रम में इसे मानव संपदा पोर्टल पर फीड कराएं तत्पश्चात सूची की स्वप्रमाणित प्रति कार्यालय के ईमेल पर भेजे एवं हार्ड कॉपी 20 जुलाई 2023 तक कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि सभी को समय से वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त हो सके।
17 जुलाई को लखनऊ में धरना देंगे खंड शिक्षा अधिकारी
कानपुर देहात। खंड शिक्षा अधिकारी संवर्ग की वर्षों से लंबित समस्याओं यथा पदोन्नति, वेतन विसंगति, एसीपी समेत कई अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश खंड शिक्षा अधिकारी संघ के द्वारा राजधानी में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। लखनऊ में 17 जुलाई को प्रस्तावित इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के बीईओ एकत्र होंगे। इस मसले को लेकर बुधवार को बीईओ संघ द्वारा एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता को सौंपा गया। जिला मुख्यालय पर जुटे जनपद के खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपनी समस्याएं गिनाईं।
खंड शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि हम लोगों की पदोन्नति, वेतन विसंगति, एसीपी जैसी कई दीर्घकालिक मांगें काफी समय से लंबित चली आ रही हैं। इससे उनके मनोबल और कार्यक्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर कई दफा शिक्षा निदेशालय को अवगत कराया गया लेकिन निदेशालय स्तर से भी कोई सकारात्मक प्रयास या पहल नहीं की गई। इसे देखते हुए 25 जून को लखनऊ में प्रदेश के खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें सर्वसम्मति से सभी समस्याओं के निदान के लिए 17 जुलाई को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।
जुगराजपुर गांव में कुएं के अंदर मिला अज्ञात युवक का शव
मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र की बागपुर पुलिस चौकी के गांव जुगराजपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव गांव के बाहर कुएं में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया । शव काफी पुराना होने की वजह से बदबू फैलने से ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हो सकी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की काफी बारीकी से जांच करते हुए कोतवाल शिवली को जांच के आदेश दे दिए। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूने संकलित कर लैब के लिए भेज दिए हैं। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। पुलिस ने सूचना रिपोर्ट दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर सुबह जुगराजपुर बिठूर के मजरा कल्याणपुर गांव के बाहर कुएं में करीब 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया ।
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता दिवस 14 जुलाई से 31 तक
हाथरस। महिलाओं के हित संरक्षण कानून सम्बन्धी विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार के आदेशानुसार महिलाओं को संविधानिक और मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, अजय कुमार की अध्यक्षता में 14 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद हाथरस की तहसील सासनी में 14 जुलाई, तहसील हाथरस में 19 जुलाई, तहसील सादाबाद में 26 जुलाई एवं तहसील सिकन्द्राराऊ में 31 जुलाई, सोमवार को प्रातः 11ः30 बजे से विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
Read More »आनंदी देवी महाविद्यालय के प्रवेश पत्र रोके जाने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने लगाया जीटी रोड पर जाम
सिकंदराराऊ। नगर के अलीगढ़ रोड स्थित आनंदी देवी महाविद्यालय की विश्वविद्यालय की पुरानी फीस जमा न होने के कारण कोर्ट का आदेश होने के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र रोक दिए गए। प्रवेश पत्र न मिलने से आक्रोशित छात्रों ने जीटी रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान को ज्ञापन देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Read More »