Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधिक साक्षरता एवं जागरूकता दिवस 14 जुलाई से 31 तक

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता दिवस 14 जुलाई से 31 तक

हाथरस। महिलाओं के हित संरक्षण कानून सम्बन्धी विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार के आदेशानुसार महिलाओं को संविधानिक और मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, अजय कुमार की अध्यक्षता में 14 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद हाथरस की तहसील सासनी में 14 जुलाई, तहसील हाथरस में 19 जुलाई, तहसील सादाबाद में 26 जुलाई एवं तहसील सिकन्द्राराऊ में 31 जुलाई, सोमवार को प्रातः 11ः30 बजे से विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, महिला चिकित्सक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, थानाध्यक्ष महिला थाना व नामित अधिवक्ता एवं रिर्साेस पर्सन द्वारा विभिन्न कानूनों की जानकारी जनमानस को उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे महिलाऐं अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सकें।