Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

टीबी उन्मूलन के लिए सामुदायिक बैठकों की ली जा रही है मदद

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए सामुदायिक सहभागिता अनिवार्य है। इसी उद्देश्य से जिले में शुरू हुए सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान (एसीएफ कैंपेन) के दौरान सामुदायिक बैठकें भी की जा रही हैं। इसी कड़ी में उच्च जोखिम क्षेत्र रामनगर और नगलाबरी में शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ ब्रजमोहन पहुंचे। उन्होंने समाज में प्रभाव रखने वाले लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को टीबी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसके उन्मूलन में सहयोग की अपेक्षा की ।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि नये टीबी मरीजों को खोजने के लिए जिले की 20 प्रतिशत आबादी के बीच स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। करीब 6.9 लाख लोगों के बीच पहुंच कर संभावित टीबी रोगी खोजे जाएंगे और उनकी जांच करवा कर बीमारी मिलने पर इलाज शुरू करवाया जाएगा। विगत 23 नवम्बर से शुरू हुआ यह अभियान पांच दिसम्बर तक चलेगा।

Read More »

पुलिस और एसओजी की टीम ने चार चोर दबोचे

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने चार शतिर चोर गिरफ्तार कर लिये। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 एंड्रायड मोबाइल फोन, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने पकड़े गये चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में मोबाइल चोरी, लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा चोरी, लूट करने वाले चार चोरों को साँती रोड पर भीकनपुर तिराहा के पास से सुबह पौने दस बजे गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 12 एंड्रॉयड फोन व एक तंमचा बरामद किया। गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध थाना रामगढ़ पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

हनुमान ट्रस्ट अपनी निधि से कराएगा जानकी द्वार एवं रामद्वार का जीर्णोद्धार

फिरोजाबाद। रामलीला परिसर स्थित काठ बाजार में लगातार होती आग की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए हनुमान ट्रस्ट सर्वराकार समिति की कार्यकारिणी की एक बैठक समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ की अध्यक्षता में हनुमान मंदिर स्थित हनुमान ट्रस्ट कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में आए दिन होने वाली आग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आगामी समय में काठ की दुकानों के स्थान पर आम सहमति से पक्की दुकानों का निर्माण हनुमान ट्रस्ट द्वारा कराए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जिला प्रशासन रामलीला परिसर स्थित काठ बाजार में निर्मित अस्थाई एवं अवैध दुकानों को अतिक्रमण से मुक्त कराए, तो हनुमान ट्रस्ट सरवराकार समिति इन काठ की दुकानों के स्थान पर पक्की दुकानें बनाने की सहमति पर विचार कर सकती है। जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके। आमतौर पर देखा जाता है कि हर वर्ष काठ की दुकानों में आग लग जाती है और लाखों रुपए का नुकसान होने के साथ ही जनहानि की संभावना रहती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए हनुमान ट्रस्ट सरवराकार समिति ने यह निर्णय लिया है।

Read More »

मंडलायुक्त ने मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। शनिवार को मंडलायुक्त आगरा मंडल आगरा व रोल प्रेक्षक रितु माहेश्वरी ने जनपद के बूथों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिए। बीएलओ को बूथों पर बैठकर वोट बढ़वाए जाने के आदेश दिए। जिला मुख्यालय पर उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों और विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ भी वार्ता की।
मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी ने जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के संग तिलक इंटर कॉलेज में बने बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाए जाने के साथ वोट बढ़वाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्म नंबर छह, सात और आठ की प्रगति रिपोर्ट भी देखी। साथ ही बीएलओ के अभिलेख, रजिस्टर आदि को चेक किया। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार, निबंध, रंगोली, वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाए। इसके साथ ही रसीदपुर कनेटा, कम्पोजिट विद्यालय सिविल लाइन एवं टूंडला के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद व मदावली में बने बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। वहीं कलैक्ट्रेट सभागर में मंडलायुक्त ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ भी वार्ता की।

Read More »

स्व. मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती के उपलब्ध में निकलेगी शोभायात्रा

फिरोजाबाद। द्रविड जनकल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव एवं संत धर्मदास महाराज ने बताया कि 26 नवम्बर दिन रविवार को शाम तीन बजे धरती पुत्र स्व. मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा शहीद चौक रसूलपुर से निकाली जायेगी। जो कि नालबंद चौराहा, घंटाघर, शास्त्री मार्केट, सदर बाजार, सिनेमा चौराहा, गांधी पार्क चौराहा, बस स्टेंड, सुभाष तिराहा होते हुए सुहाग स्थित पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का अध्यक्ष हरेन्द्र यादव को बनाया गया है। शोभायात्रा में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक महापुरूषो को डोले के साथ संविधान दिवस का डोला शामिल होगा।

Read More »

नेशनल यूथ पार्लियामेंट के आयोजन में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में नेशनल यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों के भीतर कुशल नेतृत्व की भावना को जागृत करना था। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस आयोजन में बच्चों के द्वारा सार्वजनिक समस्याओं का संवैधानिक निराकरण को मॉक पार्लियामेंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। छात्रों को संसद की कार्य प्रणाली जैसे प्रश्न काल, शून्य काल, बिल पास करने की प्रक्रिया का भी ज्ञान कराया गया । इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। कक्षा 9 के छात्र अरुण श्री दिलाई ने मार्शल की तो मोहम्मद अम्मार ने स्पीकर और सिद्धार्थ मिश्रा ने जनरल सेक्रेटरी की भूमिका अदा की, जबकि छात्र हेमन्त साहू ने प्रधानमंत्री का अभिनय किया और अन्य मंत्रियों में जान्हवी साहनी (पर्यटन मंत्री) हरेन्द्र कुशवाहा (सड़क, ट्रांस्पोर्ट और सड़क और परिवहन मंत्री) रुद्र अग्रहरी (गृहमंत्री) आशुतोष यादव (रेल मंत्री) अंश तिवारी (शिक्षा मंत्री), खुशी मौर्या (वित्त मंत्री), रितेश पांडे (रक्षा मंत्री) श्रृष्टि (बाल विकास मंत्री) आदि ने अपने-अपने मंत्रालयों से संबंधित विपक्ष के सवालों का पूरी जिम्मेदारी से उत्तर दिया।

Read More »

लालगंज ट्रेड फेयर मेला व प्रदर्शनी का चेयरपर्सन ने किया शुभारंभ

रायबरेली। लालगंज क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ले में लगे ट्रेड फेयर मेला प्रर्दशनी का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष लालगंज सरिता गुप्ता के द्वारा किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि पहुंची सरिता गुप्ता व बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता व नवगीतकार डॉ विनय भदौरिया ने पूजन करके मेले का शुभारंभ किया। मेला प्रमुख शिरोधार्य सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के मुख्य आकर्षण कश्मीरी शाल, बनारसी साड़ी, मेरठ की खादी, कश्मीरी कंबल, कश्मीरी अखरोट, जयपुरी चादर, लुधियाना की स्वेटर और जैकट, पानीपत के पर्दे, भदोई का कारपेट, खुर्जा की क्रॉकरी, मुंबई की भेलपुरी, सहारनपुर की फर्नीचर, कानपुर की मेडिसिन आदि हैं।

Read More »

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

फतेहपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फतेहपुर के तत्वावधान में आयोजित हुए ग्रामीणांचल क्षेत्र के प्रतिभा सम्मान समारोह का समापन व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सर्वाेदय इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकास गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अशोक तपस्वी,मुख्य वक्ता व अभाविप कानपुर प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी,प्रांत सहमंत्री बलराम द्विवेदी, जिला संयोजक अभय राज मिश्र,स्वागत समिति अध्यक्ष व असोथर नगर पंचायत के चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र भदौरिया ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती एवं विवेकानंद के प्रतिमा पर पुष्पर्चन करके किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद की अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित किया यह कार्यक्रम अत्यंत ही प्रशंसा योग्य है। मुझे इस कार्यक्रम मे बतौर अतिथि उपस्थित होना का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। विशिष्ट अतिथि जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं एंबुलेंस मैन के नाम से जनपद में प्रसिद्ध अशोक तपस्वी जी उपस्थित रहे।उन्होंने प्रतिभागियों से कहा की प्रतियोगिता में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए जिससे हमें अपनी क्षमता का ज्ञान होता है।

Read More »

देश की समृद्धि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा में ही निहित है : डौली

हाथरस। मतदाता के एक सही निर्णय से देश व समाज की दिशा और दशा का निर्धारण होता है। जनमत, जनसहयोग और जनप्रतिनिधि इन तीनों की त्रिवेणी जब तरंग पकड़ती है तो पूरे विश्व की नजर ऐसे देश पर टिक जाती है। उदाहरणार्थ 2014 के बाद के भारत की विश्व पटल पर कुछ ऐसी ही प्रभुता है। एक-एक वोट कीमती है। बस अभी से लग जाना है।
आज शक्ति केन्द्र लेवर कॉलोनी की योजना बैठक में बतौर प्रवासी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद पूर्व चेयरमैन व क्षेत्रीय मंत्री डौली माहौर ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा देश तरक्की के लिए शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समानता का त्रिशूल की आवश्यकता होती है। जो असफलता, अशिक्षा और गद्दारी जैसे अदृश्य शत्रुओं भेदते हुए नये आयाम स्थापित करता है, लेकिन इसके लिए वोट की चोट बहुत जरूरी है। यही वक्त है कि हर बूथ पर कार्यकर्ताओं अधिक से अधिक वोट बढ़वाने और समय पर पढवाने का अहम कार्य को अंजाम देना है। क्योंकि 2024 में किसी प्रलोभन, किसी लालच या फिर किसी के भहकावे में आकर वोट नहीं करना है।

Read More »

जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

खागा/फतेहपुर। खागा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खागा उपजिलाधिकारी नंदप्रकाश मौर्य की अगुवाई में नगर के शुकदेव इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता गोष्ठी की गई,फिर गोष्ठी के उपरांत विद्यालय परिसर से ही विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उपजिलाधिकारी नंदप्रकाश मौर्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इसके बाद उपजिलाधिकारी नेतृत्व में रैली जी टी रोड होते हुए पुरानी सब्जी मंडी से चौक चौराहे से होकर किशनपुर रोड होते हुए तहसील परिसर में रैली का समापन हुआ।

Read More »