Friday, November 29, 2024
Breaking News

पीएम मोदी के काशी दौरे पर अखिलेश का तंज, आखिरी समय में वहीं रहा जाता है—

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कहा यह अच्छी बात है और काशी अध्यात्म नगरी है। रहने वाली जगह है और राजनीति के आखिरी पड़ाव में प्रधानमंत्री का वही रहना ठीक है। क्यो कि प्रदेश व अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने इटावा के सारे विकास कार्यों को रोक दिया है।सैफई के संतोष यादव के पुत्र हिमांशु यादव ‘सोनू’ के शादी समारोह में ग्रीन बैली रिसोर्ट इटावा में भाग लेने आए अखिलेश यादव ने पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रदेश के कोने-कोने से आए समाजवादी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में बिजली सस्ती थी और अब प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है। जनपद एटा में बिजली का कारखाना का काम पूरा नहीं हो सका है इटावा में सारे विकास का रोक दिए हैं मुख्यमंत्री ने इटावा के साथ भेदभाव किया है। देश व प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है।

Read More »

गजग्राह

कथा के अनुसार जय और विजय नामक दो विष्णु भगवान के दरवान थे ।दोनों ही सुंदर और सुशील थे, और विष्णु भक्त भी थे। दोनों की अनुमति बिना कोई देव भी वैकुंठ में प्रवेश नहीं पा सकते थे।आपस में दोनों ही प्रेम और आदर से रहते थे।दोनों ही ज्ञानी थे तो पंडित भी थे।वे यज्ञ और पूजा करवाने में माहिर थे,लोग उन्हे बुलाने के लिए बहुत ज्यादा दक्षिणा देने के लिए तैयार रहते थे।

Read More »

नगर निगम मेयर ने चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां

बताया चार वर्ष में सवा करोड रूपए से शहर में कराएं गए विकास कार्य
फिरोजाबाद। नगर निगम महापौर के कार्यकाल को आज 12 दिसम्बर को चार वर्ष पूरे होने पर नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा व महापौर नूतन राठौर ने कराएं गए कार्यो का व्याखान किया। उन्होंने चार वर्ष के दौरान नगर निगम द्वारा नगर में कराये गये लगभग सवा करोड़ की लागाते से विकास कार्य की जानकारी दी।महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम के जीवाराम हॉल में प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि आज चार वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है। इन चार वर्षो में नगर निगम के पार्षदों के सहयोग से विगत चार वर्षो में लगभग सवा करोड की लागात से विकास कार्य पूरे कराये गये है। जिसमें निमार्ण विभाग, प्रकाश विभाग, कार्यशाला, जलकल विभाग में कार्य कराये गये है।

Read More »

हजारों की नगदी सहित नौ जुआरी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। रामगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्थान से नौ जुआरियों को हजारों की नगदी व तॉस के पत्तो सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद कार्यवाही की गयी।थाना रामगढ़ पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र बाउण्डरी बाल के अंदर से नौ जुआरियों को हार-जीत की बाजी लगाते हुए दबोच लिया।

Read More »

पुलिस ने महिला पर हुए एसिड अटैक का किया खुलासा 

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में काम कर रही जनपदीय पुलिस टीम ने महज दो दिन में ही एसिड अटैक के घटनाक्रम का खुलासा करके आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एसिड भी बरामद किया गया है। बताते चलें कि शुक्रवार की रात को क्षेत्र के गाँव गंधपी मजरे रामसांडा में एक महिला के साथ हुई एसिड अटैक की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।मामले में महिला की पुत्री के प्रेमी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एसिड बरामद किया गया है।पुलिस की माने तो प्रेम में बाधक बननेे के कारण महिला की पुत्री के प्रेमी ने प्रेमिका की मां को डराने के उद्देश्य से उस पर रात में सोते समय एसिड फेंका था।

Read More »

बर्रा क्षेत्र जल दोहन से बढ़ रहा जल संकट, अंधाधुंध इस्तेमाल से पिछले कई वर्षों में घट गया भूजल स्तर

बड़े पैमाने पर पानी के पंपों या ट्यूबवैल के जरिये हो रहा भूमिगत जल का दोहन दो रूपों में कार्बन उत्सर्जन को भी बढ़ावा दे रहा है।
कानपुर l
बर्रा क्षेत्र के कई हिस्सों में भूगर्भ का जलस्तर गिर रहा है। पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। कहीं सरकारी हैंडपंप खराब है तो कहीं बोरिंग फेल हो रहे है। इतना ही नहीं नगर व गांवों में लगी पानी की मोटरों ने काम करना बंद कर दिया है और लोग पेयजल के लिए अधिक गहराई वाले बोरिंग करा रहे है। यह समस्या प्रतिवर्ष पहले के मुकाबले और बढ़ती जा रही है। लेकिन आपको बता दे कि कानपुर दक्षिण के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंद साउथ सिटी के पास जल दोहन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

Read More »

फ्रीडम डांस कंपटीशन में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

सिकंदराराऊ। मुरली कृष्णा मंगल धाम में क्विक डांस अकादमी की ओर से फ्रीडम डांस कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के डांसर्स ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला महासचिव कृष्णा यादव, नीरज वैश्य, रविकांत यादव, अमन गुप्ता एवं राज वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से फीट काटा एवं व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, वैभव वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय जय स्वीट्स, चंचल गुप्ता, धीरज वार्ष्णेय ने गणेश भगवान के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।कार्यक्रम में मुम्बई और दिल्ली से कोरियोग्राफर व डायरेक्टर चैनवीर सिंह, तरुण गुप्ता व राधे डायरेक्टर पधारे । जिन्होंने प्रतिभागियों के डांस को जज किया।विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए।

Read More »

मुफ्त राशन वितरण का महाअभियान शुरू

सिकंदराराऊ। उत्तर प्रदेश में 12 दिसंबर से राशन वितरण महाअभियान की शुरुआत हो गया है । नगर के मोहल्ला बारहसैनी स्थित राशन विक्रेता अर्चना देवी की सरकारी उचित दर की दुकान पर प्रतिनिधि पवन कुमार द्वारा रविवार को मुफ्त गेहूं ,चावल ,नमक, चना, रिफाइंड का वितरण किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक दीपक वार्ष्णेय, विक्रेता के प्रतिनिधि पवन कुमार, सभासद अभिषेक वार्ष्णेय, इमरान मलिक मौजूद रहे।राज्य सरकार इस अभियान के तहत 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को मार्च तक दोगुना मुफ्त राशन देगी। देश में अब तक का यह सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान है। योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा।

Read More »

एक मजबूत कदम लो

दूसरे को दु:खी करने वाले लोग हमेशा यह सोचते हैं कि तुमने उसे अकेला कर दिया पर ईश्वर उसे शानदार साथ उपलब्ध करवाते हैं। जो दूसरे के जीवन में हस्तक्षेप करता हैै। जो दूसरे को दुख देता है, वह भूल जाता है कि वह स्वयं अमर नहीं है। सद्विचार की पूँजी हमेशा सद्विचारों को आकर्षित करती है। यह नैतिक मूल गुण सदा शाश्वत है, आदि है सनातन है। यदि एक दुरात्मा अत्यन्त सक्षम, वेदपाठी रावण ही क्यों न हो, उसके अंत के लिए भगवान श्री राम आते हैं और हर युग में आते हैं, द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण के रूप में आकर वह स्वंय कहते हैं कि जब-जब धर्म की हानि होती है, ”मैं प्रकट होता हूँ

Read More »

सहयोग का संकल्प

कहते है कि मन में यदि कुछ कर गुजरने की ललक हो तो छोटी सी शुरुआत भी एक बड़ा परिवर्तन ला सकती है। दुर्गा भी इसी कार्य में संलग्न थी। हुआ यूँ कि दुर्गा ने अपने आसपास एक नवजात बच्चे को कई दिव्यांगताओं से ग्रस्त देखा। उसका हृदय दु:ख से भर गया। बच्चे के प्रति नियति के न्याय से उसे मन ही मन गहरा आघात लगा। ऐसी दर्दनाक स्थिति से और बच्चे सामना न करें इसके लिए उसने लोगों को जागरूक करने का संकल्प किया। उसकी एक मित्र गाइनाकोलोगीस्ट थी।

Read More »