Friday, November 29, 2024
Breaking News

परेड और खेलों संग मनाया गया 73 वां स्थापना दिवस

कानपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग कानपुर नगर के तत्वावधान में मंडल स्तर पर 73वां पीआरडी स्थापना दिवस समारोह युवा केंद्र चकरपुर नवीन फल मंडी चकरपुर के सामने मनाया गया। इस कार्यक्रम में कानपुर मंडल के जनपद कानपुर नगर कानपुर देहात इटावा कन्नौज औरैया फर्रुखाबाद की एक एक प्लाटून अर्थात 34 जवान कुल 204 जवान हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पीआरडी जवानों के खेलकूद एवं परेड ड्रिल मार्च पास्ट आदि का प्रदर्शन किया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में फर्रुखाबाद के पीआरडी जवान आनंद सिंह एवं 200 मीटर दौड़ में जनपद कन्नौज के रियाज अहमद प्रथम रहे उत्कृष्ट मार्च पास्ट करने वाले जनपद कन्नौज को प्रथम द्वितीय स्थान इटावा एवं तृतीय स्थान पर फर्रुखाबाद रहे।

Read More »

बैटरी स्क्रैप चोरी का मामला पहुंचा गोविंद नगर थाने में पुराना वर्कर गिरोह बनाकर देता था, घटना को अंजाम

कानपुर। गड़रियन पूर्वा स्थित चर्चित राधे बैट्री का लोडर गाड़ियों से माल उड़ाने के मामले की जांच गोविंद नगर थाना प्रभारी ने चौकी इंचार्ज दादा नगर को सौंपी है। दुकानदार चंद्रजीत यादव के मुताबिक पिछले 6 माह से लूट का यह क्रम जारी हैए जिसमें लाखों रुपए का माल अब तक लुट चुका है।जानकारी के मुताबिक दादा नगर फैक्ट्री इंडस्ट्रीज निवासी निवासी चंद्रजीत यादव की दुकान गड़रियन पुरवा में राधे बैटरी के नाम से है। उन्होंने गोविंद नगर थाने में बेगमगंज थाना क्षेत्र निवासी अरशद उसके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ जबरन लोडर गाड़ियों से बैट्री स्क्रैप उतरवा लेने का प्रार्थना पत्र दिया है।

Read More »

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चलाया सदस्यता अभियान

शिकोहाबाद। नगर के मैनपुरी तिराहा सराय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा एक सदस्यता अभियान प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू व संदीप तिवारी जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार रामसेवक दास के नेतृत्व में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ-साथ पार्टी का घोषणा पत्र भी बांटे गए। पार्टी का घोषणा पत्र पढ़कर लोग उत्साहित दिखे।

Read More »

रेहड़ी पर रखे थैले में मिली जीवित मासूम बच्ची, उपचार के दौरान मौत

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र श्रीपाल कॉलोनी में एक मासूम बच्ची को कोई थैले में रख कर रेहडी पर चला गया। क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां बच्ची की मौत हो गई।बच्ची को लाने वाली महिला मंजू पत्नी बंटू ने बताया कि हमारे घर के सामने एक रेहड़ी पर एक थैले में एक मासूम बच्ची को कोई छोड़कर चला गया था।

Read More »

सीडीएस विपिन रावत सहित जवानों को दी भावभीन श्रंद्वाजली

फिरोजाबाद। समाजिक संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों द्वारा भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस जनरल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी और उनके साथ सेना के 12 जवानों की शहादत पर कैडिल जलाकर भावभीन श्रंद्वाजली दी गई।भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर के जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में सुभाष चौराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के नीचे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कुन्नूर में मां भारती की सेवा में शहीद हुए भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और उनके साथ सेना के 12 जवानों की शहादत पर कैडिल जलाकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। शोक व्यक्त करने वालों में राजेश झा, हेमंत मित्तल, गौरव, विकास, हिमांशु, राहुल, देशदीपक, रोहित, धर्मेंद्र ध्रुव, अमन, आर्यन, मनोज, प्रियांशु, आदित्य, सनी, सोनू, सूरजभान, रामकुमार, जितेंद्र, अरविंद, प्रमोद, सुमित, पंकज, मोनू, सनी, विकास, आकाश, रोहित भारती, अंजलि, नेहा, मुस्कान, नरेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर युवाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

 फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा चिल्ड्रंस प्रोग्राम के द्वारा महात्मा बुध जूनियर हाईस्कूल कबीर नगर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने युवाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के साथ ही 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की घोषणा की गई थी। उसी समय से पूरे विश्व में मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मानव को जीवन जीने के अधिकार के साथ ही स्वतंत्रता, समानता, सम्मान, विकास, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शिक्षा एवं सुरक्षा जैसे अधिकार भारतीय संविधान में प्रदान किए गए है। इन सभी अधिकारों का ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति को होना चाहिए।

Read More »

कैंपस प्लेसमेंट के तहत 52 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

फिरोजाबाद। बीएस आईटीआई नगला विष्णु में सुजुकी मोटर ने कैंपस प्लेसमेंट में 52 छात्रों का चयन किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राइवेट एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक अजीत यादव ने किया। कैंपस प्लेसमेंट में 122 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सुजकी मोटर ने 52 छात्रों का चयन किया। मुख्य अतिथि के रूप में नोडल प्रधानाचार्य केडी मिश्रा मौजूद रहे। वहीं सभी चयनित अभ्यर्थियों को आईटीआई के प्रधानाचार्य अमित कुमार ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

माथुर वैश्य के राष्ट्रीय अधिवेशन कोे सफल बनाने के लिए स्कूटर रैली निकलेगी कल

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का 32 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 18 व 19 दिसंबर को बैजंती देवी एवं मोहन भैया बछर बार स्मृति नगर स्थित एफएम रॉयल एवं एफएम वाटिका में आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए एक स्कूटर रैली 12 दिसंबर को माथुर वैश्य धर्मशाला सुहाग नगर से निकाली जायेगी। यह जानकारी माथुर वैश्य मंडलीय परिषद के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को फिरोजाबाद क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।उन्होंने बताया स्कूटर रैली सुहाग नगर माथुर वैश्य धर्मशाला से प्रारम्भ होगी। जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेंगी। जहॉ रैली का जगह-जगह माथुर वैश्य पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जायेगा। स्कूटर रैली के संयोजक सुनील पैंगोरिया तथा सह संयोजक उदय गुप्ता को बनाया गया है।

Read More »

600 बोरी धान लादकर निकला ट्रक चालक नहीं पहुंचा गंतव्य

आढ़ती ने कोतवाली में दी तहरीर,खोजबीन शुरू 

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।क्षेत्र के रोहनिया ब्लॉक के अंतर्गत मसौदाबाद स्थित बालाजी ट्रेडिंग कंपनी से 600 बोरी धान लादकर पीलीभीत के लिए निकला चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।एक सप्ताह बाद भी ट्रक अपने गंतव्य स्थान पर नही पहुंचा।जानकारी होने पर आढ़ती ने ट्रक की खोजबीन शुरू की लेकिन चालक का फोन बंद रहा।जिसके बाद पीड़ित आढ़ती ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। क्षेत्र के गौसपुर उमरन निवासी महेशराज मसौदाबाद में बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त की दुकान चलाता है।बीते 28 नवंबर को उसने अमेठी जिले के बहादुरपुर जायस स्थित रूद्र सिंह के न्यू सिंह ट्रांसपोर्ट कंपनी से भाड़े पर एक ट्रक मंगाई थी।जिसमें 600 बोरी यानी 26 टन धान लोडिंग करा दी गई।धान की कीमत करीबन पांच लाख रुपए बताई जा रही है।चालक उक्त ट्रेडिंग कंपनी से धान लदा ट्रक लेकर पीलीभीत के लिए निकला था।एक सप्ताह बाद भी ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा तो आढ़ती महेश राज ने धान लादकर गए ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी।बताते है कि एक दो बार चालक से संपर्क होने के बाद उसका मोबाइल फोन बन्द हो गया,जिसके बाद उससे संपर्क नहीं हो सका।परेशान आढ़ती ने शुक्रवार को कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी तथा मतदाता जागरूकता अभियान हुआ आयोजित

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार विद्यालय प्रबंध समिति एसएमसी अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन। बता दें कि सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कॉलेज सलोन के सभागार में विश्वनाथ प्रजापति खंड शिक्षा अधिकारी सलोन के निर्देशन में प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक कार्यशाला आयोजित हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सलोन शिखा शंखवार जी थी।इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने अपने संबोधन में विकास क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों एसएमसी अध्यक्ष एवं सचिवों को विद्यालय की कायाकल्प पढ़ाई की गुणवत्ता एवं मतदाता जागरूकता अभियान के संदर्भ में दिशा निर्देश देते हुए,स्वास्थ्य और स्वच्छता बच्चों को विद्यालय में शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश दिए।विशेष अतिथि डॉ.शांति भूषण सिंह प्राचार्य सर्वोदय पीजी कॉलेज ने अपने संबोधन ग्राम प्रधानों ,एसएमसी अध्यक्षों से नन्हे मुन्ने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सहयोग की बात कही।

Read More »