Friday, November 29, 2024
Breaking News

बदहाल कानून व्यवस्था व बढ़ती हिंसा के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

कानपुर। उत्तर प्रदेश में बढ़ती हिंसा व बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष अरविंद कटियार के नेतृत्व में कचहरी में किया प्रदर्शन । प्रदर्शन में  महिलाएं भी शामिल थीं। प्रयागराज व मथुरा की घटनाओं को लेकर पार्टी नेताओं ने गंभीर आरोप लगाए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सरकार अपराध रोकने में नाकाम रही है।

Read More »

राजमार्ग पर मवेशी से टकराने से बाइक पर सवार एक बच्ची समेत तीन लोग घायल

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-उन्नाव राजमार्ग पर जमुनापुर चौराहे के निकट मवेशी से टकराकर बाइक सवार एक मासूम बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए।जिसमें गंभीर रूप से घायल बच्ची को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Read More »

अचानक कच्ची दीवार ढहने से घायल हुआ युवक

ऊँचाहार,रायबरेली। तहसील क्षेत्र के निरंजनपुर गाँव में कच्ची दीवार गिरने की चपेट में आकर युवक घायल हो गया।जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। रविवार की दोपहर गांव निवासी श्रीराम 40 वर्ष घर पर कुछ कार्य कर रहा था तभी पास में मौजूद कच्ची दीवार अचानक भरभराकर ढह गई।

Read More »

नगर में कांग्रेस कमेटी के सदस्यता प्रमुख बने इदरीश

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर में कांग्रेस कमेटी का सदस्यता प्रमुख इदरीश को चुना गया।सर्व सम्मत से इसकी पुष्टि की गई।इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी जिला कांग्रेसी महामंत्री महेश प्रसाद शर्मा,पूर्व जिला महामंत्री शिवकरन तिवारी,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र द्विवेदी, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव संत प्रसाद रैदास, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंभू शरण पाल, ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेखा विश्वकर्मा, नगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नसरी़न बानो, जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के जिला उपाध्यक्ष साजु नकवी, छात्र संगठन के नेता इरफान मेहंदी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुदामा तिवारी, महामंत्री जय सिंह, बुद्ध मणि सिंह, हरीशचंद मिश्रा के साथ बहुत सारे लोगों ने कांग्रेस द्वारा सदस्यता प्रमुख इदरीश को नामित किया गया।

Read More »

३० नवंबर को दिव्यांग बच्चों के लिए तहसील स्तरीय प्रतियोगिता होंगी आयोजित

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । आगामी 30 नवंबर 2021 को दिव्यांग बच्चों के लिए तहसील स्तरीय समकेतिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें ब्लाक स्तर के मेधावी छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कम्पोजिट विद्यालय कुबना को प्रतियोगिता सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए है।

Read More »

अपराध की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुआ फेरबदल

थानों में बरसों से तैनात सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव जरूरी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जहाँ विभागीय आदेश के अनुपालन में दो निरीक्षकों और एक उपनिरीक्षक को गैर जनपद स्थानांतरित होने के कारण कार्यमुक्त कर दिया।वहीं दस के कार्यक्षेत्र में बदलाव भी किए है।नवीनतम आदेश के अनुसार सम्बन्धित निरीक्षकों को नवीन नियुक्ति पर तत्काल रवाना होने और लौटती डाक से अनुपालन आख्या प्रेषित करने हेतु आदेशित किया गया है।
जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर ऐसे फेरबदल किए जाते हैं लेकिन वास्तविकता यह भी है कि निरीक्षक और उप निरीक्षक के तबादले से कुछ समय के लिए थानों में कार्य भी प्रभावित होता है।

Read More »

किसान आंदोलन क्या वाकई समाप्ति पर?

करीब एक साल के लंबे अंतराल के बाद किसान आंदोलन का स्वर धीमा पड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने तीन विवादास्पद कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की है और एमएसपी से जुड़े मुद्दे पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की है। हालांकि किसानों ने आंदोलन को अभी समाप्त नहीं किया है और यह जीत किसानों की अभी अधूरी ही है क्योंकि जब तक एमएसपी पर कोई कानून नहीं बन जाता है तब तक उनका संघर्ष अधूरा ही है।

Read More »

सोशल मीडिया : संबंधों का सबसे बड़ा दुश्मन

प्रकृति का नियम है, जो पैदा होता है, वह मरता है। यह तमाम संदर्भों में सच साबित होता है। थोड़ा दूर तक सोचें तो यह भी कहा जा सकता है कि मोबाइल भी कुछ ऐसा ही है। समझबूझ कर उपयोग करें तो मोबाइल बहुत काम की चीज है। पर बुद्धि को ताक पर रख कर इसका धड़ाधड़ उपयोग करें तो पतन के लिए यह काफी है। अभी कुछ दिनों पहले ह्वाटसएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम 7-8 घंटे बंद रहा तो हाहाकार मच गया। थोड़ी देर के लिए लोगों को लगा कि जैसे ऊनका सर्वस्व लुट गया है। मजा तो तब आया, जब वह फिर से चालू हुआ। उसके बाद जो मिम्स फैलने लगा, वह मजेदार था। पर कुछ हद तक सटीक भी था।

Read More »

चिंताजनक है जीका वायरस का हमला

उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला जीका वायरस और डेंगू का हॉटस्पॉट बना है। कानपुर के अलावा पिछले कुछ दिनों में कन्नौज, लखनऊ, मथुरा सहित कई जिलों में जीका वायरस के मामले सामने आ चुके हैं और अब फतेहपुर में भी जीका का केस सामने आने के बाद वहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है।
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही लगातार कमी देखी जा रही है लेकिन पिछले कुछ महीनों से देश के कई राज्यों में डेंगू के बढ़ते मामलों के साथ कुछ दिनों से जीका वायरस ने भी नई चिंता को जन्म दिया है। उत्तर भारत और खासकर उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के मामले जिस तेजी के साथ सामने आए हैं, उससे चिंता का माहौल बनना स्वाभाविक है। उत्तर प्रदेश के कानपुर, कन्नौज, लखनऊ, मथुरा सहित कई जिलों में जीका वायरस के मामले सामने आए हैं और अब फतेहपुर जिले में भी जीका वारयस का केस सामने आने के बाद वहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।

Read More »

लाखो की कीमत के नशीले पाउडर (हेरोइन) सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी पुलिस ने एक अभियुक्त को चैकिंग के दौरान लाखों की कीमत का नशीला पदार्थ हेरोईन सहित दबोच लिया। उक्त अभियुक्त के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बनकट पुल के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। तो मोटर साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति उतर गया। तभी मोटर साइकिल चालक ने तेजी से मोटर साइकिल भगा दी। तभी पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल से उतरे व्यक्ति को पकड़कर मोटर साइकिल सवार का पीछा किया गया।

Read More »