कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्याओं से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को त्वरित न्याय देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए सम्बन्धित अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे महिलाओं/बालिकाओं छोटी-बड़ी शिकायतों को गम्भीरता से लें और त्वरित कार्यवायी कर उन्हे न्याय शुलभ करायें ताकि समस्याओं से ग्रसित महिलाओं एवं बालिकाओं को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और उनका मान-सम्मान प्रत्येक दशा में कायम रहे।
उक्त विचार सर्किट हाउस में प्रदेश की राज्य महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर ने महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं/शिकायतों से रूबरू हुई। जनसुनवाई के दौरान चांदनी बानो पत्नी अकबरपुर वार्ड नम्बर 04 अम्बेडकर नगर झींझक, उक्त पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए सदस्या से बताया कि मेरे ससुराल वाले परेशान करते है। जिस पर महिला आयोग की सदस्या ने महिला थाना इन्चार्ज को निर्देश दिये कि प्रकरण का जांच कर कार्यवाही करे।
दिव्यांगजन जमा करें वांछित प्रपत्र: गिरिजा शंकर सरोज
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0) कार्ड हेतु पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर वांछित प्रमाण पत्र संलग्न कर सी0एम0ओ0 कार्यालय, कानपुर देहात में जमा किये थे, उनमें से 879 दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0 कार्ड निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ, द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्यालय को प्राप्त हुए है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि संबंधित दिव्यांगजनों अपने वांछित प्रपत्रों (जैसे- आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यू0डी0आई0डी0 आवेदन का प्रिंट आउट) सहित स्वंय उपस्थित होकर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कमरा नं0-105, विकास भवन, माती में किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कर सकते है।
उर्वरक विक्रेता कड़ाई से पालन करना करें सुनिश्चित: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उनकी आवश्यकतानुसार समय से निर्धारित दरों पर सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने निर्देश निर्गत करते हुए बताया कि उर्वरक की बिक्री दरों में लगातार परिवर्तन हो रहा है अतः आप उर्वरक की बिक्री विर्निमाता कम्पनी द्वारा उर्वरक की बोरियों पर अंकित दरों/निर्धारित दरों पर ही करें। किसी भी दशा में निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री कृषकों को नही की जायेगी।
उर्वरकों की ब्रिकी पीओएस मशीन के माध्यम से ही की जायेगी एवं क्रेता को पीओएस मशीन से निकलने वाली इनवाइस/बिल अनिवार्य रूप से दिया जायेगा। उर्वरकों का भण्डारण एवं बिक्री उर्वरक बिक्रय प्राधिकारपत्र (लाइसेंस) में अंकित गोदाम /दुकान की चैहद्दी पर ही किया जायेगा। उर्वरक बिक्री केन्द्र स्टाक/रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाये एवं उसमें प्रतिदिन ब्राण्डवार स्टाक एवं दरों का अंकन अनिवार्य रूप से किया जाये। खुदरा उर्वरक बिक्रेता किसी भी समय उपलब्ध उर्वरकों के प्रत्येक किस्म की एक बोरी से अधिक उर्वरक खुली बोरी में बिक्री हेतु न रखे। जिस स्थान पर उर्वरकों का भण्डारण/बिक्री की जाये उस स्थान पर किसी प्रकार के खाने पीने आदि सामानों की बिक्री अथवा भण्डारण न किया जाये।
खूंखार जानवर भी थे बाबा के मुरीद, मजार के पास लगता है हर साल मेला
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिले के चकिया क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में सदियों से लतीफशाह में लगने वाले मेलें का बुद्धवार को श्रद्धालुओं ने जम कर आनन्द उठाया, तथा श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना किये।बताया जाता है कि यहां पश्चिमी बिहार तथा पूर्वी उ०प्र०के हजारों श्रद्धालु आज के दिन यहां आते है। किवदंतियों के अनुसार कर्मनाशा नदी के तट पर घनघोर जंगल में सदियों पहले दो पहुंचे हुए संत रहा करते थे,जिनमें काफी अच्छे सम्बन्ध भी थे, लेकिन आध्यात्मिक मामले में दोनों लोगों की अक्सर टकराहट भी हुआ करती थी। उन्हीं संतो में एक थे बाबा लतीफशाह तथा दूसरे थे बाबा बनवारी दास। लोग बताते है कि इस घनघोर जंगल में बाबा लतीफशाह के उपदेश सुनने जंगल के शेर, तेंदुए तथा भालू जैसे खूंखार जानवर भी आया करते थे, जो बाबा के मुरीद थे। बताया गया कि बाद में तत्कालीन काशी नरेश महाराजा आदित्य नारायण सिंह ने सन् 1793 ई० में चकिया में काली मन्दिर निर्माण के समय ही यहां बाबा लतीफशाह के स्थान को भी बनवाया था। बताते हैं कि तभी से यहां मेला लगता है। इस सम्बन्ध मेंं इलिया निवासी अब्दुल जब्बार नामक एक श्रद्धालु ने पुछने पर बताया कि मैं यहां मेले की वजह से आया था, यहां हम दस वर्षो से आ रहे है, इस मेलें में बिहार के कई जिलों के लोगों के आलावा उ०प्र०के कई जिलों से लोग आते है, उन्होंने बताया कि मेलें में यहा आज कई हजार की भींड़ है, यहां सभी धर्मों के लोग श्रद्धापूर्वक आते है, यह मेला बाबा बनवारी दास के नाम से लगता है, लेकिन यह स्थान बाबा लतीफशाह के नाम से मसहूर है।
Read More »शिक्षक संघ ने प्रेरणा ऐप को बंद करने के लिए दिया धरना
इटावा, राहलु तिवारी। इटावा जनपद में आज कचहरी परिसर में शिक्षक संघ के लोगों ने विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में तमाम अध्यापक मौजूद रहे जिनकी मांगे थी प्रेरणा ऐप को जल्द से जल्द बंद किया जाए क्योंकि सरकार द्वारा जो प्रेरणा ऐप लांच किया गया है। इससे शिक्षकों को काफी दिक्कतें होगी। शिक्षक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को शिक्षा की जगह पर लगातार सरकार को सूचना देते रहेंगे तो बच्चों को शिक्षा कब दी जाएगी। इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है और शिक्षक संघ चाहते हैं कि सरकार इसको बंद करें।
Read More »दून विद्यालय ने किया पुस्तक मेला का आयोजन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय भव्य पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। पुस्तक मेले का उद्घाटन विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. प्रियदर्शी नायक, उपप्रधानाचार्य संजय शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष पूनम कौशिक एवं अभिभावकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पुस्तक मेले में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्रों, छात्राओं एवं अभिभावकों ने भ्रमण कर पुस्तकों का अवलोकन किया। विद्यालय में पुस्तक मेले के आयोजन का उद्देश्य अपने शिक्षकों, छात्रों एवं उनके अभिभावकों में अतिरिक्त ज्ञान की वृद्वि करना है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि पुस्तकें ज्ञान का भण्डार होती हैं। प्रत्येक अच्छे साहित्य से हमें कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। पुस्तकें हम सभी का मार्गदर्शन करती हैं। पुस्तक मेले में कहानी कि पुस्तकें, आर्ट एंड क्राफ्ट कि पुस्तकें, ड्राइंग की पुस्तकें, खेल से सम्बंधित पुस्तकें कहानी व् उपन्यास की पुस्तकों का भी समावेश था। पुस्तक मेले में अभिभावकों एवं बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों ने पुस्तकों का अवलोकन किया। साथ ही लाभ पाने के लिए उनका क्रय भी किया। पुस्तक मेले का सफलता पूर्वक संपन्न कराने में दून परिवार का योगदान सराहनीय रहा।
अलग-अलग जगहों से दो वांछित गिरफ्तार
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुधवार को कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण के अनुसार माह जुलाई मेें किशोरी के साथ आरोपी द्वारा दुष्कर्म किया गया थां जिसकी रिपोर्ट पीडिता के पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के के बाद अरोपी फरार चल रहा था। एसआई ने बताया कि मुखबिर की पक्की सूचना मिली कि जरैया निवासी आरोपी शेर खां पुत्र देवलाल सब्जी मंडी परिसर के गेट पर कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रह था। जिसे उन्होने अपने हमराह कयामुद्दीन के साथ पकड लिया और कोतवाली ले आए। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा है। दूसरी ओर श्री हनुमान चैकी इंचार्ज 21 जुलाई को लेजम पाईप चोरी करने के आरोप मे पुलिस ने एक आरोपी अजय को गिरफ्तार कर मय चोरी के सामान के जेल भेज दिया था। अजय का साथी अब्दुल पुत्र शमशेर निवासी कपूरा थाना चंदपब घटना के बाद पुलिस की पकड से दूर था। एसआई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होेंने अपने हमराह कांस्टेबिल सचिन राना और सचिन पाल के सहयोग से अब्दुल को गिरफ्तार रक जेल भेजा है।
Read More »रामेश्वर ने दाऊजी महाराज को 5 कुंतल मिश्री व 51 किलो मक्खन का लगाया भोग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हर साल की भाँति इस वर्ष भी श्रीदाऊजी महाराज के 108 वे मेले के शुभ अवसर पर श्रीदाऊजी महाराज के मंदिर पर 21 दिन लगातार विशाल फूल बंगला व 5 कुंतल मिश्री व 51 किलो मक्खन से लगातार 21 दिन भोग लगाया जायेगा व रोजाना मेले मे आने वाले दाऊजी महाराज के भक्तों को सुबह से रात 12 बजे तक मंदिर प्रांगण मे प्रसाद वितरण किया जायेगा।दाऊजी महाराज मेला महोत्सव पर जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने आज दाऊजी महाराज मंदिर पर अपनी सेवा देते हुए बताया कि मैं और मेरे बड़े भाई पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय श्रीदाऊजी महाराज व रेवती मईया के परम भक्त है। मैं श्री दाऊजी महाराज के भक्तों से व मेला प्रेमी भक्तो से अपील करता हूँ कि 21 दिन दाऊजी महाराज के दर्शन करें व फूल बंगला के दर्शन करें व प्रत्येक दिन मिश्री माखन का प्रसाद प्राप्त करें।
Read More »भगवान श्रीकृष्ण का कुंआ पूजन किया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बड़ी कोठी कमला बाजार स्थित मंदिर ठाकुरजी महाराज में योगीराज भगवान श्रीकृष्ण का कुंआ पूजन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरक्यूलर रोड निवासी नैना कूलवाल द्वारा किया गया। बिहारीजी मंदिर में जन्मोत्सव, नन्दोत्सव, छठी उत्सव और कूंआ पूजन तक प्रतिदिन कूलवाल परिवार एवं समाज के अनेकों परिवारों द्वारा बधाई गीत प्रसादी वितरण की श्रृंखला को भव्यता और वाद्य यंत्रों से परिपूर्ण रखा। नैना कूलवाल द्वारा कुंआ पूजन पर नगर भ्रमण यात्रा कमला बाजार, सरक्यूलर रोड, गली तबेला, रैबाड़पुरा से होती हुई मंदिर बिहारीजी पर समापन हुआ तथा कुंआ पूजन यात्रा में बड़ी संख्या में माता-बहिनों ने भाग लिया और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अनेक वस्तुओं को भेंट किया। कूलवाल परिवार द्वारा जगह-जगह प्रसादी, फल व ईश्वर के छविचित्र भेंट किये गये। इस अवसर पर रूक्मणी कूलवाल, सुषमा देवी, सुमन कूलवाल, दर्शनदेवी, बीना कूलवाल, रचना देवी, शिखा कूलवाल, ललिता देवी, मनीषा रानी, पायल कूलवाल, शोभा देवी, आंकाक्षा देवी, प्रिया देवी, मोनिका, मांगलिका, त्रिष्या, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, मुन्नी, भगवती, जयोति वर्मा, अलका वर्मा, प्रीती वर्मा, अदिति वर्मा आदि उपस्थित थीं।
Read More »हाथरस के इतिहास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस का इतिहास, कार्यक्रम मेला श्री दाऊजी महाराज रिसीवर कैंप में विश्राम सिंह यादव प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर सिकंद्राराऊ की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि जिला प्रचारक धर्मेंद्र, उद्घाटन कर्ता विभाग कार्यवाह अलीगढ़ ललित एवं विभाग प्रचारक जितेंद्र रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वैभव गोयल, वरिष्ठ उपमंडलीय अभियंता बीएसएनल एवं नितिन अग्रवाल उद्योगपति उपस्थित थे। सभी का पुष्पहार व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। आमंत्रित अतिथि अपर जिलाधिकारी हाथरस तथा संयोजक आशुकवि अनिल बौहरे, सह संयोजक विवेकशील राघव सिकंद्राराऊ, मंची वक्ता सुभाष ठेनुआ बेसवा, खेमचंद यदुवंशी मथुरा, कवियत्री समीक्षा जादौन कासगंज आदि मौजूद थे। अनेक वक्ता छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया। नैंसी जैन सिकंद्राराऊ सरस्वती विद्या मंदिर ने प्रथम, द्वितीय शिखा यादव सिकंद्राराऊ तथा इसी क्रम में 3 विद्यार्थी लेबर कॉलोनी हाथरस के स्थान प्राप्त रहे। सभी छात्रों को मंच से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सिल्लोड़ी का पूजन कर ब्रज के राजा बलदाऊ का गायन किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आशुकवि अनिल बौहरे को कार्यक्रम अध्यक्ष ने धन्यवाद किया।
Read More »