Kanpur: डॉ. दीपकुमार शुक्ल। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में स्काय एकेडमी के निदेशक डॉ एसके अग्रवाल और सीए मनमीत कौर की पुस्तक स्केनर कम कंपाइलर फॉर सीए फाऊंडेशन कोर्स का विश्वविद्यालय की कुलपति महोदय प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने पुस्तक के लेखक डॉ एसके अग्रवाल और सीए मनमीत कौर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा निश्चित ही आपके इस प्रयास से कानपुर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा आज का यह दौर इन छात्र-छात्राओं के विकास से संबंधित है और निश्चित ही यह किताब हमारे छात्र छात्रों के स्वर्णिम भविष्य में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब मैं किताब लिखती थी तो बहुत सी कठिनाइयां आती थी पर जब वही किताब पूरी होकर लोगों के सामने पहुंचती थी तो उस दिन बहुत ही संतुष्टि का एहसास होता था।
Read More »सी एस जे एम यू में नवागन्तुक छात्र-छात्राओं स्वागत में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
Kanpur: डॉ0 दीपकुमार शुक्ल। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में सत्र 2019 में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओरियंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र मोहन, निदेशक राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर, कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, डीन अकादमिक प्रोफेसर संजय स्वर्णकार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.अंशु यादव और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु राय के द्वारा किया गया। कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह उल्लास पूर्ण क्षण होता है जब हम नए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं से मिले और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी मुहैया कराएं। जिससे वे छात्र उन सब नियमों एवं कार्यप्रणाली के अनुसार अपने आगे आने वाले सुनहरे दिनों की रूपरेखा बना सके और सफलता की सीढ़ियों पर चढ़कर अपना व अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।
Read More »इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने मनाई पहली वर्षगाँठ, लखनऊ जीपीओ में हुआ कार्यक्रम
साल भर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खुले एक करोड़ खाते, उत्तर प्रदेश में 15 लाख से अधिक खाते
अब डाकघर से निकालें किसी भी बैंक का पैसा और जानें बैलेंस, बस आधार और मोबाइल होना जरुरी -डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य सम्पूर्ण भारत विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वर्ग एवं आय के लोगों को मूलभूत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है। “आपका बैंक आपके द्वार” के तहत कार्य करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एक साल में भारत में एक करोड़ से अधिक खाते खोल कर जनमानस में अपनी सुदृढ़ उपस्थिति दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश में 15 लाख से अधिक खाते खुले हैं। उक्त उद्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की प्रथम वर्षगाँठ पर लखनऊ जीपीओ में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर केक-कटिंग, पौधरोपण और कस्टमर्स के लिए क़्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
त्योहारों को सदभावपूर्वक मनाने के लिए डीएम व एसएसपी ने दिये निर्देश
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी अनन्त देव ने मर्चेंट चैम्बर हाल के सभागार में एस 10, शांति समिति के सदस्यो व सभी क्षेत्रो के सम्भ्रांत लोग के साथ शहर में शान्ति व अमन चैन स्थापित करने के लिए मोहर्रम के जुलूस के आयोजक गण तथा गणेश चतुर्थी के अंतर्गत शहर में स्थापित विभिन्न गणेश पंडालों के आयोजकगण के साथ बैठक आयोजन की। बैठक में जिलाधिकारी ने लोगो को सम्बोधन करते हुए कहा कि शहर की शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए आपसी सद्भाव के साथ त्यौहार मनाये। उन्होंने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि अफवाएं फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखे, अफवाएं फैलाने वालो की सूचना प्रशासन को दे। जिलाधिकारी ने समस्त गणेश महोत्सव आयोजकगण को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए तथा अपने अपने पंडालों में वालंटियर भी रखे। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में दोनों समुदाय के लोग आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए त्यौहार मनाए किसी प्रकार की घटना की सूचना जिला प्रशासन को दे।
Read More »रक्षा संवाददाता पाठ्यक्रम 2019 का सामुद्रिक चरण मुंबई में सम्पन्न
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा संवाददाता पाठ्यक्रम के 2019 संस्करण के समुद्री और तट रक्षक चरण मुंबई में 31 अगस्त 2019 को सम्पन्न हुआ। पाठ्यक्रम का संचालन पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई और संयोजन समुद्रीय युद्ध केंद्र, मुंबई ने किया। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य नौसेना की कार्यप्रणाली और उसके महत्व के बारे में पत्रकारों को अवगत करना और ऐसे पत्रकारों का समूह बनाना है जो सशस्त्र बलों को समझता हो।
रक्षा संवाददाता पाठ्यक्रम के नौसेना और तटरक्षक चरण की शुरूआत 26 अगस्त को हुई जिसके पहले तीन दिन प्रतिभागियों को नौसेना, तटरक्षक और समुद्री व्यवस्था के संगठन, भूमिका और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। प्रतिभागियों को समुद्रीय पोतगाह मुंबई ले जाया गया और उन्हें पोतगाह के बारे में जानकारी दी गयी।
यूएनसीसीडी कॉप-14 सम्मेलन शुरु हुआ
प्रधानमंत्री 09 सिंतबर को उच्चस्तरीय बैठक का उद्घाटन करेंगे
दिल्ली घोषणा पत्र भूमि निम्नीकरण की समस्या के लिए भविष्य की कार्य योजना तैयार करेगा : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। मरुस्थलीकरण का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के तहत 12 दिवसीय 14वां कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ (कॉप-14) आज इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में शुरु हुआ। यूएनसीसीडी के कार्यकारी सचिव श्री इब्राहिम थियाव तथा राज्यमंत्री श्री बाबुल सुप्रियो तथा अन्य गणमान्यों व्यक्तियों की उपस्थिति में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि व्यापक स्तर पर जागरूकता तथा लोगों की भागीदारी समय की आवश्यकता है। चाहे जलवायु परिवर्तन हो या मरुस्थलीकरण हो, मानव के कार्यों ने प्रकृति के संतुलन को नुकसान पहुंचाया है। अब लोगों ऐसा अनुभव करते हैं कि यदि मानव के कार्यों से कुछ नुकसान पहुंचा है तो सकारात्मक मानवीय कार्यों से उस नुकसान को कम किया जा सकता है और आने वाली पीढ़ियों को हम एक बेहतर दुनिया दे सकते हैं।
देश के जहाजरानी उद्योग को गति देने वाले जहाजरानी महाननिदेशालय के 70 साल पूरे हुए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जहाजरानी महानिदेशालय अपनी स्थापना के 70 साल पूरे होने पर कल 3 सितंबर को उत्सव मनाएगा। मुंबई में कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन जहाजरानी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्री मनसुख मंडाविया करेंगे। यह विशेष कार्यक्रम जहाजरानी महानिदेशालय की अब तक की यात्रा और 1949 में इसकी स्थापना से अबतक के इसके योगदान पर चर्चा को समर्पित होगा। इस कार्यक्रम में सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त जहाजरानी को बढ़ावा देने के लिए भावी कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी।
Read More »धान क्रय एजेन्सी 1 नवम्बर से क्रय केन्द्रों को संचालित करना करें सुनिश्चित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 हेतु मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में धान के्रय हेतु खाद्य विभाग 8, पीसीएम 4, यूपी स्टेट एग्रो 2, कर्मचारी क0 निगम 2, यूपी एस0एस 1, नेफेड 04, पीसीयू 14, भा0खा0 नि0 01 कुल 36 क्रय एजेन्सियों/क्रय केन्द्रों द्वारा प्रस्तावित धान क्रय केन्द्रों को अनुमोदित करते हुए सम्बन्धित क्रय एजेन्सी प्रभारियों को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि अपनी अपनी क्रय संस्था के अनुमोदित धान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए दिनांक 1 नवम्बर 2019 से क्रय केन्द्रों को संचालित करना सुनिश्चित करें।
Read More »मक्का क्रय एजेन्सी 15 अक्टूबर से क्रय केन्द्रों को संचालित करना करें सुनिश्चित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में मक्का क्रय हेतु पांच मक्का क्रय केन्द्रों को अनुमोदित करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने क्रय एजेन्सी को निर्देशित किया है कि अनुमोदित मम्का क्रय केन्द्रों पर मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए दिनांक 15 अक्टूबर 2019 से क्रय केन्द्रों को संचालित कराना सुनिश्चित करें।
Read More »जांच अधिकारी जांच आख्या 4 सप्ताह में करायें उपलब्ध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामस्वरूप पुत्र मंगली, उम्र लगभग 83 वर्ष निवासी ग्राम साढ़, थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर की दिनांक 24 अगस्त 2019 को प्रातः समय लगभग 07.30 बजे एलएलआर चिकित्सालय, कानपुर नगर में भर्ती के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जांच अधिकारी अपनी विस्तृत एवं स्पष्ट जांच आख्या 4 सप्ताह के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Read More »