Thursday, November 28, 2024
Breaking News

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में होगा मरीजों का चयन

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला अंधता दिवारण समिति हाथरस एवं निर्फाद नेत्र चिकित्सालय बाजना मथुरा के बैनरतले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में 22 नवंबर दिन गुरूवार तथा 17 जनवरी दिन गुरूवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आॅप्रेशन संबधित मरीजों का चयन कर उनका नामांकन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए समिति प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि कार्रक्रम में डा. ब्रजेश राठोर, जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य, शिविर का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि आंखों संबधित रोगों का उपचार स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। शिविर प्रातः 11 बजे शुरू होगा।

Read More »

रोड नहीं तो वोट नहीं लगाए बैनर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। देश को गुलामी की जंजीरों से छूटे हुए सत्तर वर्ष गुजर गये मगर सासनी के गांव नगला किशोर में किसी भी प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी ने एक नजर नहीं डाली। जिससे गांव विकास से कोसों दूर रह गया। यहां के लोगों ने विकास कराने के लिए कमर कस ली और एकजुट होकर विकास नही ंतो बोट नही ंके बैनर पूरे गांव में चिपका दिए। अब ग्रामीण सरकारों से गांव के विकास की आस लगाए बैठें है। बता दें कि गांव नगला किशोर ऊसवा से कुछ दूरी पर है। यहां के लोगों का कहना है कि गांव में जाने वाले मार्ग का सत्तर वर्ष से किसी ने जीर्णोद्धार नहीं कराया है। जिससे गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोगों ने समस्या को लिए प्रशासन से लेकर शासन तक की ड्योढी पर मस्तक फोडकर देख लिया, मगर किसी अधिकारी या कर्मचारी, अथवा जनप्रतिनिधि ने उनकी ओर देखा तक नहीं।

Read More »

सीएचसी में रूबेला टीकाकरण की दी जानकारी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रुबेला रोग जीनस रुबिवायरस के वायरस द्वारा होता है। रुबेला संक्रामक है लेकिन प्रायरू हल्का वायरल संक्रमण होता है। हालांकि रुबेला को कभी-कभी “जर्मन खसरा” भी कहते हैं, रुबेला वायरस का खसरा वायरस से कोई संबंधित नहीं है। दुनिया भर में, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों में वर्ष 2012 में लगभग 100,000 रुबेला मामले सामने आए, हालांकि संभावित रूप से वास्तविक मामले इससे कहीं अधिक हैं। 2012 में सबसे अधिक मामलों वाले देश थे टिमोर-लेस्ट, मेसिडोनिया, थाइलैंड, ताजिकिस्तान, और सीरिया।  बुधवार को यह बातें सीएचसी में रूबेला प्रशिक्षण शिविर के दौरान डा. प्रदीप शर्मा ने बताई उन्होंने बताया कि रुबेला के लक्षणों में शामिल हैं कम बुखार, मिचली और प्रमुख रूप से गुलाबी या लाल चकत्तों के निशान प्रायः चेहरे पर निकलकर  नीचे की ओर फैलते जाते हैं। उन्होंने बताया कि रुबेला विशिष्ट रूप से विकसित हो रहे भ्रूण के लिए खतरनाक होता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया खंड जटिलताएं देखें। यह वायरस वायुजनित श्वसन के छींटों द्वारा फैलता है।

Read More »

परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट बाद नहीं दिया जाएगा प्रवेश

मार्कशीट और वैध फोटो मुक्त आईडी प्रुफ के बिना नही मिलेगा का परीक्षा केन्द्राें पर प्रवेश- डीएम
डीएम ने सभी सेक्टर, जोनल और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर पूरी शुचिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के दिये निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। 18 नवम्बर को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाने वाली टीईटी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उददेश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र प्रभारियोें के साथ बैठक की। उन्होने निर्देश दियें परीक्षा के दौरान नियमावली में उल्लिखित निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जायें। उन्होने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट के पश्चात किसी को प्रवेश नही दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थी को बीएड अथवा बीटीसी परीक्षा की मार्कशीट की मूल प्रति लानी होगी।

Read More »

ग्राम नागऊ में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने ट्रांसपोर्टर्स से की चर्चा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील टूंडला के ग्राम नागऊ में प्रस्तावित यातायात नगर हेतु चर्चा किये जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक एफएसडीए कार्यालय के सभागार में संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ट्रांसपोर्टस के सुझावों को एक-एक करके सुना। उन्होंने यातायात नगर हेतु ग्राम नागऊ तहसील-टूण्डला में कुल 13.766 हैक्टेयर जमीन पर योजना के लेआउट पर ट्रान्सपोर्टर से विचार भी किया। ले-आउट में कुल जमीन का 20 प्रतिशत विक्रय क्षेत्रफल एवं 80 प्रतिशत सड़क पार्किंग व अन्य सुविधाओं हेतु छोड़ने के कारण जमीन की कीमत लगभग रू0 50000.00 प्रतिवर्गमी0 आ रही है जिसे ट्रान्सपोर्टर द्वारा अधिक बताया गया एवं सुझाव दिया गया कि पार्किंग कम कर कीमत घटाई जाये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि सभी ट्रांसपोर्टस और सेवा प्रदा संस्था सहित मौके पर जाकर विचार विमर्श करें और सुझावों को सम्मिलित करते हुए फाइनल लेआउट प्लान तैयार करके भेजे।

Read More »

डीएम ने दखिनारा में बाॅटी स्वच्छता किट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय दखिनारा जाकर बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुये स्वच्छता किट एवं स्वेटर वितरित किये। अपने बीच में जिलाधिकारी को पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुये और उन्होने जिलाधिकारी का स्वागत किया। उन्होने बच्चांे को प्रेरित किया कि वह स्वंय स्वच्छ रहंे एवं अपने परिवार में स्वच्छता के प्रति सबको प्रेरित करें। विदित हो कि दखिनारा जिलाधिकारी द्वारा गोद लिया स्कूल है तथा इसमें काफी परिवर्तन आ चुका है। स्कूल की दीवारों पर बच्चों को लुभाने वाली कार्टून आदि विभिन्न रंगों की पेंटिंग कराई गयी है तथा टायल्स का कार्य भी पूर्ण हो चुका है तथा आंतरिक विद्युत फिटिंग भी कराई जा चुकी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दियें कि विद्यालय में पौधे एवं हरी घास रोपित करायें। उन्होने बच्चांे को खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।

Read More »

मॉडर्न पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। नौरंगा क्षेत्र के ग्राम उमरी स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने गीत, नाटक, सामूहिकगान आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का खूब मनोरंजन किया। सरस्वती वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक राजीव कुमार सचान द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कॉलेज समिति के अध्यक्ष आर के सचान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में जिस तरह से अच्छी शिक्षा के लिए लोग जागरुक हुए हैं। उसे देखते हुए आने वाले समय में छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद अदा करते हुए आभार व्यक्त किया और स्कूल परिवार द्वारा छात्र- छात्राओं को दी जा रही उत्तम शिक्षा और संस्कारों की जानकारी दी देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश और हमारा भविष्य हैं। इनका उत्तम मार्गदर्शन करना हमारा नैतिक दायित्व है।

Read More »

भाजपा बूथ पदाधिकारियों का अभिनंदन व सम्मान

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण महिला मोर्चा शशिप्रभा मांझी ने घाटमपुर ग्रामीण के सेक्टर अनूपपुर एवं सेक्टर सिरसा नौरंगा मंडल की बूथ समितियों के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।
सेक्टर सयोजक बृजेश निषाद ने बताया कि लहुरीमऊ, बगरिया कासिमपुर, असवारमऊ, समूही सहबाजपुर भटपुरवा सिरसा, भटपुरवा, मैंधरी आदि एवं सेक्टर संयोजक जुगल किशोर निषाद के तत्वाधान में मऊनखत, बीबीपुर, दहिलर, हरदौली, आदि सहित पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर घाटमपुर ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष दलजीत सिंह एवं नौरंगा मंडल के अध्यक्ष अवनीश साहू सहित भाजपा पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

और कब तक प्राण हरेगी गंगा…!

लखनऊ, प्रियंका वरमा माहेश्वरी। बनारस में पिछले हफ्ते गंगा के पानी में मालवाहक जहाज चलाकर प्रधानमंत्री ने देश को यह बताने की कोशिश की कि गंगा अब पूरी तरह साफ़ हो चुकी है और उसमें इतना अधिक और निर्मल जल है कि उसके जरिये नया व्यापारिक रास्ता खुल गया। प्रधानमंत्री ने इसे न्यू इण्डिया का जीता-जागता उदाहरण बताया और उनका गंगा सफाई का संकल्प पूरा होने को है जो उन्होंने चार साल पहले लिया था। उन्होंने अपनी पूर्ववर्ती सरकारों को नाकारा बताते हुए बताया कि ’हमने गंदे पानी को गंगा में गिरने से रोका। जगह-जगह ट्रीटमेंट प्लांट लगवाये। आज अकेले 400 करोड़ की परियोजना बनारस में चल रही है।’ वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों ने इसे काशी को क्योटो बनाने के प्रधानमंत्री के वायदे से जोड़ा। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में यमुना नदी को गंगा से जोड़कर नोएडा से आगरा, प्रयागराज से वाराणसी के जलमार्ग हल्दिया से जोड़ने की कवायद करने में लगी है। मगर सवाल उठता है कि इससे पहले जो भी बयान संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों ने दिए हैं क्या वे गलत हैं या गंगा सफाई का काम समय से पूर्व कर लिया गया। या फिर यह सारा स्टंट चुनावी है और मालवाहक जहाज उधार के पानी पर तैर रहा है?
इस सबसे अलग गंगा सफाई का काम पिछले 30 वर्षों से चला आ रहा हैए लेकिन अभी तक कोई सुखद परिणाम या सफलता हासिल नहीं हुई है।

Read More »

उपमुख्यमंत्री ने भक्ति योग वेदांता संत सम्मेलन में की शिरकत

उप मुख्यमंत्री ने स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज के 26वें निर्वाण दिवस पर श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्ति योग वेदांता संत सम्मेलन में की शिरकत
साध्वी निरंजन ज्योति ने श्रीमद् भागवत कथा का व्याख्यान कर साधकों को किया मंत्र मुग्ध
उप मुख्यमंत्री द्वारा कुल 54 करोड, 45 लाख, 70 हजार की योजनाओं का किया गया लोकार्पण/शिलान्यास
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मूसानगर स्थित अखण्ड परमधाम मंदिर स्थल में श्री स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज के 26वें निर्वाण दिवस पर आयोजित धार्मिक कथा एवं भक्ति योग संत सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मलित हुए। स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर आये संतो को माल्यार्पण किया तथा उनके विचार भी सुने। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार गरीबों के हितों के लिए अनेक योजनायें लायी है जिससे हर गरीब वर्ग को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों, मजलूमों को सताने वालों के खिलाफ कडे कानून बनाये है जिससे कि कोई भी गरीब जनता को सताना व परेशान न कर सके। उन्होंने कहा कि मुझे जब भी ऐसे आयोजनों में सम्मलित होने का अवसर मिलता है तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूॅ। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इतनी बडी संख्या में आप आकर कथा का श्रवण कर रहे है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमें अपनी संस्कृति व सभ्यता से रूबरू होने का मौका मिलता है। यहां पर जो भी ज्ञानार्जन प्राप्त होता है उसे हमे अपने जीवनशैली में अपनाना चाहिए और समाज व देश हित में अपना योगदान देना चाहिए।

Read More »