Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम नागऊ में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने ट्रांसपोर्टर्स से की चर्चा

ग्राम नागऊ में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने ट्रांसपोर्टर्स से की चर्चा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील टूंडला के ग्राम नागऊ में प्रस्तावित यातायात नगर हेतु चर्चा किये जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक एफएसडीए कार्यालय के सभागार में संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ट्रांसपोर्टस के सुझावों को एक-एक करके सुना। उन्होंने यातायात नगर हेतु ग्राम नागऊ तहसील-टूण्डला में कुल 13.766 हैक्टेयर जमीन पर योजना के लेआउट पर ट्रान्सपोर्टर से विचार भी किया। ले-आउट में कुल जमीन का 20 प्रतिशत विक्रय क्षेत्रफल एवं 80 प्रतिशत सड़क पार्किंग व अन्य सुविधाओं हेतु छोड़ने के कारण जमीन की कीमत लगभग रू0 50000.00 प्रतिवर्गमी0 आ रही है जिसे ट्रान्सपोर्टर द्वारा अधिक बताया गया एवं सुझाव दिया गया कि पार्किंग कम कर कीमत घटाई जाये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि सभी ट्रांसपोर्टस और सेवा प्रदा संस्था सहित मौके पर जाकर विचार विमर्श करें और सुझावों को सम्मिलित करते हुए फाइनल लेआउट प्लान तैयार करके भेजे।
जिलाधिकारी ने बताया कि ट्रांसपोर्टर द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर बनाना भविष्य की जरूरतों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि संसाधनों के आभाव में इसका प्रस्ताव एक बार डिनोटिफाई होने की श्रेणी में जा चुका है परन्तु विधायक सदर के प्रयासों के बाद पुनः प्रस्ताव माँगा गया है। जिससे निश्चित रूप से फिरोजाबाद लाभान्वित होगा। इसलिए हमें भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसका निर्माण करना होगा। उन्होंने बताया की इसका निर्माण दो फेस में किया जाएगा। इसमें पेट्रोल पम्प, बैंक्वेट हाल, ट्रांसपोर्टर्स के लिए दुकानें, सीसीरोड एवं पार्किंग के साथ अन्य सभी सुविधाएँ होंगी। जिलाधिकारी ने लेआउट प्लान में कम से कम दो सार्वजानिक शौचालय और पुलिस चैकी के लिए भी स्थान चिन्हित किये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ जिलाधिकारी ने ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं को भी सुना और उनके शीघ्र निस्तारण कराये जाने का आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट, फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण देवेन्द्र सिंह, अधिषासी अभियन्ता कप्तान सिंह, सहायक अभियन्ता इं0 अशोक कुमार त्रिवेदी सहित ट्रांसपोर्टस सुनील यादव, आरएस0 यादव, प्रशान्त तिवारी, दीपक शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, देवेन्द्र यादव आदि ट्रांपोर्टस मौजूद रहे।