Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने दखिनारा में बाॅटी स्वच्छता किट

डीएम ने दखिनारा में बाॅटी स्वच्छता किट

बच्चों को स्वच्छता किट देती डीएम नेहा शर्मा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय दखिनारा जाकर बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुये स्वच्छता किट एवं स्वेटर वितरित किये। अपने बीच में जिलाधिकारी को पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुये और उन्होने जिलाधिकारी का स्वागत किया। उन्होने बच्चांे को प्रेरित किया कि वह स्वंय स्वच्छ रहंे एवं अपने परिवार में स्वच्छता के प्रति सबको प्रेरित करें। विदित हो कि दखिनारा जिलाधिकारी द्वारा गोद लिया स्कूल है तथा इसमें काफी परिवर्तन आ चुका है। स्कूल की दीवारों पर बच्चों को लुभाने वाली कार्टून आदि विभिन्न रंगों की पेंटिंग कराई गयी है तथा टायल्स का कार्य भी पूर्ण हो चुका है तथा आंतरिक विद्युत फिटिंग भी कराई जा चुकी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दियें कि विद्यालय में पौधे एवं हरी घास रोपित करायें। उन्होने बच्चांे को खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।