जिला स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत जिला स्वास्थ्य समिति की डीएम ने की समीक्षा, दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के तहत आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंर्तगत जिले में चिन्हित शत प्रतिशत लोगों को जरूरी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने के लिये स्वास्थ्य विभाग को कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आशा और आंगनबाडी कार्यकत्री आपसी तालमेल बनाये रखकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ दिलाने के लिये पुरजोर प्रयास करें।
शिवली के लंका मैदान में नवनिर्वाचित रामलीला अध्यक्ष चारू अवस्थी ने किया पूजन
चारू अवस्थी ने साथियों से किया सहयोग की अपील
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली में रामलीला की तैयारियां जोरों पर शिवली लंका मैदान पर किया गया पूजन। नवनिर्वाचित रामलीला अध्यक्ष मोहित अवस्थी उर्फ चारु ने लंका मैदान में पूजन कर बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद। शिवली रामलीला वर्षों से निरंतर कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न कलाकारों के माध्यम से सम्पन्न होती रही है। शिवली रामलीला अपने आप में ही अहम महत्व रखती है क्योंकि शिवली की पावन धरती पर कई महान कलाकार हुए जिसने सिर्फ शिवली का ही नहीं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे महान पुरुषों की धरती पर रामलीलाओं का मंचन अपने आप में ही एक महत्व रखती है। आपको बता दे कि परशुराम अभिनेता शिवदत्त अग्निहोत्री जिसने अपनी कला पर शिवली ही नहीं उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन कर दिखाया है। ऐसे महान अभिनेता की कमी पूरे उत्तर प्रदेश को कमी महसूस होती है जिसने अभिनय के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी एक छाप छोड़ दी है। शिवली ऐसे महान अभिनेता की पावन धरती है।
’इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ का लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री ने किया शुभारम्भ
समाज के अंतिम व्यक्ति का बैंक खाता खोलने के लिए केंद्र सरकार की पहल, डाकिया अब निभाएगा बैंक की भूमिका- गृह मंत्री राजनाथ सिंह
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। केंद्र सरकार की बहुप्रतीक्षित ’इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ सेवा का शुभारम्भ 1 सितंबर को हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहाँ इसका उद्घाटन नई दिल्ली में किया, वहीं लखनऊ में इसका शुभारम्भ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ जीपीओ में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह, लखनऊ परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव, निदेशक मुख्यालय राजीव उमराव की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर ’इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ की लख्ननऊ शाखा का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभारम्भ किया। प्रथम पांच खाताधारकों को मंच पर क्यू. आर. कार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए एक विशेष आवरण और विरूपण का भी विमोचन किया गया।
महिला उत्पीड़न प्रकरणों की सुनवाई 5 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 5 सितंबर 2018 को सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जनसुनवाई हेतु समीक्षा की जायेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीड़न संबंधी प्रार्थना पत्र सदस्यों को सौंपकर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकतीहै।
Read More »अपनी वोटर आईडी में शुद्धिकरण कराने के लिए सुनहरा अवसर: डीएम
निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न कराने के लिए अधिकारी समय से करायें कार्य पूर्ण: राकेश कुमार सिंह
प्रजातंत्र में मताधिकार जनता की सबसे बड़ी ताकत है, इसलिए मतदाता बनें और लोकतंत्र मजबूत करें-डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त जनपद वासियों से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सितंबर माह में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 1 जनवरी 2019 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिसके लिए सभी जनपदवासी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में मताधिकार जनता की सबसे बड़ी ताकत है, इसलिए मतदाता बनें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वाधान में जन्माष्टमी महामहोत्सव मनाया जाएगा
इटावा, राहुल तिवारी। जन्माष्टमी महामहोत्सव में होने वाले सभी कार्यक्रम शहर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित होगें। यहां पर भगवान का महाअभिषेक रंगारंग आतिशबाजी के बीच होगा वहीं भव्य फूल बंगला भी सजाया जाएगा। महामहोत्सव में जिले के अलावा मथुरा, वृंदावन व अन्य जिलों से श्रद्धालु शामिल होने के लिए आयेगें। शुक्रवार को इस्कॉन भक्त विनय, सोमेश व रामू प्रभू ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस्कॉन के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि तीन सितम्बर को शाम 6 बजे से साढे छह बजे तक तुलसी आरती, शाम साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक वृंदावन के भक्तों द्वारा कीर्तन, शाम साढ़े सात बजे से नौ बजे तक स्कूली बच्चों के द्वारा भगवान की लीलाओं से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होंनें बताया कि रात 9 बजे से साढ़े नौ बजे तक प्रवचन तथा साढ़े नौ बजे से रात 12 बजे तक गोपाल जी का महाभिषेक किया जाएगा। रात 12.15 बजे भगवान की महाआरती होगी और इसके बाद रंगारंग आतिशबाजी भी चलाई जाएगी। इस्कॉन भक्तों ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य फूल बंगला होगा। उन्होंनें नगरवासियों से होने वाले सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।
Read More »युवक की हरकतों से परेशान युवती का पिता पुलिस शरण में
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गांव के ही युवक की नाजायज हरकतों से परेशान युवती के पिता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम धौकलपुर निवासी एक युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव का ही युवक अंकित सचान उसकी पुत्री को मोबाइल फोन व मैसेज करके अक्सर परेशान करता रहताहै। बताया जाता है की ग्राम धौकलपुर निवासी ओमप्रकाश सचान का पुत्र अंकित सचान ने कई वर्ष पूर्व भी युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद विरोध पर मारपीट की थी। जिसका स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जांच के बाद मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को बताया की युवक अक्सर फोन करके युवती को धमकाता है व जान से मारने की धमकी देता है। लगातार मैसेज भेजकर मानसिक रूप से पुत्री का उत्पीड़न कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है। पीड़ित पक्ष आरोपी युवक द्वारा लगातार दी जा रही जान से मारने की धमकी व ऊटपटांग बातों से दहशत में है।
Read More »
शौच का बहाना बनाकर निकला छात्र लापता
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम बगरिया निवासी चंद्रभान ने स्थानीय पुलिस से पुत्र के लापता हो जाने की शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार चंद्रभान का पुत्र राजकुमार 16 वर्ष कक्षा 11 का छात्र है बीती 30 अगस्त को राजकुमार स्कूल में शौच जाने की बात कहकर स्कूल से बाहर निकला था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो स्कूल प्रबंधन ने उसकी तलाश शुरू की पता न चलने पर छात्र के घरवालों को घटना से अवगत कराया गया। घरवालों ने भी छात्र की सब जगह तलाश की पता ना चलने पर आज परिवार के लोगों ने छात्र के गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई है जिसमें बताया गया है कि राजकुमार सफेद इनर हाफ पेंट, नीली चप्पल पहने है। पुलिस लापता छात्र की तलाश कर रही है।
Read More »विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान परेशान
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम लखपेड़ा गांव स्थित विद्यासागर कुशवाहा के खेतों में लगे ट्यूबवेल से बीती 12 अगस्त की रात अज्ञात चोरों द्वारा निजी नलकूप में रखे ट्रांसफार्मर को गिराकर तेल व उसके बेशकीमती उपकरण चोरी कर लिए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा विद्युत विभाग व थाना सजेती में की गई थी। विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर अभी तक ना रख वाए जाने से खेतों में लगी धान, बैगन, मकाई जुंडी बाजरा की फसल खराब होने की आशंका उत्पन्न हो गई है। पीड़ित किसान विद्यासागर का कहना है इस संबंध में कई बार अवर अभियंता हरिश्चंद्र से ट्रांसफार्मर रखवाने की प्रार्थना की लेकिन विभाग द्वारा कोई तवज्जो ना देने से खेती में पानी की समस्या पैदा हो गई है।
Read More »पेंशन के लिए गर्जे शिक्षक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस, प्रदेश में चल रहे राज्य कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चल रहे आंदोलन में आज हाथरस के सभी राज्य कर्मचारी संघठनो के साथ शिक्षक संघ के सभी गुटों ने एक बाइक रैली निकाली और जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की, वही प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने मांग की विधायक,सांसदों की भी पेंशन बंद करने की माँग की है या उनकी भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए, अगर सरकार ने जल्दी ही उनकी माँग नही मानी गई तो वह और उग्र आंदोलन करेंगे।
Read More »