Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

प्रक्रिया 31 मार्च तक लागू रहेंगी, ओटीएस योजना का उठायें लाभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, माध्यम से संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत पूर्व में लाभ प्राप्त कर चुकें व्यक्तियों पर बकाया मार्जिन मनी ऋण, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अनुविनी ऋण (टर्म लोन) एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम के सेनेटरी मार्ट योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर चुके सभी लाभार्थियों को जानकारी दी गयी है

Read More »

पीजीआई आने वाले मरीजों को हो रही दिक्कत, कई घायल

सैफई के मुचेहरा में सड़क में गड्डा, जल भराव, तालाब पर ग्रामीणों का कब्जा
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई में मुचेहरा से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी आने वाला सड़क मार्ग में पानी भरा होने के कारण मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान दर्शन सिंह यादव ने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है। सूबे में सत्ता परिवर्तन क्या हुआ अधिकारी भी बेलगाम हो गए सरकार बनने के बाद सैफई से अधिकारियों ने पूरी तरह ध्यान हटा लिया है हालात यह है कि काफी दिनों से मुचेहरा से सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय आने वाले रास्ते में सड़क के बीचो बीच पानी भरा रहता है जिसकी वजह से रूप पर गहरा गड्डा हो गया है पास ही तालाब होने के कारण पानी सड़क पर आ जाता है

Read More »

भारत में अभी भी पकौड़े और चाय में बहुत स्कोप है साहेब

‘साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय। सार सार को गहि रहै थोथा दे उड़ाय।।’
कबीर दास जी भले ही यह कह गए हों, लेकिन आज सोशल मीडिया का जमाना है जहाँ किसी भी बात पर ट्रेन्डिंग और ट्रोलिंग का चलन है। कहने का आशय तो आप समझ ही चुके होंगे। जी हाँ, विषय है मोदी जी का वह बयान जिसमें वो ‘पकौड़े बेचने’ को रोजगार की संज्ञा दे रहे हैं। हालांकि इस पर देश भर में विभिन्न प्रतिक्रियाएँ आईं लेकिन सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बयान ने जिसमें वो इस क्रम में भीख माँगने को भी रोजगार कह रहे हैं। विपक्ष में होने के नाते उनसे अपनी विरोधी पार्टी के प्रधानमंत्री के बयानों का विरोध अपेक्षित भी है और स्वीकार्य भी किन्तु देश के भूतपूर्व वित्त मंत्री होने के नाते उनका विरोध तर्कयुक्त एवं युक्तिसंगत हो, इसकी भी अपेक्षा है। यह तो असंभव है कि वे रोजगार और भीख माँगने के अन्तर को न समझते हों लेकिन फिर भी इस प्रकार के स्तरहीन तर्कों से विरोध केवल राजनीति के गिरते स्तर को ही दर्शाता है।
सिर्फ चिदंबरम ही नहीं देश के अनेक नौजवानों ने पकौड़ों के ठेले लगाकर प्रधानमंत्री के इस बयान का विरोध किया। हार्दिक पटेल ने तो सभी हदें पार करते हुए यहां तक कहा कि इस प्रकार की सलाह तो एक चाय वाला ही दे सकता है। वैसे ‘आरक्षण की भीख’ के अधिकार के लिए लड़ने वाले एक 24 साल के नौजवान से भी शायद इससे बेहतर प्रतिक्रिया की अपेक्षा नहीं थी।

Read More »

आनंद पंडित की विशेष चैरिटी इवेंट में भावुक हुए अमिताभ बच्चन

बिग बी ने सोशल कॉज के लिए आनंद पंडित को प्रेरित किया
निर्माता और रियल एस्टेट डेवलपर आनंद पंडित ने युवक प्रतिष्ठान ट्रस्ट के माध्यम से हजारों हियरिंग एड (सुनने का यंत्र) का वितरण किया
मुंबईः जन सामना ब्यूरो। बॉलीवुड के लिजेंड अमिताभ बच्चन और प्रमुख निर्माता व रियल एस्टेट डेवलपर आनंद पंडित के बीच दोस्ती जगप्रसिद्ध है। प्रसिद्ध निर्माता है आनंद पंडित की अमिताभ बच्चन के साथ लंबे समय से चली आ रही दोस्ती है। वे बिग बी से बेहद प्रेरित हैं।
अपने 75 वें जन्मदिन पर, बिग बी जिन विभिन्न सामाजिक प्रभाव वाले पहल से जुडे है, उससे प्रेरित होते हुए आनंद पंडित ने युवक प्रतिष्ठान ट्रस्ट के सहयोग से उन लोगों को हियरिंग एड किट उपलब्ध कराने के लिए एक पहल की शुरुआत की, जिन्हें सुनने की समस्या है और जो हियरिंग एड की व्यवस्था खुद से नहीं कर सकते है। पिछले तीन महीनों में, कम से कम 1000 लोगों को ये किट प्रदान किया जाना है। युवक प्रतिष्ठान टृस्ट भाजपा सांसद किरीट सोमैया द्वारा संचालित एक धर्मार्थ ट्रस्ट है. युवक प्रतिष्ठान ट्रस्ट देशभर में लगभग 10000 से अधिक लोगों को ऐसा किट देगा। इसके तहत, पहला 1000 किट आनंद पंडित द्वारा वितरित किए जा चुके हैं। इस इवेंट के दौरान, आनंद पंडित ने अमिताभ बच्चन से आग्रह किया और उनके हाथों से कुछ किटों को वितरित किया जाए।
लाभार्थी एक भव्य समारोह में उपस्थित थे, जहां उन्होंने बॉलीवुड लिजेंड अमिताभ बच्चन से मुलाकात की। बिग बी उनसे मिल कर भावुक हो गए।
बिग बी ने कई चैरिटेबल ट्रस्टों, भारत सरकार और कई स्वास्थ्य संगठनों के साथ मिल कर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई है और कई लोगों की जिंदगी बदल दी है।

Read More »

जैसलमेर प्रधान डाकघर में शीघ्र खुलेगा आधार एनरोलमेंट सेंटर – डाक निदेशक

जैसलमेर, राजस्थानः जन सामना ब्यूरो। बेरोजगार युवाओं के लिए पहल करते हुए पोस्ट ऑफिस अब उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की सहूलियत भी प्रदान करेगा। इसी क्रम में रोजगार पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने 30 जनवरी, 2018 को जैसलमेर प्रधान डाकघरमें किया। इस अवसर पर उन्होंने बेरोजगार युवक-युवतियों का रोजगार पंजीयन करवाकर रसीदें भी सौंपी।
इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि लोगों को रोजगार पंजीकरण के लिए अब सेवायोजन या रोजगार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बेरोजगार और अध्ययनरत युवक प्रधान डाकघर में नेशनल कैरियर सर्विस (www.ncs.gov.in) ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकेंगे।पंजीकरण होने के पश्चात डाकघर द्वारा एक प्रिन्टआउट दिया जाएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी दर्ज होगी। डाक विभाग एवं श्रम व रोजगार मंत्रालय ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं,जिसके तहत डाकघर रोजगार पंजीकरण केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह पोर्टल रोजगार के इच्छुक,रोजगार प्रदाता,स्किल प्रोवाइडर्स, कैरियर काउन्सलर इत्यादि सभी के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराता है। इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद बेरोजगार युवक 52 सेक्टरों में उपलब्ध 3,000 तरह के व्यवसायों की अपडेट जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल के जरिये यह जानकारी भी मिलेगी की किस कोर्स के लिए कौन सा सैक्टर ठीक होगा तथा रोजगार के अवसर कहाँ उपलब्ध है। इसके जरिये स्किल डेवलेपमेंट तथा कैरियर विकल्प बताए जायेंगे।

Read More »

न्याय के लिए 7 वर्षों से दर-दर भटक रहा पीड़ित

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी कानपुर नगर के आदेश के बावजूद कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने से परेशान ग्राम नौरंगा निवासी वासदेव सचान ने उप जिलाधिकारी घाटमपुर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित वासुदेव सचान का कहना है कि सार्वजनिक रास्ते मे दबंग लोगों ने दीवार बन वाली है। जिसे हटाने के लिए वह 7 वर्षों से दर्जनों बार तहसील दिवसों थानादिवसो उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के दर पर सर पटकने के बावजूद आज तक उसे न्याय नहीं मिला है। जिसकी सजा उसके साथ साथ उसकी 7 वर्षों से उसके घर में कैद भैसं भी काट रही है । पीड़ित ने बताया कि वह घर में रसेनी लगाकर बाहर आता जाता है। उसके हर प्रार्थना पत्र का लिखा पढ़ी में तो निस्तारण कर दिया जाता है। लेकिन स्थिति यथावत है और वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।

Read More »

6 स्थानों पर बुधवार को सौभाग्य योजना कैंप

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए अधिशासी अभियंता जेएन कौशल ने बताया कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना ) के अंतर्गत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कानपुर नगर 31 जनवरी बुधवार को ग्राम भैरमपुर ,नगेलिनपुरवा, मुगलपुर, निबिया, मिश्रा पुरवा, रूप नगर में सौभाग्य योजना कैंप लगाकर विद्युत संयोजन निर्गत करेगा। उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता जे० एन० कौशल ने कहा कि सभी आर्थिक सामाजिक तौर पर कमजोर परिवार योजना के तहत बिल्कुल मुफ्त कनेक्शन ले सकते हैं। तथा सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए कैम्प मे पहुंचे । अन्य ग्रामीण घरों के लिए Rs 50 की 10 आसान किस्तों में मासिक विद्युत बिलों के साथ सुविधा भी उपलब्ध है।विद्युत कारपोरेशन कर्मियों के द्वारा गांव गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रार्थना पत्र पर पूर्ण कार्यवाही शिविर में ही कराई जाएगी, इच्छुक परिवार निकट के सौभाग्य शिविर में नाम पता व मोबाइल नंबर बताकर तथा आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र दिखाकर एवं व्यक्तिगत सूचना के सत्यापन के साथ ही तुरंत बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल ने बताया कि अन्य विवरण अथवा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मुफ्त हेल्पलाइन नंबर 19 12 पर संपर्क कर के जानकारी हासिल की जा सकती हैं।

Read More »

हरिप्यारी कुबेर शिक्षा शाला स्कूल का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न

महापौर के साथ जेल अधीक्षक नगर मजिस्ट्रेट आदि रहे उपस्थित
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के ककरऊ कोठी रैहना रोड स्थित हरिप्यारी कुबेर शिक्षाशाला उ0मा0 विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान संस्कृतिक प्रस्तुत के साथ लुक्का का नाटक प्रस्तुत किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद यादव, जेल अधीक्षक मौहम्मद अकरम, महापौर नूतन राठौर का जोशीला स्वागत किया गया।
शहर के ककरऊ कोठी रैहना रोड पर स्थित हरिप्यारी कुबेर शिक्षाशाला के वार्षिक उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नूतन राठौर, अतिथियों में नगर मजिस्टैªट शीतला प्रसाद यादव, जेल अधीक्षक मौहम्मद अकरम ने कहा कि विद्यायलों में संस्कार के साथ शिक्षा देने का कार्य तो सुना है। लेकिन समाज सेवा करने का कार्य पहलीबार सुनने का मिला कि संस्थान के लोगा गरीव लोगो को बच्चो के माध्यम से निशुल्क शिक्षा कपडे असहाय लोगो को किताव कोपी के साथ फीस भी देने का काम करती है। जो सराहनी कार्य है, इस से शिक्षा के नाम के साथ-साथ समाज से गरीबी को भी दूर किया जाता है। सभी बच्चो का उत्साह वर्धन किया। वही स्कूली बच्चो ने दर्जनों सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ देश भक्ती गीत के साथ अन्त में लुक्का चला ससुराल नाटक प्रस्तुती दी।

Read More »

हाईकोर्ट के पास से अधिवक्ता की बाइक चोरी

इलाहाबाद, जन सामना संवाददाता। बाइक चोरी की घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है। शहर के व्यस्ततम इलाके से मोटर साइकिलें चोरी हो रही है। आज मंगलवार की दोपहर उच्च न्यायालय के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अधिवक्ता सतीश कुमार पाण्डेय की बाइक पैशन प्रो चोरी हो गई। सतीश कुमार पाण्डेय अधिवक्ता, हाईकोर्ट में विधिक कार्य करते है। उन्होंने बताया आज सुबह रोज की तरह अपनी बाइक पैशन प्रो जिसका गाड़ी न. यूपी70 बीवाई 4287 हाईकोर्ट के पास पेट्रोल पम्प के सामने खड़ा किया और जब शाम को लौटा तो गाड़ी वहाँ पर नहीं मिली उसके बाद लगभग एक घण्टे तक पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरे द्वारा खोजबीन की लेकिन कुछ मालुम नहीं चल सका। सतीश कुमार पाण्डेय ने इस संबंध में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गये लेकिन थाने से रिपोर्ट दर्ज करने को मना कर दिया गया और पुलिस को चोर का इंतजार है इसलिए थाने से जवाब में कहा गया सुबह तक इंतजार कर लिया जाये अब समझ सकते है पुलिस को चोर का इंतजार शायद बाइक वापस करने आये उसके बाद रिपोर्ट दर्ज की जाये।

Read More »

प्रेस क्लब अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

महराजगंज, रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। हिन्दू मुस्लिम एकता किक्रेट कमेटी द्वारा आयोजित पांचवे संस्करण के टूर्नामेन्ट के तीसरे दिन का मैच प्रेस क्लब महराजगंज के संरक्षण में हुआ। वहीं विजेता टीम को प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब की पूरी टीम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व टूर्नामेन्ट का लुप्त उठाया। बबुरिहा मैदान में हो रहे टूर्नामेन्ट के तीसरे दिन कस्बे की ही दो टीमें सबा मोबाइल शाप व मलवल धर्मकांटा के बीच कांटे की टक्कर हुई। जिसमें मलवल धर्मकांटा की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 97 रनों का का लक्ष्य रखा। जिसमें सबा मोबाइल शाप के खिलाड़ियों ने मात्र 6 ओवरों में ही पूरा कर दिया वहीं टीम के अभिजीत ने बल्ले बाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करते हुए 53 रन बनाये वहीं गेंदबाजी में भी 5 विकेट झटके। जिससे अभिजीत को मैन आफ द मैच भी चुना गया। किक्रेट के समापन पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित सिंह ने विजेता टीम को ट्राफी व मैन आफ द मैच रहे अभिजीत को शील्ड देकर सम्मानित किया।

Read More »