घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी कानपुर नगर के आदेश के बावजूद कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने से परेशान ग्राम नौरंगा निवासी वासदेव सचान ने उप जिलाधिकारी घाटमपुर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित वासुदेव सचान का कहना है कि सार्वजनिक रास्ते मे दबंग लोगों ने दीवार बन वाली है। जिसे हटाने के लिए वह 7 वर्षों से दर्जनों बार तहसील दिवसों थानादिवसो उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के दर पर सर पटकने के बावजूद आज तक उसे न्याय नहीं मिला है। जिसकी सजा उसके साथ साथ उसकी 7 वर्षों से उसके घर में कैद भैसं भी काट रही है । पीड़ित ने बताया कि वह घर में रसेनी लगाकर बाहर आता जाता है। उसके हर प्रार्थना पत्र का लिखा पढ़ी में तो निस्तारण कर दिया जाता है। लेकिन स्थिति यथावत है और वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। इसके बावजूद भी उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। पिछले तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने कार्यवाही के आदेश दिए थे। लेकिन कर्मचारियों ने अभी तक उस पर कोई अमल नहीं किया है।