Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हरिप्यारी कुबेर शिक्षा शाला स्कूल का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न

हरिप्यारी कुबेर शिक्षा शाला स्कूल का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न

महापौर के साथ जेल अधीक्षक नगर मजिस्ट्रेट आदि रहे उपस्थित
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के ककरऊ कोठी रैहना रोड स्थित हरिप्यारी कुबेर शिक्षाशाला उ0मा0 विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान संस्कृतिक प्रस्तुत के साथ लुक्का का नाटक प्रस्तुत किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद यादव, जेल अधीक्षक मौहम्मद अकरम, महापौर नूतन राठौर का जोशीला स्वागत किया गया।
शहर के ककरऊ कोठी रैहना रोड पर स्थित हरिप्यारी कुबेर शिक्षाशाला के वार्षिक उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नूतन राठौर, अतिथियों में नगर मजिस्टैªट शीतला प्रसाद यादव, जेल अधीक्षक मौहम्मद अकरम ने कहा कि विद्यायलों में संस्कार के साथ शिक्षा देने का कार्य तो सुना है। लेकिन समाज सेवा करने का कार्य पहलीबार सुनने का मिला कि संस्थान के लोगा गरीव लोगो को बच्चो के माध्यम से निशुल्क शिक्षा कपडे असहाय लोगो को किताव कोपी के साथ फीस भी देने का काम करती है। जो सराहनी कार्य है, इस से शिक्षा के नाम के साथ-साथ समाज से गरीबी को भी दूर किया जाता है। सभी बच्चो का उत्साह वर्धन किया। वही स्कूली बच्चो ने दर्जनों सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ देश भक्ती गीत के साथ अन्त में लुक्का चला ससुराल नाटक प्रस्तुती दी। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका रचना यादव, बविता यादव, रश्मी शर्मा, योगेश जितेन्द्र हरेन्द्र राजेश के साथ प्रबन्धक मनोज राजताली हास्य कवि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन से पूर्व महापौर नूतन राठौर में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ जनता से स्वच्छता में सहयोग करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि न गंन्दगी करेगे, नही किसी को करने देगे। शहर का स्वच्छ बनाने में सहयोग करेंगे।