Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 6 स्थानों पर बुधवार को सौभाग्य योजना कैंप

6 स्थानों पर बुधवार को सौभाग्य योजना कैंप

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए अधिशासी अभियंता जेएन कौशल ने बताया कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना ) के अंतर्गत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कानपुर नगर 31 जनवरी बुधवार को ग्राम भैरमपुर ,नगेलिनपुरवा, मुगलपुर, निबिया, मिश्रा पुरवा, रूप नगर में सौभाग्य योजना कैंप लगाकर विद्युत संयोजन निर्गत करेगा। उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता जे० एन० कौशल ने कहा कि सभी आर्थिक सामाजिक तौर पर कमजोर परिवार योजना के तहत बिल्कुल मुफ्त कनेक्शन ले सकते हैं। तथा सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए कैम्प मे पहुंचे । अन्य ग्रामीण घरों के लिए Rs 50 की 10 आसान किस्तों में मासिक विद्युत बिलों के साथ सुविधा भी उपलब्ध है।विद्युत कारपोरेशन कर्मियों के द्वारा गांव गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रार्थना पत्र पर पूर्ण कार्यवाही शिविर में ही कराई जाएगी, इच्छुक परिवार निकट के सौभाग्य शिविर में नाम पता व मोबाइल नंबर बताकर तथा आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र दिखाकर एवं व्यक्तिगत सूचना के सत्यापन के साथ ही तुरंत बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल ने बताया कि अन्य विवरण अथवा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मुफ्त हेल्पलाइन नंबर 19 12 पर संपर्क कर के जानकारी हासिल की जा सकती हैं। उपभोक्ता सीएफएल बल्ब की जगह स्म्क् बल्ब लगाकर राष्ट्र हित में बिजली बचा कर अपना आर्थिक फायदा भी उठा सकते हैं।