Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

दि लायर्स एसोसियेशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पद व गोपनीयता की शपथ ली

कानपुरः जन सामना संवाददाता। दि लायर्स एसोसियेशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ गृहण कार्यक्रम मुख्य सतीश महाना विधान सभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति में दि लॉयर्स एसोसिएशन सभागार में सम्पन्न हुआ।
संचालन दि लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री शरद कुमार शुक्ल द्वारा एवं अध्यक्षता पं0 रवीन्द्र शर्मा द्वारा की गई। नव निर्वाचित कार्यकारिणी को यु(वीर सिंह चौहान एडवोकेट चेयरमैन एल्डर्स कमेटी द्वारा प्रमाण पत्र देते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। इससे पूर्व निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा अपनी आय व्यय का लेखा-जोखा पेश किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि हमने पूर्व में भी अधिवक्ता कल्याणकारी कार्यों में सहयोग किया है और वर्तमान कार्यकारिणी अधिवक्ता हितार्थ जो भी कार्य है उनमें हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। मैं स्वयं अधिवक्ता परिवार से हूँ।
वहीं अध्यक्ष पं0 रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि हम अधिवक्ता कल्याण और अधिवक्ता सम्मान के लिये काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता होगी बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी गजट का शीघ्र क्रियान्वयन करा, दोनों तहसीलों की पत्रावलियां वापस नगर मंगाना।

Read More »

ना हो मरीजों को कोई असुविधाः ब्रजेश पाठक

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को बाराबंकी के रफी अहमद किदवई मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे। उपमुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। उन्होंने खानपान की गुणवत्ता, साफ सफाई, दवाओं के भंडारण, चिकित्सकों की उपलब्धता का जायजा लिया। डिप्टी सीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की।
शनिवार दोपहर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बाराबंकी के जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया। मरीजों से बातचीत करते हुए अस्पताल की सेवाओं का हाल जाना। डिप्टी सीएम के निरीक्षण के दौरान ही एक बुजुर्ग महिला एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंची, उपमुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल भर्ती कराया। उन्होंने दवाओं के भंडारण, चिकित्सकों की उपलब्धता और मरीजों को दिए वाले जाने वाले खाने की गुणवत्ता परखी। भोजन ठीक न मिलने पर कैंटीन संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकारी अस्पताल की कैंटीन में खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सीएमएस को समय- समय पर कैंटीन परिसर का व्यक्तिगत निरीक्षण करने के निर्देश भी जारी किए।

Read More »

उप्र की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डालर बनाने के विषय पर दिया प्रस्तुतिकरण

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ;आईएमएफद्ध में कार्यकारी निदेशक कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने के विषय पर प्रस्तुती करण दिया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि अपनी क्षमता का पूरा लाभ उठाते हुए उत्तर प्रदेश देश के बहुआयामी विकास का सबसे महत्वपूर्ण आधार बनेगा। वर्ष 2027 तक उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश के समग्र विकास के लिए 10 सेक्टर बनाये गये हैं। हर सेक्टर के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक कार्ययोजना तय की गई है। कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सतत मॉनीटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवस्थापना सुविधाओं के विकास की गति जितनी तेज होगी, प्रदेश का विकास उतनी शीघ्रता से होगा, निवेश के लिए प्रदेश में बड़ी इंडस्ट्रीज आकर्षित होंगी, जिससे आम जनमानस को रोजगार के नवीन अवसर मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिहाज से बीते 5 वर्ष में बड़ा सुधार हुआ है। आज यहां 5 एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, 9 एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं। पहला इन लैंड वाटर-वे वाराणसी से हल्दिया तक संचालित हो रहा है। 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमिक के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की जरूरत है।

Read More »

दिव्यांग बच्चों के संग मनाया दीपावली का पर्व

कानपुर। शनिवार को बोट क्लब गंगा बैराज में छावनी परिषद, कानपुर द्वारा संचालित ‘प्रेरणा’ नाम के स्कूल/देखभाल केंद्र के दिव्यांग बच्चों एवं कानपुर शहर की उद्योग, व्यापार, शिक्षा जगत आदि की जानी-मानी हस्तियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर दीपावली पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विधान सभा अध्यक्ष उ0प्र0 सतीश महाना रहे। श्री महाना द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रशासन की काफी सराहना की गयी एवं ‘प्रेरणा’ स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा की गयी पहल का भी स्वागत किया गया एवं बिठूर क्षेत्र के लोगों की मांग पर इस तरह के आयोजन आगामी दीपावली पर्व का बिठूर गंगा तट पर मनाये जाने हेतु प्रशासन से अपेक्षा भी की गयी।
मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल डॉ राजशेखर द्वारा उनके गत भ्रमण छावनी परिषद द्वारा संचालित ‘प्रेरणा’ स्कूल देखभाल केंद्र के दिव्यांग बच्चों की गतिविधियों और सीखने को प्रेरित करने, प्रोत्साहित करने और समर्थन करने के लिए, प्रशासन ने इस दीपावली पर्व के लिए इस स्कूल में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए 2000 दीये खरीदने का आश्वासन दिया गया था, जिसके उपलक्ष्य में इन बच्चों के लिए प्रशासन द्वारा बोट क्लब गंगा बैराज पर उक्त 2000 दीये के साथ-साथ अतिरिक्त 3000 कुल 5000 दीया प्रकाश का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »

केजीएमयू के निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मरीजों की पीड़ा सुनी

लखनऊ। उप्र के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को केजीएमयू की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ओपीडी में आए मरीज व उनके परिवारीजनों से मुलाकात की। उनसे परेशानियों को पूछी। केजीएमयू अधिकारियों से व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।
सुबह करीब आठ बजे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक केजीएमयू पहुंचे। ओपीडी के बाहर पुलिस चौकी के निकट ओपीडी पंजीकरण के लिए मरीजों की कतार लगी थी।
उन्होंने मरीजों से कतार की वजह पूछी। वहां तैनात कर्मचारियों ने बताया कि काफी मरीज दूसरे जिलों से आते हैं। ऐसे में सुबह से कतार में खड़े हो जाते हैं। नौ बजे से ओपीडी का संचालन होता है। उसे पहले पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होती है। इसके बाद उन्होंने केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार को फोन किया। मरीज और उनके परिवारीजनों की परेशानियों के निस्तारण के निर्देश दिए। ओपीडी पंजीकरण की व्यवस्था में सुधार के लिए उचित कदम उठाने को कहा।
समय पर ओपीडी में बैठे डॉक्टरः उप मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर समय पर ओपीडी में बैठे। वार्ड में भर्ती मरीजों को देखे। किसी भी मरीज के इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाए। मरीजों को जेनेरिक दवाएं ही लिखें।

Read More »

व्यवस्थाएं पूरी हैं उत्साह से मनाएं छठ का महापर्वः ब्रजेश पाठक

⇒आयोजन स्थल पर मेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस भी रहेगी तैनात
⇒तैयारियों की समीक्षा करने उपमुख्यमंत्री सपत्नीक पहुंचे गोमती किनारे
लखनऊ। गोमती किनारे शनिवार को लाखों श्रद्धालु जुटेंगे। इस बार का छठ उत्सव और भी भव्य होगा। शुक्रवार को नहाए-खाए अनुष्ठान के साथ महापर्व की शुरुआत हुई। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेडिकल स्टाफ की टीम एंबुलेंस के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगी।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए विचार रखे। उनके साथ पत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के बैनर तले हर वर्ष आयोजित होने वाले छठ पूजा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पर चिकित्सकों की टीम के साथ एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभु नाथ राय व उनकी टीम की भी उपमुख्यमंत्री ने प्रशंसा की।

Read More »

जेके सीमेंट ने उत्तर प्रदेश में अपनी ग्रे सीमेंट ग्राइंडिंग की दूसरी इकाई का किया उद्घाटन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। जेके सीमेंट लिमिटेड भारत में ग्रे सीमेंट के अग्रणी निर्माताओं और दुनिया के सबसे बड़े व्हाइट सीमेंट निर्माताओं में से एक है। जेके सीमेंट ने आज एक औपचारिक समारोह के साथ उत्तर प्रदेश, कानपुर के जेके मंदिर में अपनी ग्रे सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई का उद्घाटन किया। समारोह जेके सीमेंट लिमिटेड की अध्यक्ष सुशीला देवी सिंघानिया और समस्त सिंघानिया परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। बताया गया कि यह ग्रीनफील्ड ग्राइंडिंग इकाई उत्तर प्रदेश के बाजार में जेके सीमेंट की उपस्थिति को मजबूत और उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट प्रदान करने की प्रतिबद्धता को पूरा करेगी।
हमीरपुर में नवनिर्मित इकाई की कुल उत्पादन क्षमता 2 मिलियन टन प्रति वर्ष है और इससे उत्पादन भी शुरू हो गया है। जेके सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ राघवपत सिंघानिया ने कहा, हमीरपुर संयंत्र हमारी विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों के बावजूद, हमने अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों पे विजय प्राप्त की है। इस संयंत्र के चालू होने से हमारे ग्रे सीमेंट व्यवसाय को एक नया विकास इंजन मिला है जो हमें नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार करने और हमारे पदचिह्न को मजबूत करने में मदद करेगा।

Read More »

एनटीपीसी में साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। कोविड् -19 के दौरान और इसके पश्चात आम जन मानस ने जीवन के हर क्षेत्र में इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन गतिविधियां शुरू कर दीं। जिससे लोगों को घर बैठे ही सभी सुविधाओं का लाभ मिलने लगा। चाहे वो शिक्षा हो, बैंकिंग हो, खरीदारी हो, सरकारी विभागों के कार्य हो अथवा बिल जमा करना हो।
इसके साथ ही, साइबर ठगी की घटनाओं में कई गुना वृद्धि भी हुई। इससे निपटने के लिए भारत सरकार और इसके प्रतिष्ठान पूर्व की भांति अक्टूबर माह को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाते हैं। इसी के अंतर्गत एनटीपीसी ऊंचाहार प्रबंधन ने दिनांक शुक्रवार को डी ए वी, ऊंचाहार के आडिटोरियम में एक साइबर सुरक्षा से संबंधित व्याख्यान, क्विज एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें बच्चों को मोबाइल, लैपटॉप, और सोशल मीडिया से अपने एवं अपने घर के सदस्यों को कैसे सुरक्षित रखें, इस पर विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में डी ए वी, चिन्मया विद्यालय एवं सरस्वती विद्या मंदिर के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 93 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

बिना फैक्ट चेक किए मैसेज आगे न बढ़ाएंः मोदी

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि फेक न्यूज को फॉरवर्ड करने से पहले उसके फैक्ट चेक करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि एक फेक न्यूज देश में बड़ा बवाल करा सकती है।
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि बगैर फैक्ट चेक किए किसी भी संदेश को फॉरवर्ड न करें। हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के इस दौर में फेक न्यूज से लड़ने का मंत्र दिया। चिंतन शिविर के दूसरे दिन अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने फेक न्यूज पर चिंता जाहिर की और कहा कि कोई भी छोटी सी गलती या फेक न्यूज बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है। लिहाजा कोई भी मैसेज फॉरवर्ड से पहले उसके फैक्ट चेक जरूर किए जाएं।
मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘सोशल मीडिया की शक्ति को हमें कम आंकने की जरूरत नहीं है। एक छोटी सी फेक न्यूज पूरे देश में बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है। हमें मालूम है कि आरक्षण की एक अफवाह फैल गई, फेक न्यूज चला दिया, जिससे देश को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। इसलिए लोगों को हमें शिक्षित करते रहना पड़ेगा कि कोई भी चीज आती है तो उसको फॉरवर्ड करने से पहले 10 बार सोचें, कोई भी चीज आती है तो उसे मानने से पहले वेरीफाई करें।’ मोदी ने दिया कहा कि सारे प्लेटफॉर्म पर वेरीफाई करने की व्यवस्था होती है। आपको फैक्ट चेक करने के लिए कुछ सोशल मीडिया पर चक्कर लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज की फैक्ट चेक जरूरी है। इसमें टेक्नोलॉजी की बड़ी भूमिका होती है। संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले उन्हें सत्यापित करने के लिए लोगों को तंत्र से अवगत कराया जाना चाहिए।

Read More »

मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों से वार्ता कर स्मार्ट क्लासेज के बारे में जानकारी ली

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद मऊ के पहाड़ीपुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी जनवरी माह में मऊ के पहाड़ीपुर में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करूंगा। विद्यालय के बच्चों ने अब तक क्या सीखा है, क्या नया किया है और क्या नई सोच है, इन सभी विषयों पर विशेष रूप से चर्चा करूंगा।
वार्तालाप के दौरान मुख्य सचिव ने बच्चों एवं सहायक अध्यापकों से शिक्षा के गुणवत्ता के स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त की और बच्चों से प्रश्न भी पूछे। सही उत्तर प्राप्त होने पर बच्चों का उत्सावर्धन भी किया। उन्होंने स्मार्ट क्लासेज के अनुभव के बारे में बच्चों से पूछा और बेहतर शिक्षा के लिये सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि निपुण भारत के तहत त्रैमासिक परीक्षा आयोजित होनी है, इसके लिये सभी बच्चों को पूरी मेहनत व लगन से तैयारी करनी है।

Read More »