Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांग बच्चों के संग मनाया दीपावली का पर्व

दिव्यांग बच्चों के संग मनाया दीपावली का पर्व

कानपुर। शनिवार को बोट क्लब गंगा बैराज में छावनी परिषद, कानपुर द्वारा संचालित ‘प्रेरणा’ नाम के स्कूल/देखभाल केंद्र के दिव्यांग बच्चों एवं कानपुर शहर की उद्योग, व्यापार, शिक्षा जगत आदि की जानी-मानी हस्तियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर दीपावली पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विधान सभा अध्यक्ष उ0प्र0 सतीश महाना रहे। श्री महाना द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रशासन की काफी सराहना की गयी एवं ‘प्रेरणा’ स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा की गयी पहल का भी स्वागत किया गया एवं बिठूर क्षेत्र के लोगों की मांग पर इस तरह के आयोजन आगामी दीपावली पर्व का बिठूर गंगा तट पर मनाये जाने हेतु प्रशासन से अपेक्षा भी की गयी।
मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल डॉ राजशेखर द्वारा उनके गत भ्रमण छावनी परिषद द्वारा संचालित ‘प्रेरणा’ स्कूल देखभाल केंद्र के दिव्यांग बच्चों की गतिविधियों और सीखने को प्रेरित करने, प्रोत्साहित करने और समर्थन करने के लिए, प्रशासन ने इस दीपावली पर्व के लिए इस स्कूल में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए 2000 दीये खरीदने का आश्वासन दिया गया था, जिसके उपलक्ष्य में इन बच्चों के लिए प्रशासन द्वारा बोट क्लब गंगा बैराज पर उक्त 2000 दीये के साथ-साथ अतिरिक्त 3000 कुल 5000 दीया प्रकाश का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रेरणा दिव्यांग स्कूल के 36 बच्चों, 22 अभिभावकों एवं 15 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात गंगा बैराज पर ‘लाइट शो’ एवं ‘गंगा आरती’ का आयोजन किया गया। गंगा आरती पं0 श्री कालीचरण निवासी बिठूर द्वारा करवायी गई।
मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल डॉ राजशेखर ने छावनी बोर्ड के सीईओ, स्कूल के प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों और डॉक्टरों को इन दिव्यांग बच्चों के जीवन में ‘मुस्कान और खुशी’ लाने के लिए उनके विशेष प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
इस मौके पर अनिता महाना व प्रीती राज शेखर द्वारा बच्चों को उपहार वितरित किये गये।
इस अवसर पर सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक नीलिमा कटियार व अभिजीत सिंह सांगा, पुलिस आयुक्त बी0पी0 जोगदंड, अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर, जिलाधिकारी विशाख जी0 सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।