Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दि लायर्स एसोसियेशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पद व गोपनीयता की शपथ ली

दि लायर्स एसोसियेशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पद व गोपनीयता की शपथ ली

कानपुरः जन सामना संवाददाता। दि लायर्स एसोसियेशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ गृहण कार्यक्रम मुख्य सतीश महाना विधान सभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति में दि लॉयर्स एसोसिएशन सभागार में सम्पन्न हुआ।
संचालन दि लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री शरद कुमार शुक्ल द्वारा एवं अध्यक्षता पं0 रवीन्द्र शर्मा द्वारा की गई। नव निर्वाचित कार्यकारिणी को यु(वीर सिंह चौहान एडवोकेट चेयरमैन एल्डर्स कमेटी द्वारा प्रमाण पत्र देते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। इससे पूर्व निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा अपनी आय व्यय का लेखा-जोखा पेश किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि हमने पूर्व में भी अधिवक्ता कल्याणकारी कार्यों में सहयोग किया है और वर्तमान कार्यकारिणी अधिवक्ता हितार्थ जो भी कार्य है उनमें हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। मैं स्वयं अधिवक्ता परिवार से हूँ।
वहीं अध्यक्ष पं0 रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि हम अधिवक्ता कल्याण और अधिवक्ता सम्मान के लिये काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता होगी बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी गजट का शीघ्र क्रियान्वयन करा, दोनों तहसीलों की पत्रावलियां वापस नगर मंगाना।वहीं महामंत्री शरद कुमार शुक्ल ने कहा कि हम अधिवक्ताओं के सम्मान को बढ़ाने के लिये हर स्तर पर कार्य करेंगे। कार्यकारिणी में सर्वेन्द्र कुमार यादव एड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृज नारायण निषाद कनिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार अवस्थी एड. कोषाध्यक्ष रवीन्द्र भूषण सिंह एड. प्रशासन, सचिन कुमार अवस्थी एड. पुस्तकालय, मधुर साहू एड. प्रकाशन, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यगण पंकज गुप्ता एड. दुर्गेश कुमार शुक्ला एड.पुरुषोत्तम कुमार शुक्ला एड. ओम प्रकाश यादव एड., कृपा शंकर निषाद एड, कृष्ण कुमार यादव एड. एवं कनष्ठि कार्यकारिणी सदस्यगण अभिषेक मिश्रा एड., वन्दना सिंह सोलंकी एड., अमित कुमार सिंह एड., गणेश शंकर दीक्षित एड., अनुराग सिंह यादव एड. व अविनाश कुशवाहा एड. ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।
कार्यकारिणी द्वारा आम सभा में संस्था की गरिमा व अधिवक्ता हितों के प्रति सकरात्मक कार्य किये जाने का भरोसा दिलाया।
प्रमुख रूप से दुर्गा प्रसाद मिश्रा, अजीत शुक्ला, दिनेश कुमार शुक्ला, श्याम जी श्रीवास्तव, रामेन्द्र कटियार, योगेन्द्र अवस्थी, राकेश तिवारी, मोहित शुक्ला शशिकान्त पाण्डेय, अरविन्द दीक्षित, उपेन्द्र पाल भदौरिया सहित अन्य सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।