Thursday, November 28, 2024
Breaking News

उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ में होगा आयोजित

फिरोजाबाद। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल का त्रिवार्षिक चुनाव सितम्बर 2021 में वृंदावन में सम्पन्न हुआ था। जिसका शपथ ग्रहण समारोह 13 अप्रैल को अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर चौक लखनऊ में आयोजित किया जायेगा।महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने होटल शिवम आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि उ.प्र. व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह 13 अप्रैल को अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर चौक लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा की आने की सहमति मिल गई है।

Read More »

पथवारी माता मंदिर पर हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति

सिकंदराराऊ। नवरात्र का समापन रविवार को नवमी पूजन से किया गया। जहां घर -घर में कन्याओं का पूजन किया गया। वहीं कन्याओं को उपहार भेंट किए गए। वहीं मां के मंदिरों में भक्तों की लाइनें लगी रही। नवरात्र में अष्टमी और नवमी का पूजन कन्या पूजन से पूर्ण होता है। रविवार को घर-घर में पूजन किया गया। जहां हलवा, पूड़ी का भोग लगाया गया। वहीं देवी मंदिरों में मां के पूजन को दिन निकलते ही भक्तों की लाइनें लग गयी। मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। सभी भक्तों ने मां का पूजन सुपारी, पान, नारियल, चुनरी, श्रृंगार से किया। दिन भर मंदिर में भक्तों की लाइनें लगी रही। भक्तों की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात रहा। नवरात्रों के अंतिम दिन अखंड सौभाग्य की रक्षक जीवनदायिनी मां गौरा की घर घर में पूजा अर्चना की गई ।

Read More »

एंटी रोमियो के अभियान से मनचलों में मचा हड़कंप

सिकंदराराऊ। एसपी के आदेश पर नगर में एंटी रोमियो टीम ने मनचलों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने कई जगह मनचलों से पूछताछ करते हुए बेवजह बाजारों में घूमने के लिए फटकार लगाई। एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाए गए अभियान से मनचलों में हड़कंप मचा रहा। उप्र में दोबारा से भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो टीम को दोबारा से सक्रिय होने के आदेश दिए हैं। सोमवार को एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर एंटी रोमियो टीम ने नगर के राठी चौराहा , रंगरेज तिराहा ,चूड़ी मार्केट, हुरमतगंज ,आर्य कन्या इंटर कालेज, वस स्टेण्ड, पुराना डाकघर चौराहे पर छात्राओं पर फब्तिया कसने वालों पर शिकंजा कसा । एंटी रोमियों टीम को देखकर आवाज कशी एवं मनचले़ रफूचक्कर हो गए । वहीं स्कूल-कालेजों के बाहर चेकिंग अभियान चलाया।

Read More »

गेहूं क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए एसडीएम ने दिए केंद्र प्रभारियों को निर्देश

सिकंदराराऊ। उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा एवं नायब तहसीलदार अजय संतोषी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में गेहूं क्रय केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने उपस्थित केंद्र प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सफाई व्यवस्था सुदृढ रखी जाए। जैसे कि ईको मशीन, कांटा, डिजिटल ,डस्टर, बारदाना सेड या त्रिपाल उपलब्ध रहना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों को बैठने एवं पीने हेतु पानी की उपलब्धता अनिवार्य है।

Read More »

खाद्य सामिग्री के मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन

योगी जी का बुलडोजर महंगाई हटाने का काम क्यों नहीं कर रहा-चन्द्रगुप्त

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा खाद्य सामिग्री के मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में कांग्रेसी अपने हाथों में नींबू व अन्य सब्जियां, सरसों का तेल, रिफाइंड, दालें और डीजल पेट्रोल की शीशियां लेकर बैंक इंडियन ओवरसीज पहुंचे। जहां उन्होंने जमा अकाउंट पर अनुरोध किया कि यह सामान हमारा जमा कर लिया जावे। क्योंकि यह इतना महंगा हो गया है कि हमारा सामान लॉकर में रख लें अथवा जमा करके हमें बढ़ा कर दे दें। आम आदमी की पकड़ से यह चीजें दूर हो गई हैं।

Read More »

रिलायंस बीपी का देश का पहला सीएनजी पंप

सिकन्द्राराऊ में सीएनजी पंप का भव्य शुभारंभ 13 को, अपील
ग्राहकों को अब जनपद में ही मिलेगी सीएनजी गैस, नहीं जाना पड़ेगा बाहर
सिकन्द्राराऊ,हाथरस। सीएनजी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं संचालकों को अब अपने जनपद से बाहर सीएनजी गैस के लिए नहीं भागना पड़ेगा और सीएनजी गैस के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई हैं और ग्राहकों को 13 अप्रैल से अनवरत सीएनजी गैस की सेवा जनपद में ही मिलना शुरू हो जाएगी और रिलायंस बीपी का देश का पहला सीएनजी पंप जनपद हाथरस के अंदर सिकन्द्राराऊ में शुरू होने जा रहा है।

Read More »

विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा पुन,कराने की मांग

हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में आज आयोजित की गई विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा को पुनः कराए जाने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा को पुनः कराए जाने की मांग को लेकर गांव नगला अहीर निवासी चंद्रभान सिंह पुत्र चिरंजीलाल एवं अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कल 10 अप्रैल को विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्र बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में था तथा परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी और प्रथम पाली में बालिकाओं और द्वितीय पाली में बालकों की परीक्षा थी।

Read More »

25 हजार का इनानिया पकड़ा

हाथरस। हाथरस जंक्शन पुलिस एवं एस .ओ .जी . टीम की संयुक्त कार्यवाही में 33 वर्षों से पैरोल से फरार चल रहे 25000 के इनामी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी रघुनंदन उर्फ रघुनी पुत्र यादराम सिंह निवासी ग्राम रतनगढ़ी थाना हाथरस जंक्शन , हाथरस दुष्कर्म के मुकदमें में सजायफ्ता है । जो पेरोल पर कोर्ट से आया था , जिसने पेरोल समाप्त होने के बाद जेल नही गया , और अपनी चल – अचल सम्पत्ति बेचकर दिल्ली में चला गया और नाम बदलकर कर दिल्ली में रहकर कपड़े का व्यापार करने लगा।1986 में थाना हाथरस जंक्शन का मामला पुलिस के अनुसार करीब 36 वर्ष पूर्व सन 1986 में थाना हाथरस जंक्शन पर थानाक्षेत्र के ग्राम रतनगढी निवासी एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी कि उसके ही गांव का निवासी एक व्यक्ति अभियुक्त रघुनंदन उर्फ रघुनी पुत्र यादराम सिंह निवासी ग्राम रतनगढ़ी , थाना हाथरस जंक्शन द्वारा उसकी पोती को बहला – फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म की घटना कारित की गयी है , जिसके सम्बन्ध में परिजनो की प्राप्त तहरीर पर थाना हाथऱस जंक्शन पर अभियुक्त रघुनंदन उर्फ रघुनी पुत्र यादराम सिंह निवासी ग्राम रतनगढ़ी , थाना हाथरस जंक्शन पंजीकृत किया गया था ।

Read More »

रसिया दंगल का आयोजन

सादाबाद। नगर की जवाहर बाजार चौक स्थित मैं चैत्र मास नव दुर्गा की रामनवमी के शुभ अवसर पर रशियों का विराट दंगल का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि प्रदेश के कारागार होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के पुत्र चंद्र मोहन प्रजापति फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने कहा ब्रज क्षेत्र की यह नगरी में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से आम आदमी में धार्मिक आस्था की जागृति होती है तथा इससे मानसिक ऊर्जा के स्रोत मिलता है मध्य रात्रि से प्रातः काल तक रचनाओं का विराट दंगल के आयोजन से श्रोता गणों ने लुफ्त उठाते हुए आनंदित हुए उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील गौतम अध्यक्ष रामलीला समिति ब्लाक प्रमुख, रामेश्वर उपाध्याय, प्रभात पचौरी, तपन जोहर जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ ,अंकुर गॉड किशोर पचौरी रामू शर्मा आदि हजारों की संख्या में उक्त कार्यक्रम में लोग मौजूद रहे

Read More »

गुमनाम शहीदों से जुड़े अनसुने स्थलों को चिन्हित कर प्रेरणा स्थल स्मारक के रूप में विकसित करें: मुख्य सचिव

उन्होंने कहा कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ एक विभाग या सरकार का कार्यक्रम नहीं है, यह जन जन का कार्यक्रम है। जन सहभागिता और जन जनजागरण को बढ़ाने के लिए गृह, चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, ग्राम विकास, नगर विकास, समाज कल्याण, पर्यावरण, युवा कल्याण खेल, महिला विकास, एमएसएमई, भाषा आदि विभाग स्वयं अपने स्तर से क्या अनूठा कार्यक्रम कर सकते हैं इसका प्लान तैयार करें। सभी विभाग 15 अगस्त, 2022 तक की कार्ययोजना का कैलेंडर तैयार करें। उस कैलेंडर के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से लोक कल्याण के कार्यों के साथ आज़ादी के महापुरुषों के प्रेरणा स्थलों व महत्वपूर्ण दिवसों को जोड़ें।

Read More »