एंड पिक्चर्स 27 फरवरी को रात 8 बजे फिल्म ‘थलाइवी’ के प्रीमियर के साथ आपको एक ऐसे शख्स की कहानी से प्रेरित करने जा रहा है, जिन्होंने अपने लोगों के लिए संघर्ष किया और भारत के इतिहास की सबसे प्रभावशाली राजनेताओं में से एक बनकर उभरीं। इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव बताते हुए कंगना ने इस किरदार को निभाने की प्रेरणा और हावभाव अपनाने के बारे में चर्चा की।
फिल्म के बारे में वे कहती हैं, “मेरे लिए थलाइवी निश्चित तौर पर जिंदगी बदल देने वाला अनुभव था, क्योंकि इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ था। जया अम्मा जैसा दमदार और प्रेरणादायक किरदार निभाना मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। वे एक प्रभावशाली राजनेता थीं, जो जीवन पर्यन्त अपने लोगों के लिए लड़ती रहीं। उनके जैसी फिज़ीक और हाव-भाव अपनाने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी। इस कहानी में जया अम्मा का किरदार, उनकी किशोरावस्था से उनकी उम्र के 40वें दशक के शुरुआती दौर तक का है। इस बदलाव को अपनाना अपने आप में बेहद चुनौतीपूर्ण था। हालाँकि, फिल्म के डायरेक्टर विजय सर ने मुझमें विश्वास जगाया और मैं थलाइवी का हिस्सा बनीं। मुझे खुशी है कि मैंने यह फैसला किया।”
जयललिता के किरदार को लेकर कंगना कहती हैं, “जब भी मैं कोई प्रोजेक्ट करती हूँ, तो मैं यह सुनिश्चित करती हूँ कि मैं उसके साथ पूरा न्याय करूँ। मैंने उनके किरदार, तौर-तरीके और व्यक्तित्व से जुड़ी हर बारीकी पर गौर किया और इसे अपनी परफॉर्मेंस में शामिल किया। जया अम्मा की कई खूबियों में से एक खूबी यह भी थी कि वे एक प्रशिक्षित पेशेवर डांसर भी थीं। उनकी इस खूबी को अपनी परफॉर्मेंस में शामिल करना बहुत बड़ा चैलेंज था। इस सफर के हर पहलु ने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। यह कुछ ऐसा था, जिसके बारे में जानने का मौका मुझे इससे पहले कभी नहीं मिला था।”
Read More »