Saturday, November 30, 2024
Breaking News

हाथरस काण्ड की CBI जांच की मांग को लेकर सिराथू तहसील में हल्ला बोल

कौशाम्बी, जन सामना। हाथरस रेप काण्ड की सी बी आई जांच की मांग को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने सिराथू तहसील में नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी सिराथू का घेराव कर, उन्हें महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित एक 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी की अगुवाई में कई कार्यकर्ताओं ने बेटी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं, और बलात्कारियों को फांसी दो के जोरदार नारे लगाए। महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिराथू को सौंपते हुए मांग किया कि पूरे मामले की सी बी आई जांच कराई जाए, पूरे मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर बलात्कारियों को फांसी दी जाए। हाथरस जिलाधिकारी को बर्खास्त किया जाए, प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों को जातीय संरक्षण कत्तई न दिया जाए, पीड़ित परिवार को रो 50 लाख की आर्थिक सहायता की जाय एवं प्रदेश सरकार द्वारा बलात्कार के दोषियों को फांसी दिए जाने का कानून बनाया जाए।

Read More »

महात्मा गांधी व शास्त्री का जीवन अनुकरणीय- धर्मेंद्र कठेरिया

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला आशा नगर स्थित भाजपा कार्यालय में जुझारू भाजपा नेता धर्मेंद्र कठेरिया की मौजूदगी में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विचार गोष्ठी हुई। इस मौके पर भाजपा नेता धर्मेंद्र कठेरिया ने कहा कि दोनों महापुरुषों का जीवन अनुकरणीय है। बापू ने स्वतंत्रता आंदोलन व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने खाद्यान्न समस्या का समाधान करने के लिए 1 दिन उपवास के संकल्प को जन संकल्प के रूप में स्थापित किया था। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों के हित में बहुत से विकास कार्य कर रही है। महात्मा गांधी ने स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग पर सदैव बल दिया था। इसलिए हम सबको स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ धीरज उर्फ हेमू आवेदपाल, लोकनाथ, प्रेम शिव सिंह, भोला, अमित, पवन कुशवाहा, हिमांशु कश्यप, गौरव, अपूर्व, शिवम साहू, प्रेमप्रकाश, शिवेंद्र, विवेक, दिवाकर शुक्ला, अन्नू सिंह, संजय, राघवेंद्र, ओमप्रकाश, आयुष, तिलक, अमर सिंह, छेदा सिंह, महेंद्र, राजू, उमाकांत, विकास यादव, शिव नारायण यादव, ओमकार यादव, विनय, बबलू कुरेशी, जीशान कुरेशी, इमरान कुरेशी, आसिफ आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

डीएम ने ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने माती मुख्यालय कलेक्ट्रेट के समीप स्थित इवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। साथ ही सीयू, बीयू और वीवीपैट मशीन के फस्ट लेवल चेकिंग के कार्य का और वेयर हाउस का औचक किया निरीक्षण । डीएम ने इवीएम, वीवीपैट गोदाम का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही खराब ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संबंध में चुनाव आयोग को जानकारी दिए जाने के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि गोदाम के अन्दर साफ सफाई रहे तथा मशीनों का रख रखाव व सही प्रकार से किया जाये तथा गोदान के अन्दर कार्य नहीं होने पर बाहर से बिजली काट दी जाए। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। वहीं नये निर्माणाधीन वीवीपैट वेयर हाउस कार्यालय को शीघ्र कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया है कि वीवीपैट वेयर हाउस कार्यालय को हैण्डओवर कर दे। जिससे कि निर्वाचन का कार्य सही प्रकार से किया जा सके। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, पीडी दिनेश यादव सहित निर्वाचन कार्यालय से रामसेवक वर्मा आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

ऑपरेशन कायाकल्प से बदलेगी स्कूलों की सूरत, जोत का विद्यालय होगा जनपद का मॉडल

 रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना। जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी जोगेन्दर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चल रहे, ऑपरेशन कायाकल्प योजना ने ग्रामीण क्षेत्रो के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो की दशा ही सुधार दी है । जोत स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता पांडेय पत्नी सुधीर पांडेय को जब विद्यालय का ऑपरेशन कायाकल्प कराते देखा, तो जब यह विद्यालय रंगाई पुताई के बाद तैयार होगा। जनपद में पहला यह अद्वितीय मॉडल विद्यालय बनेगा । वैसे सरकार की इस कायाकल्प योजना ने ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालयों की दशा बदल दी है ।ऑपरेशन कायाकल्प की जमीनी हकीकत में वैसे तो कही कही जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी की उत्तम सोच की कसौटी पर विद्यालय खरे शायद न पाए जाए, लेकिन रसूलाबाद विकाश खण्ड के ग्राम जोत में प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में हो रहे, ऑपरेशन काया कल्प की जितनी तारीफ की जाए वह कम ही होगी ।विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यो की निगरानी कर रहे ग्राम प्रधान रमा पांडेय पत्नी सुंदर लाल पांडेय सदस्य जिला पंचायत के शिक्षक पुत्र सुधीर पांडेय ने पत्रकारो की टीम को हो रहे कायाकल्प कार्यो को दिखाया तो लगा यह जनपद का आदर्श विद्यालय होंगा । विद्यालय के हर कमरे में टाइल्स पुट्ठी, ट्री गार्ड ग्रीन, फूलों व छायादार पेड़, ग्रीन ब्लेक बोर्ड, वाटर कूलर, शौचालय एंव आवागमन के लिए कलर्ड इंटरलॉकिंग मार्ग बनाया जा रहा है, जो वाकई में काबिले तारीफ| शिक्षक सुधीर पांडेय का कहना कि विद्यालयो की रंगाई पुताई होने के बाद यह लगेगा, कि यह जनपद का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय होगा, और हमारा प्रयास होगा कि जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी से ही वृक्षारोपण कराकर उन्हें यह विद्यालय दिखाकर उनकी सराहनीय सोच ऑपरेशन कायाकल्प को नमन किया जाए। मुख्य विकाश अधिकारी का ग्रामीण शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन लाने का वीणा सक्रियता के साथ उठाया गया है, काबिले तारीफ है ।
ग्राम प्रधान की मेहनत ने विद्यालय को बनाया हरा भरा
जोत ग्राम की प्रधान रमा पांडेय प्रधानाध्यापिका के पद से सेवा निवृत्त होने के बाद ग्राम की प्रधान बनी है, बच्चों की उत्तमशिक्षा व विद्यालय को हरा भरा बनाने में कोई कसर नही छोड़ रही है जिसके लिए उन्होंने फूलदार वृक्षो में बेला चमेली गुलाव सहित अन्य मनमोहक पौधों के अलावा फलदार अमरूद,, जामुन आम, आंवला बेलुया के भी पेड़ लगवाए है। विद्यालय को हरे भरे वृक्षो से बहुत ही सुंदर वमनमोहक रूप दिया गया है जिससे निश्चित ही नगर व कस्बो में बच्चों की शिक्षा के लिए भागने वाले अभिभावकों का भी ऐसे विद्यालयों में अपने बच्चों का प्रवेश दिलाने में दिलचस्पी बढ़ेगी । ग्राम प्रधान रमा पाण्डेय ने पोषण वाटिका भी तैयार कराई है जहां सब्जियां भी उगाकर उसी सब्जी से भोजन कराने की व्यवस्थाएं की गई है ।आज इस विद्यालय को देखकर बहुत ही अच्छा लगा । इस मौके स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता पांडेय, प्रधानाचार्य सुधीर पांडेय, अशोक कुमार, आशीष कुमार, नाजनीन बानो, श्रद्धा जायसवाल, श्याम मिश्रा, अरुण कुमार मिश्रा, गोलू बेरिया ,रोहित तिवारी आदि मौजूद रहे ।

Read More »

उपजिलाधिकारी ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। व्यापारियों के संघ एसडीएम ने कोतवाली परिसर में बैठक  । वही व्यपारियो ने पुलिस कर्मियों पर परेशान कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। बस स्टॉप पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चेकिंग लगाने का विरोध किया गया, साथ ही वही व्यापारियों की समस्याओ को सुन समस्या निदान किये जाने का आश्वासन दिया । उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों को मास्क पहनकर दुकान में बैठकर व्यापार करने की नसीहत दी । वही साथ ही दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की । कोतवाली परिसर में व्यापारियों की बैठक आहूत कर व्यापारियों की समस्याएं सुन उनको तत्काल निदान करने का आश्वासन दिया गया। व्यापारी रविन्द्र कुमार ने पुलिस कर्मियों पर बेवजह उत्पीड़न कर परेशान करने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की। शिवली बस स्टॉप पर वाहन चेकिंग के नाम पर व्यापारियों व ग्राहकों को पुलिस कर्मियों के द्वारा परेशान कर उत्पीड़न का आरोप लगाया । व्यापारियों की दुकानों के सामने वाहन चेकिंग लगाकर पुलिस द्वारा ग्राहकों को परेशान किया जाता है, आस पास गांव से आने वाले ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन का भय व्याप्त है, शिवली बाजार आने से ग्राहक कतरा रहे है, जिससे व्यपारियो का व्यापार चौपट हो रहा है। वाहन चेकिंग को कस्बा के बाहर लगाने की बात कही जिससे किसी भी व्यापारी को परेशानी न हो । वही उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने बताया व्यापारियों को किसी भी तरह परेशान नही किया जाएगा, परन्तु व्यापारी सरकारी गाइडलाइन का पालन कर ही दुकान खोले । वही व्यपारियो को मास्क पहनकर ही सामान बिक्री करने की बात कही । साथ ही व्यापारियों से दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही । नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ल ने बताया कि व्यापारियो की समस्याओ को तत्काल समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया । साथ ही प्रमुख मार्ग में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही । साथ ही व्यापारियों से किसी भी तरह की समस्या के लिए नगर पंचायत कार्यलय आकर समस्या अवगत करवाने की बात कही । व्यापारियों की समस्याओं के लिए उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराकर समाधान कराया जाएगा वही व्यपारियो पर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नही किया जाएगा । बैठक में प्रमुख रूप से कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर, मोहित अवस्थी, मोनू सिंह चन्देल, अंकित मिश्रा, रिशु प्रजापति, रजनीश वैश्य, सोनू यादव, जय शंकर मिश्रा, रामु तिवारी, अम्न पाठक, उमेश यादव, नीरज कश्य, पीलू कश्यप, अशोक, पुत्तन गुप्ता, आशीष ओमर, पिंटू,रामाकांत अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे ।

Read More »

हाथरस की बेटी को न्याय के लिए बाल्मीकि समाज ने निकाला कैंडल मार्च

कानपुर, जन सामना। रविदासपुराम गुजैनी में बाल्मीकि समाज के नेता शिवकुमार बाल्मीकि के नेतृत्व में हाथरस की बेटी एवम उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए बाल्मीकि समाज की सैकड़ो महिलाओं एवं क्षेत्रवासी ने कैंडिल मार्च किया लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर नगर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए, पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई ।बाल्मीकि समाज के नेता शिवकुमार बाल्मीकि नेआरोपियों को फांसी देने की मांग की। साथ ही यूपी सरकार को चेताया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में देरी की तो समाज के लोग सड़कों पर उतरेंगे। सपा नेता अमित सिंह ने कहा कि वाल्मीकि समाज इस घटना से गुस्से में है, और पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की मांग यूपी सरकार से करते है। जल्द न्याय न मिला तो बाल्मीकि समाज पूरे देश में एकजुट होकर आंदोलन करेगा। जिसमे मुख्यरूप से विनय गुप्ता पूर्व अध्यक्ष लोहिया वाहिनी युवा नेता राजकुमार सागर, डॉ अभिषेक, संदीप चौहान, राजन चौहान, संजय चौहान, सुशीला, कमला, माया,सावित्री, केश कली, मधु, मुन्नी, रोहित, आशीष, सत्रुहन सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी थे।

Read More »

हाथरस की बेटी को न्याय अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ ने निकाला कैंडल मार्च

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आज गांधी जयंती के मौके पर अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के तत्वधान में राष्ट्रीय संयोजक सुनील राजदान के नेतृत्व में विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें सभी सम्मानित समाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडल, राजनैतिक जनप्रतिनिधि, छात्र, छात्राओं, माता, बहनों, नौजवान मौजूद रहे जो कि एयरफोर्स गेट कानपुर खान नर्सिंग होम से उठकर ओमपुरवा पर जाकर दलित पीड़ित लड़की को श्रद्धांजलि देकर समाप्त हुआ।

Read More »

बैडमिण्टन प्रतियोगिता की ट्राफी पर ए टीम के कप्तान गौरव बंसल ने मारी बाजी

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी गांधी जयन्ती के अवसर पर फिरोजाबाद क्लब में वैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उ.प्र. बैडमिंटन संघ एजक्यूटिव मेम्बर डीसी गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में लगभग 40 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें दो ए,वी गु्रप में विभाजित कर लगभग 29 मैंच खेले गये। जिसमें फाइनल मैच ए टीम के कप्तान गौरव दत्त बंसल की टीम ने वी टीम के कप्तान शिवम गुप्ता की बीच खेला गया। जिसमें ए टीम के कप्तान गौरव बंसल की टीम ने शिवम गुप्ता की वी टीम को 21-17 से हराया। जिसमें ए टीम प्रतियोगिता की विजेता रही एवं उपविजेता शिवम गुप्ता की बी टीम रही। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता दिनेश गोलश ने की। क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, शोभा गुप्ता स्कोच वैडमिंटन, उप्र महिला क्रिकेट संघ वओलंपिक संघ के सचिव अनिल, संयोजक प्रदीप भारद्वाज द्वारा विजेता टीम के कप्तान गौरव बंसल एवं उपविजेता ट्राफी बी टीम के कप्तान शिवम को प्रदान की गई। जिला स्पोर्टस स्टेडियन की बैडमिंटन कोच शोभा गुप्ता को अनिल लहरी द्वारा सम्मानित किया गया।

Read More »

माथुर वैश्य के रक्तदान शिविर में 25 लोगो ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद फिरोजाबाद मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन लक्ष्मी ब्लड बैंक सुहाग नगर में किया गया। रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नानक चंद्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर नूतन राठौर, निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैयालाल गूप्ता एवं मुकेश मामा ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर के अवसर पर नानक चंद्र अग्रवाल, राकेश शंखवार एवं कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा कि आज जनपद की ब्लड बैंकों में ब्लड की भारी कमी हो गई है। इस कैम्प के आयोजन कही हद तक रक्त की कमी दूर किया जाना एक अच्छी बात है। महापौर नूतन राठौर, अमित गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बच सकती है। शिविर में प्राचीर सेठ, देशदीपक राजा, शंकर गुप्ता, बबिता गुप्ता, कृपाशंकर गुप्ता, साधना गुप्ता, ध्रुव गुप्ता, नीरज गुप्ता, विक्रम पचौरी, शिवम गुपता, आलोक गुप्ता, डा. मधुरिमा गुप्ता, रीना गुप्ता, स्पर्शी गुप्ता, प्रांजल गुप्ता, हेमंत गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, गौरव गुप्ता, अर्चित गुप्ता, आकाश गुप्ता, अतुल गुप्ता, मुकुल गुप्ता एवं रोहित शिखरवार आदि मौजूद रहे।

Read More »

आम आदमी पार्टी ने हाथरस की बेटी के हत्यारों को फांसी देने की मांग

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। आम आदमी पार्टी द्वारा गांधी पार्क में हाथरस की बेटी के साथ हुए गैंगरेप एवं दोषियों को बचाने का प्रयास करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुनंदन दास गुप्ता ने कहा कि हाथरस के बेटी को न्याय दिलाने के लिए जल्द से जल्द दोषियों को फांसी दी जाये। प्रदर्शन के दौरान शीलेन्द्र वर्मा, अभिषेक भारद्वाज, निर्मल कुमार, रत्नेश यादव, यदुवंश यादव, अमन कुमार, नितिन कुमार, मनीष चोपड़ा, गीतेश कुमार, भरत गुप्ता, देशराज वर्मा, राजेश वर्मा, डा. सर्वेश कुमार, शिवशंकर, केजरीवाल, चंद्रभन शर्मा, सुनील निषाद, मुकेश राठौर आदि मौजूद रहे। वहीं सामाजिक संस्था जन कल्याण विकास समिति ने गांधी जयंती के उपलक्ष में गांधी पार्क में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मौन व्रत रखा। जिसमें हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने एवं आम जनमानस की समस्यों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, विश्ववदीप सिंह, राजपाल सिंह, रवि जाटव, महाराज सिंह, योगेश चक्रवर्ती, दीपू यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »