कौशाम्बी, जन सामना। हाथरस रेप काण्ड की सी बी आई जांच की मांग को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने सिराथू तहसील में नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी सिराथू का घेराव कर, उन्हें महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित एक 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी की अगुवाई में कई कार्यकर्ताओं ने बेटी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं, और बलात्कारियों को फांसी दो के जोरदार नारे लगाए। महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिराथू को सौंपते हुए मांग किया कि पूरे मामले की सी बी आई जांच कराई जाए, पूरे मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर बलात्कारियों को फांसी दी जाए। हाथरस जिलाधिकारी को बर्खास्त किया जाए, प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों को जातीय संरक्षण कत्तई न दिया जाए, पीड़ित परिवार को रो 50 लाख की आर्थिक सहायता की जाय एवं प्रदेश सरकार द्वारा बलात्कार के दोषियों को फांसी दिए जाने का कानून बनाया जाए। जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने कार्यकर्ताओं से हाथरस कांड के बारे में कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते दलित बहन की जान चली गई। अगर उस बहन का समय पर समुचित इलाज के लिए प्रदेश सरकार ठोस कदम उठाती, तो शायद उस बहन की जान बच सकती थी। कहा कि आज पीड़ित परिवार पुलिस के हाथों बंधक और लाचार है। मीडिया तक को पीड़ित परिवार से सरकार मिलने नहीं दे रही। रात के अंधेरे में जिस तरह पीड़ित की लाश जलाकर उसके घर वालों को और मीडिया को दूर रखा गया है, वो भारी संदेह पैदा करता है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए समूचे प्रकरण को सी बी आई को सौंपने एवं दोषियों पर मुकदमा चलाने की मांग की।इस अवसर पर शिव दत्त पाण्डेय, सूर्य प्रताप सिंह लोधी, प्रेम चन्द्र मौर्य, दिलीप तिवारी, बिनोद सरोज, सोनू सिंह, जुम्मन अली, मो0 शारुख आदि मौजूद रहे।