रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना। जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी जोगेन्दर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चल रहे, ऑपरेशन कायाकल्प योजना ने ग्रामीण क्षेत्रो के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो की दशा ही सुधार दी है । जोत स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता पांडेय पत्नी सुधीर पांडेय को जब विद्यालय का ऑपरेशन कायाकल्प कराते देखा, तो जब यह विद्यालय रंगाई पुताई के बाद तैयार होगा। जनपद में पहला यह अद्वितीय मॉडल विद्यालय बनेगा । वैसे सरकार की इस कायाकल्प योजना ने ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालयों की दशा बदल दी है ।ऑपरेशन कायाकल्प की जमीनी हकीकत में वैसे तो कही कही जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी की उत्तम सोच की कसौटी पर विद्यालय खरे शायद न पाए जाए, लेकिन रसूलाबाद विकाश खण्ड के ग्राम जोत में प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में हो रहे, ऑपरेशन काया कल्प की जितनी तारीफ की जाए वह कम ही होगी ।विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यो की निगरानी कर रहे ग्राम प्रधान रमा पांडेय पत्नी सुंदर लाल पांडेय सदस्य जिला पंचायत के शिक्षक पुत्र सुधीर पांडेय ने पत्रकारो की टीम को हो रहे कायाकल्प कार्यो को दिखाया तो लगा यह जनपद का आदर्श विद्यालय होंगा । विद्यालय के हर कमरे में टाइल्स पुट्ठी, ट्री गार्ड ग्रीन, फूलों व छायादार पेड़, ग्रीन ब्लेक बोर्ड, वाटर कूलर, शौचालय एंव आवागमन के लिए कलर्ड इंटरलॉकिंग मार्ग बनाया जा रहा है, जो वाकई में काबिले तारीफ| शिक्षक सुधीर पांडेय का कहना कि विद्यालयो की रंगाई पुताई होने के बाद यह लगेगा, कि यह जनपद का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय होगा, और हमारा प्रयास होगा कि जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी से ही वृक्षारोपण कराकर उन्हें यह विद्यालय दिखाकर उनकी सराहनीय सोच ऑपरेशन कायाकल्प को नमन किया जाए। मुख्य विकाश अधिकारी का ग्रामीण शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन लाने का वीणा सक्रियता के साथ उठाया गया है, काबिले तारीफ है ।
ग्राम प्रधान की मेहनत ने विद्यालय को बनाया हरा भरा
जोत ग्राम की प्रधान रमा पांडेय प्रधानाध्यापिका के पद से सेवा निवृत्त होने के बाद ग्राम की प्रधान बनी है, बच्चों की उत्तमशिक्षा व विद्यालय को हरा भरा बनाने में कोई कसर नही छोड़ रही है जिसके लिए उन्होंने फूलदार वृक्षो में बेला चमेली गुलाव सहित अन्य मनमोहक पौधों के अलावा फलदार अमरूद,, जामुन आम, आंवला बेलुया के भी पेड़ लगवाए है। विद्यालय को हरे भरे वृक्षो से बहुत ही सुंदर वमनमोहक रूप दिया गया है जिससे निश्चित ही नगर व कस्बो में बच्चों की शिक्षा के लिए भागने वाले अभिभावकों का भी ऐसे विद्यालयों में अपने बच्चों का प्रवेश दिलाने में दिलचस्पी बढ़ेगी । ग्राम प्रधान रमा पाण्डेय ने पोषण वाटिका भी तैयार कराई है जहां सब्जियां भी उगाकर उसी सब्जी से भोजन कराने की व्यवस्थाएं की गई है ।आज इस विद्यालय को देखकर बहुत ही अच्छा लगा । इस मौके स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता पांडेय, प्रधानाचार्य सुधीर पांडेय, अशोक कुमार, आशीष कुमार, नाजनीन बानो, श्रद्धा जायसवाल, श्याम मिश्रा, अरुण कुमार मिश्रा, गोलू बेरिया ,रोहित तिवारी आदि मौजूद रहे ।