शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। व्यापारियों के संघ एसडीएम ने कोतवाली परिसर में बैठक । वही व्यपारियो ने पुलिस कर्मियों पर परेशान कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। बस स्टॉप पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चेकिंग लगाने का विरोध किया गया, साथ ही वही व्यापारियों की समस्याओ को सुन समस्या निदान किये जाने का आश्वासन दिया । उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों को मास्क पहनकर दुकान में बैठकर व्यापार करने की नसीहत दी । वही साथ ही दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की । कोतवाली परिसर में व्यापारियों की बैठक आहूत कर व्यापारियों की समस्याएं सुन उनको तत्काल निदान करने का आश्वासन दिया गया। व्यापारी रविन्द्र कुमार ने पुलिस कर्मियों पर बेवजह उत्पीड़न कर परेशान करने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की। शिवली बस स्टॉप पर वाहन चेकिंग के नाम पर व्यापारियों व ग्राहकों को पुलिस कर्मियों के द्वारा परेशान कर उत्पीड़न का आरोप लगाया । व्यापारियों की दुकानों के सामने वाहन चेकिंग लगाकर पुलिस द्वारा ग्राहकों को परेशान किया जाता है, आस पास गांव से आने वाले ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन का भय व्याप्त है, शिवली बाजार आने से ग्राहक कतरा रहे है, जिससे व्यपारियो का व्यापार चौपट हो रहा है। वाहन चेकिंग को कस्बा के बाहर लगाने की बात कही जिससे किसी भी व्यापारी को परेशानी न हो । वही उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने बताया व्यापारियों को किसी भी तरह परेशान नही किया जाएगा, परन्तु व्यापारी सरकारी गाइडलाइन का पालन कर ही दुकान खोले । वही व्यपारियो को मास्क पहनकर ही सामान बिक्री करने की बात कही । साथ ही व्यापारियों से दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही । नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ल ने बताया कि व्यापारियो की समस्याओ को तत्काल समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया । साथ ही प्रमुख मार्ग में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही । साथ ही व्यापारियों से किसी भी तरह की समस्या के लिए नगर पंचायत कार्यलय आकर समस्या अवगत करवाने की बात कही । व्यापारियों की समस्याओं के लिए उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराकर समाधान कराया जाएगा वही व्यपारियो पर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नही किया जाएगा । बैठक में प्रमुख रूप से कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर, मोहित अवस्थी, मोनू सिंह चन्देल, अंकित मिश्रा, रिशु प्रजापति, रजनीश वैश्य, सोनू यादव, जय शंकर मिश्रा, रामु तिवारी, अम्न पाठक, उमेश यादव, नीरज कश्य, पीलू कश्यप, अशोक, पुत्तन गुप्ता, आशीष ओमर, पिंटू,रामाकांत अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे ।