Saturday, November 30, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से गरीबों का सपना हो रहा है साकार

प्रयागराज, जन सामना। परियोजना निदेशक श्री के0के0 सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना.2011 के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण के अन्तर्गत तैयार की गयी भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पारदर्शी ढंग से आवास का आवंटन किया जाता है। योजना का मुख्य उद्देश्य सभी बेघर परिवारो और कच्चे तथा जीर्ण.षीर्ण मकानो मे रह रहे, परिवारो को वर्ष 2022 तक बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। आवास निर्माण के लिए 25 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल निर्धारित है, जिसमें 01 कमरा, किचन एवं बरामदा सम्मिलित है। योजनान्तर्गत ऐसे व्यक्तियो को आवास का लाभ दिया जायेगा, जो आवास से वंचित,आवास विहीन, भिखारी परिवार, मैला ढोने वाले परिवार, जीरो रूम वाले परिवार, वन रूम वाले परिवार, टू रूम वे परिवार जिनमे कोई वयस्क सदस्य 16 से 59 आयु केद्ध का नही है, महिला मुखिया परिवार जिनमे कोई वयस्क सदस्य 16 से 59 आयु केद्ध का नही है, ऐसे परिवार जिसमे कोई भी साक्षर सदस्य 25 वर्ष से अधिक आयु का न हो, भूमिहीन परिवार जिसकी रोजी, मजदूरी रोजगार से हो, तथा ऐसे परिवार जिनके किसी सदस्य की आय रू0 10000ण्00 प्रति माह से कम होगी।
योजनान्तर्गत आवास निर्माण की इकाई लागत रू0 1.20 लाख रखी गयी है, जिसे तीन किश्तो मे लाभार्थियो के बैंक खातो मे क्रमश 40000, 70000, 10000 एफ0टी0ओ0,इलेक्ट्रानिक तरीके से किया जाता है। आवास की लागत रू0 1.20 लाख के अतिरिक्त आवास के लाभार्थियो को आवास निर्माण के लिए मनरेगा के अन्तर्गत 90,95 मानव दिवस की मजदूरी रू0 18090.00 एवं स्वच्छ भारत मिशन/सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत आवास के लाभार्थियो को रू0 12000.00 शौचालय निर्माण के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाती है।
सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 के आधार पर की प्राथमिकता सूची के सभी पात्र लाभार्थियो को आवास आवंटित कर दिया गया है तथा इस सूची से अब कोई भी पात्र परिवार आवास पाने से वंचित नही है। प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण के अन्तर्गत सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना2011 से छूटे हुए पात्र व्यक्तियो का नाम आवास प्लस ऐप पर जोड़ने की व्यवस्था की गयी हैए जिसमे 233793 लाभार्थी पंजीकृत है। वर्तमान समय मे पंजीकृत लाभार्थियो के सत्यापन का कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016.17 से 2019.20 तक 53037 लाभार्थियो का आवास स्वीकृत करते हुए 52020 आवास पूर्ण किया गया है, जो कुल स्वीकृत आवास का 99.15 प्रतिशत है।

Read More »

सौतेले पिता ने 14 वर्षीय नाबालिक बेटी के साथ किया दुष्कर्म

पिता पुत्री के रिश्ते को किया तार-तार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले में पिता पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक सौतेले पिता द्वारा अपनी 14 वर्षीय पुत्री को हवश का शिकार बनाते हुए, पिता ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित किशोरी ने माँ और मौसी के साथ थाना कोतवाली सदर जाकर अपने साथ हो रही दरिंदगी की पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने सौतेले पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण कराने को भेजते हुए आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें पूरा पिता पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड का है।

Read More »

बेटियों को सुमंगला योजना को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार कटिबद्ध

कानपुर नगर। जनपद की कन्याओं को स्वास्थ्य व शिक्षा का प्रोत्साहन देने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को मजबूत बनाने हेतु कन्या सुमंगला योजना चलाकर बालिकाओं को शिक्षा प्रदान कर मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक कुल 8798 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर पहचान पत्र/विद्युत/टेलीफोन का बिल मान्य होगा, लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रू0-3.00 लाख हो, किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।

Read More »

22 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के अभियुक्तों पर कसा शिकंजा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खबर चलने के बाद काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्तों पर कसा शिकंजा, आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ से गिरफ्तारी आदेश आने के बाद वर्तमान सपा जिला अध्यक्ष युवराज सिंह यादव और 12 अन्य फरार अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने एलाउंसमेंट के माध्यम से की मुनादी। अभियुक्तों के समर्पण न करने पर कहीं अग्रिम कार्रवाई की बात साथ ही फरार अभियुक्तों पर की इनाम की घोषणा। आम जनमानस द्वारा फरार अभियुक्तों का पता बताए जाने पर इनाम देने की घोषणा की गई।
घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड सपा जिलाध्यक्ष है सिकन्दरा राऊ कोतवाली क्षेत्र के रतिभानपुर का निवासी, 2002 में अपने 13 कॉलेजों में किया था 22 करोड़ से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाला।

Read More »

भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सपा का जोरदार प्रदर्शन

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जनपद कानपुर देहात के मैथा तहसील में प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध व निम्न बिंदुओं की मांग पत्र का महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी मैथा को ज्ञापन सौंप नारे बाजी कर मांग की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार तहसील मैथा में वर्तमान सरकार की गलत नीतियों का गलत विरोध करते हुए 12 सूत्री मांगों जैसे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, जीएसटी तथा अन्य टैक्स की वसूली, हत्या, लूट, बलात्कार, स्कूलों द्वारा की जा रही छात्रों की फीस वसूली और आवारा पशुओं व बिजली कटौती से किसानों की परेशानी, अमराहट कैनाल परियोजना का द्वतीय चरण शीघ्र प्रारम्भ किये जाने व जनपद कानपुर देहात को सूखा ग्रस्त घोषित किये जाने की मांग आदि बिंदुओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित कर मैथा तहसील उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को समाजवादी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप नारेबाजी कर अपनी मांग पूरे किए जाने की मांग की।

Read More »

मैथा ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के निर्देशन में आज दिनांक 21.9.2020 को  पूर्वाह्न 11 बजे ब्लाॅक सभागार  में ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति में उपस्थित अनीता यादव द्वारा विकासखण्ड के समस्त केन्द्रों से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को  अन्तर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए  ग्राम सभा स्तर पर गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं के परिवरोको जागरूक किया जाना है। ये समितियाॅं बाल अपराध को रोकने, मानव तस्करी, प्रवर्तकता कार्यक्रम-जिसके अन्तर्गत ऐसे परिवारों का चयन किया जाना है,। बैठक में उपस्थित सभी को प्रवर्तकता कार्यक्रम व फाॅस्टर केयर योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।
’ब्लॉक टास्क फोर्स बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बैठक

Read More »

इच्छुक कृषक लाभाविंत हेतु करायें पंजीकरण

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के कृषक भाइयों को जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान.एन.एच.एम. परियोजना वर्ष 2020-21 में अमरूद नवीन उद्यान रोपण (सा0 कृषक) 25 हे0, ग्लोडियोलस (सा0 कृषक) 2.0हे0, गेंदापुष्प (सा0/अनु0जा0 कृषक) 15 हे0, शिमला मिर्च (सा0/अनु0जा0कृषक) 5.0हे0, संकर टमाटर(सा0/अनु0जा0कृषक) 45हे0, संकर पातगोभी (अनु0जा0कृषक) 22हे0, संकर कद्दू वर्गीय (अनु0जा0कृषक) 10 हे0, मिर्च (सा0/अनु0जा0कृषक) 50हे0, प्याज (सा0/अनु0जा0कृषक) 100हे0, लहसुन (सा0/अनु0जा0 कृषक) 60हे0, धनियां (सा0/अनु0जा0कृषक) 10हे0, के अन्तिम भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए है। उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डी0बी0टी0 माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पावक केे आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक दिनांक 30 सितम्बर 2020 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए ऑफलाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है। आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट http://www.upagriculture.com/ पर किया जायेगा। ऑफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधारकार्ड एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में जमा कर सकते है।

Read More »

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के संबंध में बैठक 23 सितंबर को

कानपुर देहात। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत डीएलसी की बैठक जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के निर्देशन में दिए गए निर्देश के तहत दिनांक 23 सितंबर 2020 को अपराहन 3 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना उद्देश्य आदि पर संक्षिप्त चर्चा, ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों पर तिथिवार चर्चा, मंडल से एप्रूव्ड प्रार्थना पत्रों व प्रोजेक्ट लागत तथा इसके सापेक्ष मिलने वाले अनुदान धनराशि पर चर्चा आदि के संबंध में किया जाएगा यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डॉ0 रणजीत सिंह ने दी है।

Read More »

बालू की नीलामी 24 को

कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत ग्राम जहांगीरपुर के गाटा संख्या 586 पर बिना ई-एम0एम0-11 के भण्डारित साधारण बालू को जब्त किया गया था। जिसकी निलामी जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा गठित समिति के द्वारा दिनांक 24 सितम्बर 2020 को 1 बजे जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की जायेगी। समिति में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) अकबरपुर, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, खान निरीक्षक के द्वारा की जायेगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने दी है।

Read More »

सपाइयों का हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा

सरकार के खिलाफ सपाइयों ने रसूलाबाद तहसील पर भरी हुंकार, सपा का जोरदार प्रदर्शन
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता।
किसान, नौजवान, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी सहित हर किसी का यूपी सरकार द्वारा उत्पीड़न हो रहा है। रोजगार गायब है, सरकार में बैठे लोग पलटू राम बने हुए हैं। यह बात पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर ने सपा के धरना प्रदर्शन के दौरान कही।
सोमवार को समूचे जनपद की तहसीलों में सपाइयों ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में रसूलाबाद तहसील परिसर में बड़ी संख्या में सपाइयों ने एकत्र होकर धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष समरथ पाल ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। रोजगार देने की बात कहने वाली भाजपा सरकार ने युवाओं को सड़कों पर ला दिया है।

Read More »