Saturday, November 30, 2024
Breaking News

लकड़ी लोड करवाते समय बाल-बाल बचे नायब तहसीलदार

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सुमेरपुर के बाँदा मार्ग में कमलेश तिराहा के पास हाइड्रा से ट्रक में लकड़ी लोड की जा रही थी कि तभी अचानक तीन कुंतल वजन की लकड़ी हाइड्रा से फिसलकर सड़क से जा रही नायब तहसीलदार की गाड़ी की छत के ऊपर गिर कर बोनट पर गिरते हुए रोड पर जा गिरी। जिससे एक गम्भीर हादसा होते-होते बच गया। गाड़ी में सवार नायब तहसीलदार सहित सभी लोग बाल-बाल बच गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे करीब कमलेश तिराहा के पास लल्लू भाई जान की आरा मशीन लगी हुई है। वहाँ पर रोड पर पड़ी लकड़ी ट्रक में हाइड्रा से लोड की जा रही थी। उसी दौरान नायब तहसीलदार की गाड़ी यूपी 78 डीटी 3409 निकल पड़ी और हाइड्रा से करीब तीन कुंतल वजन की लकड़ी छूटकर गाड़ी के ऊपर जा गिरी, और गाड़ी की छत से फिसलते हुए बोनट पर से होते रोड पर जा गिरी। गाड़ी का शीशा छतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में सदर नायब तहसीलदार प्रमीत सचान, कानूनगो राहुल यादव लेखपाल व चालक बैठे थे। सभी लोग एकाएक भयभीत हो गए। संयोग हो रहा कि इतनी वजनी लकड़ी गाड़ी के ऊपर गिर गयी और सभी लोग बाल-बाल बच गए। जिसमे गाड़ी का शीशा बोनट छतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। चालक को हल्की चोटे आई है। लोगो ने बताया कि घटना इतनी गम्भीर थी कि यदि किसी राहगीर के ऊपर यह तीन कुंतल की लकड़ी गिर जाती तो मौत निश्चय थी। नायब तहसीलदार प्रमीत सचान ने बताया कि वह सरकारी काम से पचखुरा बुजुर्ग जा रहे थे, तभी कमलेश तिराहा के पास यह घटना घट गई संयोग ही रहा कि सभी लोग सकुशल बच गए। सड़क मार्ग पर हुई घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना नायब तहसीलदार ने सुमेरपुर थाने को दी और हाइड्रा, ट्रक व लकड़ी को कब्जे में करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस घटना के मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

नगर में सेनेटाइज करती नगर पालिका की टीम

हमीरपुर, अंशुल साहू। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पहली पंक्ति में जहां मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ लगा हुआ है। वहीं इस अभियान के सबसे निचली कड़ी के रूप में काम करने वाले सफाई कर्मियों की भूमिका भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की सूचना मिलने के साथ ही नगर पालिका की चार सदस्यीय टीम कोविड ग्रसित इलाकों और घरों में सेनेटाइज करने निकल पड़ती है। पिछले पांच माह से पालिका की यह टीम अभियान में शिद्दत से लगी हुई है। अच्छी बात यह है कि टीम का कोई भी सदस्य कोरोना के संक्रमण में नहीं आया। समय-समय पर इनकी जांच भी होती रहती है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी गोलू, सूरज, विशाल और मनोज की चार सदस्यीय टीम को लॉकडाउन के बाद से ही कोरोना ग्रसित इलाकों को सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अप्रैल माह में जनपद में कोरोना ने दस्तक दी। इसके बाद से टीम सक्रिय हो गई। गोलू बताता है कि दिन भर होने वाली कोविड-19 की जांच के बाद दूसरे दिन उन्हें उन इलाकों और घरों की सूची मिल जाती है, जहां कोरोना ग्रसित मरीज हैं। इसके बाद से उनका काम शुरू हो जाता है। संबंधित घर और आसपास के पूरे इलाके को सेनेटाइज करते हैं। कहीं-कहीं अच्छा बर्ताव होता है तो कई बार उन्हें ऐसी स्थिति का भी सामना करना पड़ता है जो कि अच्छी नहीं होती। मसलन कोरोना ग्रसित मरीज के परिवार के सदस्य अपनी खीज उन पर उतार देते हैं। सूरज, विशाल और मनोज बताते हैं कि पांच माह से बगैर अवकाश लिए वह लोग कोरोना ग्रसित इलाकों में ड्यूटी कर रहे हैं। टैंकर में सेनेटाइज का घोल लेकर प्रभावित इलाकों में भ्रमण करते हैं। चार पिट्ठू वाली मशीनें भी हैं। संकरी गली-कूंचों में पिट्ठू वाली मशीन से काम लेते हैं। शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन अब सब ठीक है। जितना कोरोना के बारे में जानते हैं, उतनी जानकारी लोगों को देकर इस बीमार से बचाव के प्रति जागरूक भी करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने बताया कि जब से शहर में कोरोना के मरीज मिलने शुरू हुए हैं, तब से उनकी टीम बिना रुके और बिना थके अपने काम को कर रही हैं। लोगों को निरूशुल्क मास्क और सेनेटाइज भी बांटे गए। सभी सफाई कर्मचारी और अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। समय-समय पर सभी सफाई कर्मियों के एंटीजन टेस्ट भी कराए जाते हैं। अभी तक कोई भी कर्मचारी संक्रमण की चपेट में नहीं आया है। पूरी एहतियात बरतते हुए इस काम को किया जा रहा है।

Read More »

विमर्श विविधा के अंतर्गत हिंदी कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर, अंशुल साहू। किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय सिसोलर में आज विमर्श विविधा के अंतर्गत हिंदी का उन्नयन एक दृष्टि में के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 भवानीदीन ने कहा, कि हिंदी हमारे राष्ट्र की मातृभाषा व राष्ट्रभाषा है। मां को मां कहने में कोई सन्कोच नहीं होना चाहिए। हिंदी के प्रचार प्रसार में अभी जमीनी स्तर पर काम करने की आवश्यकता है। विश्व के हर विकसित देश का विकास निज भाषा में ही हुआ है, यह एक सामीप्य की भाषा है। आज पूरे विश्व में यह चौथी नम्बर की बोली जाने वाली भाषा है। आज पूरे विश्व में 50 करोड़ से अधिक लोग हिंदीभाषी हैं, और विश्व के 150 विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जाती है। हिंदी की अपनी एक पहचान हैं। यह किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदी का विकास अच्छा हो रहा है, और साथ ही साथ अभी और आवश्यकता है। हिंदी को स्वाभाविक रूप से स्वीकार करने वाले बहुत हैं। हिंदी की स्वीकार्यता स्वाभाविक होना चाहिए। इस कार्यक्रम में कालेज के डॉ0 श्याम नारायण, डॉ0 लालता प्रसाद, आरती गुप्ता, नेहा गुप्ता, राम चंद साहू, आनंद विश्वकर्मा, अखिलेश सोनी, प्रदीप यादव, प्रशांत, देवेंद्र त्रिपाठी, हिमांशु प्रताप सिंह आदि सभी लोगों ने अपने विचार रखे और कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

Read More »

जनप्रतिनिधियों को लोगों के दुःख सुख में शामिल होने से रोक रही सरकार: विनय गुप्ता

कानपुर, जन सामना| समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम जी के नेतृत्व में एमएलसी उदयवीर सिंह, व एमएलसी सुनील सिंह यादव पूर्व सांसद जी के यहाँ शोक संवेदना व्यक्त करने प्रतापगढ़ जा रहे थे, और योगी की पुलिस ने दमनकारी रवैया दिखाते हुए। प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरोध में कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान खान पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय गुप्ता, पूर्व पार्षद प्रत्याशी अमित सिंह यादव, डॉ अभिषेक यादव, अविनाश गुप्ता, विभु सभी समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता पैदल मार्च करके जिला अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। अमित सिंह यादव ने कहा कि सरकार हिटलर जैसा रवैया अपना रही है आने वाले2022 चुनाव में जनता उनको सबक सिखाएगी । विनय गुप्ता ने कहा योगी जब जब डरता है तो पुलिस को आगे कर देते है । योगी सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है।

Read More »

वन विभाग अवैध आरा मशीन संचालकों के आगे बना मूकदर्शक

अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी थाना क्षेत्र में इन दिनों वन माफिया बेखौफ होकर प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान कर रहे हैं। जिसमें आम, महुआ, शीशम, नीम के हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। एक तरफ सरकार पूरी तरह से वृक्षारोपण कर फल दार छाया दार पेड़ों को लगाने में भारी भरकम बजट खर्चा करती है वही सरकारी मशीनरी की मिली भगत से हरे पेड़ों के कटान जोड़ों पर हो रहे हैं।
सबसे बड़ी बात अझुवा क्षेत्र में दो आरा मशीनों का पंजीकरण है। जो कि वर्तमान में एक बंद चल रही है, वहीं तीसरी मशीन केन ग्राम सभा के एक जंगल में बेखौफ हो कर चल रही, जिसमें प्रतिबंधित पेड़ों की ही लकड़ी का टाल लगा हुआ है। वन विभाग के रेंजर अजय श्रीवास्तव से इस संदर्भ में बात करने पर रेंजर महोदय कोई जवाब नहीं दे पाये और फोन काट दिए । वहीं विभाग में ही तैनात एक कर्मचारी ने बताया, कि उक्त आरा मशीन का संचालक अवैध है, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आरा मशीन संचालक बेखौफ होकर आखिर किसके संरक्षण में आरा मशीन का संचालित कर रहे हैं। यदि कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्र के जंगल पूरी तरह साफ हो जाएंगे।

Read More »

सवर्ण महासभा की बैठक में उठी सवर्ण आयोग के गठन की मांग

फिरोजाबाद, एस .के. चितौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा फिरोजाबाद विधानसभा की एक बैठक दूध वाली गली घंटाघर के पास आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प.संजीव उपाध्याय ने कहा कि सभी समाज के आयोग है। लेकिन सवर्ण आयोग अभी तक नहीं बनाया गया है। सरकार से हमारी मांग है अतिशीघ्र एक सवर्ण आयोग का गठन हो। आरक्षण का आर्थिक आधार हो, एससी-एसटी एक्ट खत्म किया जाये। फिरोजाबाद विधानसभा अध्यक्ष निक्की शर्मा ने कहा पूरे प्रदेश में सबर्ण समाज के लोगों की लगातार हत्या उत्पीड़न बड़ी तेजी से हो रहा है। जिसे सरकार तुरंत बंद कराने का कार्य करें। अन्यथा सबर्ण महासभा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। बैठक की अध्यक्षता राजीव अग्रवाल एवं संचालन सौरभ लहरी ने किया। बैठक में मोहित शर्मा, अरुण, मनोज शर्मा, आशु अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पार्षद प्रमोद राजोरिया, संतोष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संदीप गोयल, सचिन वर्मा, त्रिलोकीनाथ, सोनू अग्रवाल, आकाश जैन, शांतनु शर्मा, दिव्य कांत शर्मा, निखिल शर्मा, ठाकुर गोपेंद्र सिंह, डॉ अंकुर शर्मा, संदीप गोयल, अरुण शर्मा, अंकुर जिंदल, विकास पचौरी आदि मौजूद रहे।

Read More »

डाक विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़ा आयोजन का मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने किया शुभारम्भ

लखनऊ, जन सामना। डाक विभाग द्वारा मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश कार्यालय में हिन्दी पखवाडे़ का शुभारम्भ 14 सितम्बर को हुआ। मंथन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उ.प्र. परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ, कृष्ण कुमार यादव ने सचिव, डाक विभाग का संदेश पढ़कर लोगों को हिंदी के प्रति प्रेरित किया। निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) मो. शाहनवाज अख्तर ने परिमंडलीय कार्यालय में पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

Read More »

हिन्दी दिवस के अवसर पर न्यायालय में आयोजित हुई गोष्ठी

कानपुर देहात। जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्र के निर्देशन में हिन्दी दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के मीटिंग हॉल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकर, कानपुर देहात द्वारा हिन्दी दिवस से सम्बन्धित विशेष जानकारियां दी गयी। हिन्दी दिवस के अवसर पर बताया गया कि 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। संविधान के अनुच्छेद 343(1) में इसका उल्लेख है। वर्ष 1953 से आज के दिन हिन्दी दिवस मनाने की शुरुआत हुयी। हिन्दी के प्रोत्साहन के लिए कई महान हस्तियों ने भी बहुत ही साहसिक कार्य किये, स्वामी विवेकान्द द्वारा अमेरिका देश के शिकागो शहर में 14 सितंबर 1893 को विश्व धार्मिक संसद में अपना सम्बोधन हिन्दी में ही दिया गया। जिससे हिन्दी का अधिकाधिक प्रचार- प्रसार हुआ।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस 15 को अकबरपुर तहसील में

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस रोस्टर के अनुसार 15 सितम्बर 2020 मंगलवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिलास्तरीय तहसील सम्पूर्ण दिवस अकबरपुर तहसील में आयोजित की जायेगी। तहसील भोगनरीपुर में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, तहसील डेरापुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल तथा तहसील सिकन्दरा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार 6 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर में जिलास्तरीय, तहसील डेरापुर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील सिकन्दरा में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा तहसील रसूलाबाद में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में सम्पन्न की जायेगी।

Read More »

साइकिल स्टैण्ड एवं दो दुकानों की नीलामी 25 को

कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के तहसील भोगनीपुर में कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों की सुविधा हेतु कैण्टीन व व साइकिल स्टैण्ड एवं दो दुकानों की वित्तीय वर्ष 2020-21 की सार्वजनिक नीलामी हेतु बोलीदाताओं को आमन्त्रित किया जाता है कि 25 सितम्बर 2020 को समय 11 बजे सभागार कक्ष तहसील भोगनीपुर में उपस्थित होकर नीलाम अधिकारी तहसीलदार भोगनीपुर के समक्ष अपनी अपनी जमानत राशि मु0 2000/-रू0 जमा कर बोली में भाग ले सकते है। नीलामी ग्रहिता द्वारा उक्त संचालन नीलामी शर्ताे के अनुसार करना होगा। यह जानकारी उप जिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा दी गयी है।

Read More »