Saturday, November 30, 2024
Breaking News

महापौर ने पार्षद संग किया विकास कार्य का निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा वार्ड नं0 33 गणेश नगर में अमृत योजना के अन्तर्गत मकान नं0 जी0ए0/21 रामकिशोर गुप्ता तथा मकान नं0 जी0ए0/107 के सामने वाले पार्क में रु0 26,33,376.00 से कराए जा रहे प्लाण्टेशन एवं खेल के मैदान के विकास कार्य का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार वार्ड नं011 मौ0 विभव नगर में श्री निर्भय कुमार चतुर्वेदी के मकान के सामने अमृत योजना के अन्तर्गत ही ट्यूबवेल वाले पार्क में रु0 21,06,596.00 से कराए जा रहे प्लाण्टेशन एवं खेल के मैदान के विकास कार्य का निरीक्षण किया गया।

Read More »

विषाक्त सेवन ने तीन लोग अचेत

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। जनपद के अलग -अलग थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत खराब हो गयी। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना नारखी के गांव आटेपुर निवासी 28 वर्षीय योगेश पुत्र मुकेश कुमार ने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी, जिसको परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्तीं कराया। दूसरी घटना में थाना जनपद एटा के निवासी अजयपाल पुत्र अभय कुमार को भी विषाक्त सेवन से अचेत हांेने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही 20 वर्षीय सुल्तान पुत्र अमृतलाल कटरा मोहल्ला को भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

Read More »

बाइक में टेंपो ने मारी टक्कर बाइक सवार घायल

सासनी/हाथरस, जन सामना। सासनी-रूदायन मार्ग पर एक टैंपो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। उसके पीठे बैठा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलांे का उपचार सीएचसी में कराया हैं
जानकारी के अनुासर गावं कउअरा निवासी विजेन्द्र पुत्र बच्चू सिंह आगरा अलीगढ रोड स्थित गंदे नाले पर बैग, बाइक और ट्रैक्टर कवर बनाने का काम करता है। जो शुक्रवार की देर शाम अपना काम समाप्त कर रूदायन अड्डे से अज्ञात वाइक सवार के साथ अपने गांव तक जाने के लिए बैठ गया। बताते हैं कि जैसे ही बाइक गांव जरैया मोड पर पहुंची तो पीछे से चल रहे टेंपों ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक और पीछे बैठा विजेन्द्र जमीन पर गिरकर घायल हो गये। घटना के बाद राहगीरों की भीड जुट गई। मौका पाकर टैंपो चालक सहित भाग जाने में कामयाब हो गया। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचया। जहां उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

योगी यूथ बिग्रेड ने उद्धव ठाकरे एवं शिवसेना पार्टी  का पुतला दहन किया

सासनी/हाथरस, जन सामना। शनिवार की सुबह गांव लहौर्रा में योगी यूथ बिग्रेड के ब्रज क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश तोमर के नेतृत्व में यूथ कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शिवसेना पार्टी एवं उद्धव ठाकरे की घोर निंदा करते हुए पुतला दहन किया।
पुतला दहन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं संजय राउत द्वारा लगातार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत निशाने पर है। जो ठाकरे और संजय राउत घोर निंदा के पात्र है। इसे लेकर अब योगी यूथ बिग्रेड ने भी मोर्चा भी आमने सामने है। योगी यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में नारेबाजी करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने कहा कि जिस प्रकार महाराष्ट्र मे हिंदू विरोधी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है। गत माह पूर्व पालघर मे साजिश के तहत साधुओ की हत्या हुई, और आज देश की बेटी कंगना रनौत के साथ जो हरकत महाराष्ट्र सरकार कर रही,  इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। अजय तोमर ने कहा कि कंगना रनौत का घर तुड़वाने वाले पालघर के साधुओं के हत्यारों का घर कब तोड़े जायेंगे} यह एक सवालिया निशान है। जिस प्रकार कंगना रनौत का घर तोड़ा गया उसी प्रकार देश में जहां कहीं भी शिवसेना के दफ्तर मिलेंगे उन्हें हमारे द्वारा तोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर, कुलदीप राघव जी, धर्मेंद्र सोलंकी जी, संतोष तोमर जी, मुकेश शर्मा जी, मनोज गुप्ता जी, पंकज पालीवाल जी, उदयभानु प्रताप सिंह, रिंकू शर्मा जी, अमित शर्मा जी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव लुटसान के निकट एक कार ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बाइक सवार की मौत हो गई बाइक सवार के पीछे बैठी पत्नी और बेटी घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार पवन सेंगर पुत्र कमल सिंह निवासी नगला मान हाथरस जंक्शन अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक द्वारा गाजियाबाद अपने रिश्तेदार के घर किसी काम से गया था। जो वहां से अपना काम समाप्त कर अपने गांव वापस अपने घर के लिए जा रहे थे जैसे ही वह गांव लुटसान के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही इको वेन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार और उसके पीछे बैठी पत्नी तथा बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। पवन की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की की भीड जुट गई। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई राहगीरों द्वारा फोन पर सूचना पाकर पुलिस 112 पी आर वी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां गंभीर रूप से घायल पवन का उपचार के लिए अलीगढ रेफर कर दिया। उपचार के दौरान पवन की देर रात मौत हो गई पवन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान कार चालक भाग जाने में कामयाब हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

विद्युत विभाग ने 6 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज तड़के सुबह शहर के बाहरी क्षेत्र गांव नगला टीका में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया और 6 स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के एसडीओ प्रथम एसएन पांडे के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा गांव नगला टीका व उसके आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया और इस अभियान के दौरान छह स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है। बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से खलबली मची हुई है। विद्युत विभाग द्वारा छह स्थानों पर पकड़ी गई बिजली चोरी के मामलों में 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Read More »

मोदी के जन्म दिन पर 14 को रक्त दान शिविर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता चौ० चन्द्रवीर सिंह व संचालन अरविन्द दिवाकर ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष चै. चन्द्रवीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी एवं किसानों के मसीहा के रूप में कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। युवा मोर्चा के तत्वाधान में 14 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय बैनीराम बाग गौशाला रोड पर सुबह 9 बजे से किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, साथ मे सांसद राजवीर दिलेर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा रहेंगे एवं भाजपा व युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।बैठक में रवि वार्ष्णेय, अनुराग शर्मा, जितेंद्र वार्ष्णेय, सुरेश प्रजापति, पवन रावत, अमन जैन, बबलू गौतम, अंकुश गौड़, राजकुमार, योगेंद्र सिंह, सचिन वर्मा, आकाश वार्ष्णेय, अमन वार्ष्णेय, भानु राघव आदि मौजूद थे।

Read More »

भाजपा महिला नेत्रियों मे फूंका ठाकरे व राउत का पुतला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय में बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ एवं उन पर अभद्र टिप्पणी व बयानबाजी के विरोध व कंगना रनौत के सम्मान में आज भाजपा महिला मोर्चा की महिला नेत्रियों द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व शिवसेना नेता संजय रावत का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया और कहा कि महिला के सम्मान में भाजपा महिला मोर्चा पूरी तरह उनके साथ है।
पुतला दहन में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सभासद श्रीमती लीलावती पुंडीर, जिला महामंत्री सुनीता वर्मा, जिला उपाध्यक्ष स्मृति पाठक, बबली सिंह, पूनम सिंह, पूनम शर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका शालिनी पाठक, भाजपा नगर मंत्री सुचेता जॉन, प्रेमलता सिंह आदि महिलाएं शामिल थीं।

Read More »

मंडी प्रशासन आया हरकत मेंः मलवा हटाने के निर्देश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नवीन मंडी स्थल परिसर में मढैया के लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के विरोध में उतरे व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए मंडी प्रशासन एक्शन में आ गया है। आज मंडी सचिव यशपाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर दुकानों के पीछे की भयावह स्थिति को देखते हुए त्वरित व सख्त कार्यवाही किए जाने की बात कही, और मौके से छप्पर डालकर बांधे पशुओं को तत्काल हटाने और वहां जमे मलबे को हटाने के लिए निर्देश दिए।व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, कि मंडी में जगह जगह दीवार टूटी होने के कारण चोरी आदि होती रही है। लेकिन कोई भी चोर पकड़ में नहीं आया है। व्यापारियों को अंदेशा है कि चोर इन्हीं टूटे हुए रास्तों से भाग जाते हैं और व्यापारियों को घाटा उठाना पड़ता है। मंडी सचिव यशपाल सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर इन सभी परेशानियों को दूर कर व्यापारियों को सुरक्षा व राहत प्रदान की जाएगी। इस दौरान प्रवीन वार्ष्णेय, संजय कुमार वार्ष्णेय, मदनलाल, राजेश वार्ष्णेय, अंकुर अग्रवाल, भोलाशंकर शर्मा, अमित शर्मा, उमाशंकर वाष्र्णेय, मुकेश बंसल व तमाम मजदूर मौजूद थे।

Read More »

गांजा, शराब, छुरा सहित 3 दबोचे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा बीती रात्रि को गश्त व चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 3 शातिर युवकों को गिरफ्तार किया गया है ।और इनके कब्जे से नशीला पदार्थ, शराब तथा छुरा आदि बरामद किए गए हैं।
घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि बीती रात्रि को चेकिंग के दौरान गली रग्घा पाठक के पास से सुमित अग्रवाल उर्फ सुम्मा पुत्र राजेश अग्रवाल निवासी गली रग्घा पाठक को गिरफ्तार किया गया और इसके कब्जे से 650 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नवीपुर तिराहा के पास से सूरज पुत्र बबलू निवासी मौहल्ला माईयान को गिरफ्तार किया गया है| और इसके कब्जे से 28 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए हैं। गश्त के दौरान ही पुराना बर्फखाना तालाब चौराहाके पास से मन्नू पुत्र राकेश कुमार निवासी कांशीराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है| और इसके कब्जे से एक छुरा नाजायज बरामद किया गया है। उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र, एसआई इजहार अहमद, एसआई अविनाश चंद्र दुबे, हैड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, सिपाही ललित कुमार शामिल थे।

Read More »