Thursday, November 28, 2024
Breaking News

काॅल सेण्टर के नाम पर ठगी का खेल जोरों पर

नीरज चक्रपाणि: हाथरस। जनपद में हर तरफ ठगों का गिरोह पूरे दमखम के साथ सक्रिय है जो कि जनपद में अपने अड्डे बनाकर जनता के साथ ठगी कर रहे हैं वह भी बहुत बड़े पैमाने पर। ठगी का खेल भी बड़ी नामचीन कम्पनियों के नाम से किया जा रहा है। खुलेआम चल रहे ठगी के गोरखधन्धे से रोजाना ही सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का षिकार कुछ माफिया किस्म के लोग बना रहे हैं। इस जिले में काॅल सेण्टर चल रहे हैं वह भी खुलेआम, इस काॅल सेण्टरों की संख्या लगभग 200 से लेकर 300 तक है। जिनमें से कुछ ही काॅलसेण्टरों का रजिस्ट्रेषन है और बाकी के काॅल सेण्टर संचालक अपने पार्सल को काॅल सेण्टरों के यहां से भेजते हैं जिसकी वजह से जिले के कई अधिकारी अपनी मोटी कमाई इन काॅल सेण्टरों से कर रहे हैं और काॅल सेण्टरों को जनपद में पनपा रहे हैं। काॅल सेण्टरों पर लड़के कम लड़कियां ज्यादा काम करती हैं। काॅल सेण्टर संचालक लड़कों से ज्यादा लड़कियों को अपने सेण्टरों पर नौकरी देते हैं, क्योंकि इसमें काॅलिंग करने का काम ही महत्वपूर्ण होता है। लड़कियों उपभोक्ताओं को अपनी बातों में जल्दी ही फंसा लेती है और अपने प्रोडक्ट को 5 हजार से 8 हजार रुपये तक में आसानी से बेच देती हैं, जिससे काॅल सेण्टर संचालकों को बहुत बड़ा फायदा होता है, जो लड़के काॅल सेण्टरों पर काम करते हैं वह तो सिर्फ पार्सल पैकिंग करने, पार्सल डाकघर पहुंचाने और उन उपभोक्ताओं को समझाने का काम करते हैं जो ठगी का शिकार हो चुके होते हैं।

Read More »

समस्याओं को लेकर केस्को एमडी को दिया ज्ञापन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वाधान में चेयरमैन विजय कपूर की अध्यक्षता में केस्को मुख्यालय में केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल को व्यापारिक समस्या से अवगत कराया जानकारी देते हुए चेयरमैन मलिक विजय कपूर ने बताया कि केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया। कानपुर के उद्यमीयों से विद्युत सप्लाई हेतु जमानत तिथि के रूप में दुगनी धनराशि की मांग की जा रही है। इस विषय में व्यापारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कुंभ मेले के समय में हमारे बहुत से उद्योग 4 महीने के लिए बंद कर दिए गए थे। वर्तमान में उद्योगों में धन का बहुत भाव चल रहा है। उद्यमी यहां कार्यरत कर्मचारियों की रोजी रोटी के लिए किसी प्रकार अपने उद्योग चला रहे हैं। इस समय विद्युत बिलों का भी भुगतान करने में उद्योगों को परेशानी होती है ऐसी स्थिति में दुगनी जमानत राशि जो कि लाखों में है मांगी जाना किस प्रकार से उचित है। क्षेत्र के अनेक उद्यमियों के पहले से जमा बिलों की धनराशि भी वर्तमान बिलों में जोड़ कर भेजी जा रही है जमा बिल को दिखाने पर भी आने वाले दिनों में वह बकाया धनराशि नहीं हटाई जाती है। बिलों को दिखाने पर भी आने वाले दिन में वह बकाया धनराशि नहीं हटाई जाती है जिसके कारण उद्यमियों को बार बार अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं।

Read More »

आखिरकार पीडब्ल्यूडी विभाग की नींद टूटी

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत बेगम बाजार भगवतपुर मोड़ बमरौली में आधा अधूरा बने डिवाइडर पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने रेडियम पाइप लगा कर किया काम, रेडियम लगने से अब एक्सीडेंट होने का खतरा हुआ कम, इस कार्य के लिए रॉबिन साहू भाजपा पिछड़ा वर्ग महानगर जिला उपाध्यक्ष प्रयागराज इसके लिए उनका भी काफी योगदान रहा। रॉबिन साहू इस आधे अधूरे बने डिवाइडर के बारे में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ए0 के0 द्विवेदी को अवगत कराते रहे। जिससे यह कार्य संपूर्ण हो सका। जब से यह डिवाइडर बना था इस पर लगभग सैकड़ों एक्सीडेंट हो चुके हैं। अब जाकर विभाग की नींद खुली और इस कार्य के लिए क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है।

Read More »

रंगों के त्यौहार को शांति से मनाने की बैठक में अपील

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय कोतवाली में मंगलवार को होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने की। आयोजित हुई इस बैठक में आगामी रंगों के त्यौहार होली को गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाने के साथ ही आचार संहिता का सख्ती के साथ अनुपालन करने को निर्देशित किया गया। वही कहा गया कि सिकंदपुर में होली के दिन आयोजित होने वाली शिव बारात कार्यक्रम के दौरान अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। उपजिलाधिकारी ने त्यौहार के मद्देनजर साफ-सफाई के सवाल पर नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहारों के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। वहीं बिजली की समस्या पर उन्होंने एसडीओ को कहा कि शासन द्वारा निर्धारित शिड्यूल के हिसाब से ही लोगों को विद्युत आपूर्ति की जाये। क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात ने कहा कि त्यौहारों के दौरान बिना अनुमति के लाउडस्पीकर व साउण्ड का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी। इस मौके पर नगर सहित अन्य जगहों के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Read More »

संतो ने निकाली 84 कोसी परिक्रमा यात्रा

श्री कृष्ण रुकमणी जी की कृपा एवं त्याग तपस्या उदारता के प्रति मूर्ति श्री
इटावा, राहुल तिवारी। श्री 1008 श्री महंत महावीर दास जी महाराज एवं श्री श्री 1008 महंत श्री राम गंगा दास जी महाराज की प्रेरणा व श्री श्री 1008 महंत श्री छविराम दास जी की महान उद्धव कुटी वृंदावन वाले की असीम अनुकंपा से रुक्मणी धाम कुंदनपुर के फाल्गुन कृष्ण पक्ष अमावस्या दिनांक 6 मार्च 2019 दिन बुधवार से 84 कोसी परिक्रमा प्रारंभ हुआ जिसमें 6 मार्च दिन बुधवार ग्राम कछुआ से चलकर दिनांक 7 मार्च दिन गुरुवार रुक्मणी धाम कुंदनपुर से प्रातः श्री श्री 1008 महंत श्री राजेश्वर दास के यहां जलपान करके अरबाज अर्जुन सिंह के यहां सलमान जहां से सुनील कुमार यादव वास श्री राम सिंह यादव लाल सिंह चलते हुए फागुन शुल्क पक्ष 5 दिनांक 11 मार्च दिन सोमवार बकेवर से चलकर समस्त महांथ वाह ग्रामवासी चंदनपुर मैं शिव मंदिर पर जलपान किया।

Read More »

एमसीएमसी के द्वारा पेड न्यूज/विज्ञापनों पर पैनी नजर रखी जायेगीः जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर शौचालय, पेयजल, फर्नीचर, रैम्प, विद्युत आदि व्यवस्थायें संबंधित अधिकारी करायें सुनिश्चित: जिला निर्वाचन अधिकारी 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। निर्वाचन संबंधी कार्यो का निष्पादन कार्य योजना बनाकर टीम भावना के साथ सम्पन्न करें जिससे कार्य सही ढंग से समयान्तर्गत पूर्ण हो सकें। कार्यो में किसी प्रकार की कोई गडवडी न हो इसके लिये निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशानिर्देशो का भलीभाति अध्यन भी कर लें।  जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित लोक सभा समान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिये आर0ओ0/ए0आर0ओ0, विभिन्न कार्यो के प्रभारी अधिकारियो सहित विभिन्न कार्यो में तैनात कार्मिको को दिये। उन्होने कहा कि आप सभी लोग यह सुनिश्चित कर ले आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा एवं आदर्श आचार संहिता के लगते ही कौन -कौन से कार्य तत्काल करने होगे साथ ही कार्यो की फोटो ग्राफी तथा उससे संबंधित सूचना प्रेषण के कार्य भी समय सीमा में करने के लिये पूरी तैयारी कर ले जिससे निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशो का किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा भी उलघन न हो सके और उसका अक्षरसय पालन सुनिश्चित हों।

Read More »

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये मुद्रण संबंधी निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127क की अपेक्षानुरूप किसी भी निर्वाचन पम्पलेट या पोस्टर तथा प्रकाशक द्वारा मुद्रित ऐसी अन्य सामग्री पर मुद्रक तथा प्रकाशक का नाम व पते का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जायेगा।
उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम राकेश कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि सभी प्रीन्टिग प्रेस मालिकान को प्रतिबन्धित किया है कि वे लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अनुक्रम में पम्पलेट, पोस्ट आदि के म्रद्रण के समबन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किये है जिसके तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127क (2) के तहत मुद्रण सामग्री मुद्रित होने के तीन दिनों के अन्दर मुद्रित प्रतियां (प्रत्येक मुुद्रित सामग्री की तीन अतिरिक्त प्रतियां सहित) भेजने तथा प्रकाशक से घोषणा प्राप्त कर उसे भेजने को कहा जायेगा तथा प्राविधानों तथा आयोग के अनुदेशों के किसी प्रकार के उल्लंघन की दशा में कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

जनपद में धारा-144 लागू, उल्लंघन करने पर होगी एफआईआर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की घोषणा दिनांक 10 मार्च 2019 को कर दी गयी है। उक्त घोषणा के साथ ही जनपद में आचार संहिता लागू हो गयी है जो मतगणना की तिथि तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष्ी पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये जाने तथा उनके समर्थकों द्वारा नारेबाजी अथवा अभद्र शबें का प्रयोग किये जाने पर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त दिनांक 15 फरवरी 2019 से 04 अपै्रल 2019 तक होने वाली कन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षायों तथा दिनांक 20/21 व 22 मार्च 2019 को होली एवं दिनांक 13 अप्रैल 2019 को रामनवमी के पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने में कतिपय व्यक्तियों/अराजक तत्वों द्वारा शंाति भंग किये जाने का प्रयास किया जा सकता है। उपरोक्त वर्णित स्थिति में जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहित के तहत तत्काल कार्यवाही किया जाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि चंूकि समय कम होने के कारण दूसरे पक्ष को नही सुना जा सकता है। ऐसी स्थिति में जनपद की शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 144 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत आदेश दिनांक 11 मार्च 2019 से प्रभावी होकर दिनांक 9 मई 2019 तक प्रभावी रहेगा। बशर्ते किसी सक्षम अधिकारी द्वारा इसे इसके पूर्व विखण्डित न कर दिया जाये।

Read More »

निर्वाचन के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, समस्त तहसीलदार तथा सभी विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है। जिसके तहत कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्वाचन संबंधी कार्याे को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा समयबद्ध सूचनाओं/रिपोर्ट के प्रेषण न होने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, समस्त तहसीलदार आदि सभी को निर्देशित किया है कि बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेगे। उन्होंने आदेशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की हीला हवाली होती है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

डाक विभाग ने अयोध्या में कोरिया की ‘रानी हो’ का स्मारक पर जारी किया विशेष आवरण

अयोध्या और द. कोरिया के मध्य डाक विभाग द्वारा जारी विशेष आवरण करेगा संस्कृतिक दूत का कार्य- डाक निदेशक केके यादव
भारत और दक्षिण कोरिया की साझा सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक है अयोध्या में कोरिया की ‘रानी हो’ का स्मारक- डाक निदेशक केके यादव
अयोध्या, जन सामना ब्यूरो। दक्षिण कोरिया के साथ अयोध्या का सदियों पुराना भावनात्मक रिश्ता रहा है। इतिहास में इसके संकेत मिलते हैं कि श्रीराम की नगरी अयोध्या की एक राजकुमारी दक्षिण कोरिया की महारानी बनीं और लगभग 2 हजार साल पहले उन्होंने वहाँ राज किया। उनकी स्मृति में अयोध्या में निर्मित कोरिया की ‘रानी हो’ का स्मारक साझा संस्कृति का परिचायक है। उक्त उद्गार लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने कोरिया की ‘रानी हो’ का स्मारक पर विशेष आवरण व विरूपण जारी करते हुए व्यक्त किये। सरयू तट स्थित इस स्मारक की 18 वीं वर्षगाँठ पर आयोजित कार्यक्रम में इसे डाक विभाग द्वारा अयोध्या शोध संस्थान के सौजन्य से जारी किया गया। इस अवसर पर सेंट्रल करक क्लान सोसायटी, कोरिया गणराज्य के नेतृत्व में आये प्रतिनिधियों ने रानी हो को पुष्पांजलि व्यक्त करते हुए पुनीत स्मरण किया, वहीं अयोध्या शोध संस्थान ने अवधी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कोरिया के लोगों का दिल जीत लिया।

Read More »