मथुरा। सर्वाेदय ब्राह्मण विकास संस्थान महिला सभा द्वारा सर्वेश्वरी सदन गोविन्द नगर में वयोवृद्ध शिक्षाविद मालती भार्गव की अध्यक्षता में महिला सम्मेलन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की चित्रपट पर मुख्य अतिथि डॉक्टर जमुना शर्मा,कल्पना सारस्वत, डॉक्टर सीमा मिश्रा, प्रोफेसर विनीता शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मालवीय जी के चित्रपट पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम पंडित कन्हैया लाल शर्मा द्वारा गणेश वंदना की गई तत्पश्चात पूनम भार्गव द्वारा अतिथियों को पटका पहना कर स्वागत किया गया। संस्थान का परिचय अध्यक्ष प0 सोहन लाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात नन्ने नन्ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की जोड़ी पर नृत्य प्रस्तुत किया। उपस्थित जनों द्वारा इस कार्यक्रम को बहुत सराहा गया। कल्पना सारस्वत द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मथुरा में उनके द्वारा श्री कृष्ण जन्म भूमि भूमि में सहयोग हसानंद गोचर भूमि आदि अनेक कार्य मथुरा में उनके द्वारा किए गए उनके कार्यों को सराहा गया और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गई। इसके पश्चात महिला सम्मेलन में समाज की कुरीतियों, दहेज प्रथा, महिलाओं को शिक्षा ,और अपने पतियों के साथ साथ कदम से कदम मिलाकर चलने पर जोर दिया गया। विप्र समाज बड़े बड़े हो रहे ब्रह्म भोज पर भी इस सम्मेलन में चर्चा हुई और इसका उपस्थित महिलाओं द्वारा हाथ उठाकर जोरदार विरोध किया गया। सत्ता में अधिक से अधिक महिलाओं को बराबरी की भागीदारी की भी मांग की गई। महिला सम्मेलन में संस्थान की महिला सदस्यों की सदस्यता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। महिलाओं द्वारा आने वाले समय में कोरोना के प्रति भी सचेत किया गया। समस्त परिजनों को मार्क्स लगाने की सलाह दी गई इस अवसर पर अनेक महिलाओं ने अपने विचार प्रकट किए।
Read More »थाना दिवस का आयोजन कर एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी ने की जनसुनवाई
सिकंदराराऊ, हाथरस। उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान एवं क्षेत्राधिकारी डॉ आनंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कोतवाली पर श्थाना दिवसश् का आयोजन कर आमजन की शिकायतों को सुना गया तथा उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कानून-गो, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । इस दौरान कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इस दौरान राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए।
सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया गया तुलसी पूजन कार्यक्रम
पुरदिलनगर, हाथरस। कस्बा पुरदिलनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तुलसी पूजन कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर पुरदिलनगर में हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक सदस्यता अभियान सुरेश चन्द्र आर्य, मुख्य वक्ता जिला सह संघचालक प्रदीप गर्ग रहे व अध्यक्षता आचार्य राजवीर शर्मा ने की । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया गया।
मुख्य वक्ता प्रदीप गर्ग ने तुलसी पूजन के बारे में धार्मिक मान्यताओं के बारे में बताया ।
मुख्य अतिथि सुरेश चन्द्र आर्य ने कहा कि 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाने के साथ साथ हमे 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक हमे बलिदान दिवस के रूप में भी मनाना चाहिये और इसके लिए हमें सबको एक दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए ।
डीपीएस स्कूल में पूर्व छात्र सम्मेलन का किया आयोजन
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कल्याणपुर डीपीएस स्कूल में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। डीपीएस स्कूल के शिक्षकों ने पूर्व छात्रों व उनके परिवार जनों का कार्यक्रम में स्वागत किया गया। डीपीएस स्कूल के विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानजनक पदों पर कार्य व सफल व्यवसाय स्टार्टअप करने वाले छात्रों ने अपनी सफलता को हासिल करने में डीपीएस स्कूल के सभी शिक्षकों की अनुशासन नीति को धन्यवाद दिया। छात्रों के द्वारा नृत्य, संगीत, खेल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। पूर्व छात्र अपने परिजनों के साथ स्कूल प्रांगण में अपनी कक्षाओं, खेल, मैदान, ऑडिटोरियम, स्विमिंग पूल आदि को देखकर पुरानी यादें याद कर छात्र भावुक हो गए। वही डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना निगम ने बताया कि पूर्व छात्रों की तरक्की ही विद्यालय की वास्तविक पहचान है।
Read More »ऑक्सफोर्ड स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राएं
नहटौर, बिजनौर। नगर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित अन्तर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के अर्न्तगत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए अपने तर्कों से बताया कि हमारे समाज में आधुनिकीकरण (मॉर्डनाईजेशन) का महत्व है अथवा नहीं।
स्कूल में आयोजित अन्तर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के सीनियर व जूनियर विंग्स के चारों सदन के प्रतिभागियों ने आधुनिकीकरण’ (मॉर्डनाईजेशन) शीर्षक पर अपने – अपने विचार रखें।
जूनियर व सीनियर विंग्स से टैगोर सदन ने सर्वाधिक क्रमशः 35.5/40 व 37.5/40 अंक प्राप्त करते हुए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर विंग से 34.5/40 व 33.5/40 अंक लेकर नेहरू तथा सुभाष सदन ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त जूनियर विंग से नेहरू सदन ने 33.5/40 द्वितीय व सुभाष व मौलाना सदन ने सयुक्त रूप से 31.5/40 अंक प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के अनुसार सभी सदनों से विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समाधान दिवस में सुनीं जनता की शिकायतें
मौदहा हमीरपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस या थाना दिवस जैसे आयोजनों में बार बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी गुणवत्ता पूर्ण तरीक़े से निस्तारण नहीं होने के कारण फरियादियों का ऐसे आयोजनों से मोह भंग हो गया है, जिसके चलते क्षेत्राधिकारी कार्यक्षेत्र में आने वाले चार थानो में कुल दस शिकायतें दर्ज की गई जबकि तीन का मौके पर निस्तारण किया गया शेष निस्तारण के लिए भेजी गई हैं।
साल के आखिरी समाधान दिवस के मौके पर कोतवाली में प्रभारी तहसीलदार दिवाकर मिश्रा और क्षेत्राधिकारी धनश्याम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वर्ष के अंतिम समाधान दिवस के मौके पर कुल तीन शिकायतें दर्ज की गई जिन्हें निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों को भेजा जा रहा है। जबकि मुस्कुरा थाने में आयोजित समाधान दिवस में भी तीन शिकायतें दर्ज की गई जिनमे से दो शिकायतें निस्तारित कर दी गई हैं जबकि एक शिकायत को निस्तारण के लिए भेजा गया है। वहीं बिंवार थाने में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर तीन शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से किसी का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका सभी को निस्तारण के लिए भेजा गया है जबकि अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित रही।
सडक निर्माण के साथ अतिक्रमण हटाकर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख रतन ब्रहम्चारी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जिसमें कस्बे के बडे चौराहे से स्टेशन रोड और बांदा रेलवे क्रासिंग तक सडक को चौडी कर उसमे डिवाइडर बनवाने की मांग की गई है साथ ही कस्बे के अन्य सम्पर्क मार्ग राठ तिराहे से मलीकुंआ चौराहे, नेशनल हाईवे से नेशनल चौराहे और सिसोलर मार्ग को चौडा कर उसके दोनों ओर नाले और बीच में डिवाइडर और बिजली के खम्भे लगाने की मांगा की है इतना ही नहीं रेलवे के अण्डर पासों में पानी भर जाने के कारण चार महीने आवागमन बाधित रहता है जिसके चलते अण्डर पास हटाकर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई है साथ ही जबतक ओवर ब्रिज नहीं बनते तबतक फाटक पूर्व की भांति खोलने की मांग भी ज्ञापन में की गई है।
कोरोना कालः डाक्टरों ने लोगों को जागरूक करने की सलाह दी
कानपुर। कोरोना वायरस की महामारी के बाद के दौर में हृदय रोगों में काफी वृद्धि हुई है। इस तथ्य को देखते हुए जनता के बीच जागरुकता बढ़ाने की सख्त आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के प्रतिष्ठित मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल साकेत ने कानपुर शहर में जन जागरुकता सत्र का आयोजन किया। मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, साकेत की ओर से आयोजित जागरुकता का मुख्य उद्देश्य पोस्ट कोविड मरीजों में कार्डियक अरेस्ट, हार्ट अटैक और दिल से संबंधित अन्य बीमारियों के बढ़ते जोखिम को लेकर जागरुकता बढ़ाना है। यहां बताया गया कि ऐसे मामलों में किस तरह समय पर उपचार कर मृत्यु दर को रोका जा सकता है। डॉ विवेका स्वरूप नगर एवं न्यू जीटी नर्सिंग होम डॉ विनय गुप्ता ओपीडी पार्टनर और कुलवंती अस्पताल में अपनी नियमित ओपीडी सेवाएं भी संचालित करते हैं।
Read More »मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने स्थापना दिवस पर जरूरतमंद लोगों को बाँटे कम्बल
-बच्चों को धार्मिक शिक्षा (दीनी तालीम) के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा जरूरीः रजा हुसैन रिजवी
-जरूरतमन्द लोगों की मदद करना बहुत ही नेक कामः श्याम सिंह पंवार
कानपुरः अखिलेश सिंह। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कानपुर इकाई द्वारा 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर किदवई नगर स्थित मानस पार्क में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता समाजसेवी, प्रान्त संयोजिका सबीहा खान ने की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक रजा हुसैन रिजवी ने कुरान की अनेक आयतों का हवाला देते हुये मुस्लिम समाज को कुरीतियों से दूर रहने का व दीनी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर धर्म के लोगों को अपने अपने अपने धर्म के प्रति निष्ठावान होना चाहिये लेकिन दूसरे के प्रति वैमनस्यता कतई नहीं रखनी चाहिये।
इस मौके पर श्री रिजवी ने कहा कि वर्तमान की चाहे केन्द्र सरकार हो या प्रदेश सरकार दोनों सरकारों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज के हर व्यक्ति को बिना भेदभाव के मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज की हर महिला को अपने परिवार के प्रति यह जिम्मेदारी बनती है कि अपने अपने बच्चों को दीनी तालीम ( धार्मिक शिक्षा) के साथ-साथ अच्छी से अच्छी तकनीकी शिक्षा दिलवाने में दिलचस्पी रखें। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब महिलायें शिक्षित होंगी तो बच्चे शिक्षित होंगे और जब बच्चे शिक्षित होंगे तो हमारा समाज भी आगे बढ़ेगा।
पैसे के बल पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार
– रंगदारी देने से मना करने पर जान से मारने सहित फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी
– भ्रूण हत्या मामले में गलत फसाने की हो रही कोशिश
जन सामना ब्यूरो: बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत औगासी रोड निवासी गंगा सागर ने खुद को फर्जी मुकदमे से बचाने की गुहार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि फर्जी मुकदमा पैसे के बल पर दर्ज हो रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्चाधिकारियों से भी की है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि वह रजिस्टर्ड एकता नर्सिंग होम का संचालन करता था। जिसका रजिस्ट्रेशन रद कराने के बाद उसने उस बिल्डिंग को पूरी तरह छोड़ दिया था। जिसके बाद पीड़ित ने दूसरी बिल्डिंग लेकर डॉ अशोक कुमार के अंडर में न्यू एकता नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन कराया। जिसका प्रबंधन वह स्वयं देखने लगा। पुरानी बिल्डिंग में संदीप गुप्ता ने ए वन फार्मा एंड मेडिकल सेंटर के नाम से संचालित किया। जिसके बाद बीते 18 अगस्त को सावित्री देवी पत्नी राममिलन संदीप गुप्ता के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन लोगो ने पीड़ित को फोन करके अपने डॉ से इलाज कराने की बात कही। जिस पर पीड़ित ने अपने डॉ से इलाज कराने की बात कही तो उन्होंने कहा की उसकी कोई नस कट गई है। जिस पर मरीज को किसी अच्छी जगह इलाज कराने की सलाह दी। जिसके बाद उसको बांदा रेफर किया गया। बांदा से झांसी रेफर किया गया।