मौदहा हमीरपुर। कस्बे के नेशनल कालेज ग्राउंड में शहीद वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 31 जोडों ने एक दूसरे का हाथ थामा जबकि आधा दर्जन मुस्लिम जोडों का निकाह पढकर विवाह सम्पन्न हुआ।
कस्बे के नेशनल कालेज खेल ग्राउंड में शहीद वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन की ओर से सर्व जाति सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन संस्था के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी की ओर से किया गया था।जिसमें सभी जातियों के कुल इक्तीस जोडे परिणय बंधन में बंधे जबकि छः जोडों ने इस्लामिक रीति रिवाज के साथ निकाह पढा।
बताते चलें कि फाऊंडेशन के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी हर साल ऐसे आयोजन करते रहते हैं जिससे गरीब कन्याओं के विवाह में परिजनों का बोझ कम होता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कस्बे के जाने माने युवा समाजसेवी और रेलवे बोर्ड के सदस्य कमरुद्दीन जुगनू रहे।
दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद प्रवीण सम्मानित
बागपत। बिनौली ब्लॉक के फ़जलपुर सुंदरनगर गांव में रविवार को हुए समारोह में दिल्ली नगर निगम में दूसरी बार निर्वाचित हुए पार्षद प्रवीण कुमार को सम्मानित किया गया।
फ़जलपुर सुंदरनगर गांव निवासी प्रवीण कुमार दिल्ली के महावीर एनक्लेव वार्ड 105 से दूसरी बार पार्षद निर्वाचित हुए हैं। पैतृक गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं और ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर शिव मंदिर परिसर में हुए सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत व सतगामा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पगड़ी, स्मृति चिंह व शाल देकर समानित किया।
मास्टर जयभगवान के संचालन में हुए समारोह में भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक राजपूत, अमरजीत प्रधान, धर्मपाल सिंह, विनोद अरोरा, रोहताश प्रधान, डॉ. सुशील, विनोद प्रधान, मनोज डायरेक्टर, बबले सिंह, बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
भाजपाइयों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती
बागपत। भारतीय जनता पार्टी के जनपद कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जीवन शैली और देश के प्रति प्यार को सदा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने देश को परमाणु संपन्न बनाए जाने के साथ प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के अंतर्गत देश की सड़कों की हालत में सुधार किया। कहा कि वाजपेई के सपनों को पूरा करने के लिए देश को फिर से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मिले। उनके चिन्हों पर चलकर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज दुनिया भर में भारत देश की एक अलग ही पहचान बनी है।
अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने कहा कि जो देश के विकास का सपना पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई ने देखा था उनके सपनों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा करने का काम कर रहे हैं। पूर्व मंत्री सहाब सिंह ने भी अपने विचार रखें।
सुशासन दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में सुशासन के संवाहक व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।
रविवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा आज का दिन हम सबको अपने कर्तव्यों के प्रति सत्य निष्ठा ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की सीख देता है। उन्होंने कहा हमें जो कार्य मिले उसे अपने स्तर पर तत्काल निस्तारित कर देना चाहिए। हमें शासकीय सेवा करने का जो अवसर प्राप्त हुआ है जिस व्यक्ति को हम से कार्य कर आने की उम्मीद है अगर वह नियमानुसार है तो उस कार्य को लंबित ना रखा जाए।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में सुशासन सप्ताह श्प्रशासन चला गांव की ओरश् कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में हुआ वार्षिकोत्सव समारोह स्पंदन का आयोजन
बिल्हौर, कानपुर। कस्बा के जीटी रोड किनारे स्थित प्रभा सनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का वार्षिकोत्सव समारोह स्पंदन शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी जी ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत घोष, लेजियम, डंबल आदि के प्रदर्शन का अवलोकन किया। विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी एवं उनके अंदर छिपे हुनर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबंधक राजू कटियार ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। साध्वी मिश्रा, अंशिका बाजपेई, श्रेया शुक्ला, तेजस्वी कटियार आदि छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मनोज द्विवेदी जी ने दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विद्यालय के 400 से अधिक बच्चों ने कुल 25 सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, गायन, अभिनय- स्कूल चले हम, महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम, जल संरक्षण, अनेकता में एकता, प्यारे भारत मेरे, किसानों को नमन, मेरा प्यारा विद्यालय जयतु जयतु भारतम् , कोरोना विजय, शिव तांडव, पीढ़ियों का संगम (नाटिका) एवं मातृ – पितृ वंदना आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए हुए अभिभावकों एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बांकेबिहारी मंदिर में हुई मारपीट की घटना के बाद वृंदावन पहुंचे एसएसपी
⇒सिक्योरिटी गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच हुई थी हाथापाई
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। शनिवार को एसएसपी शैलेश पांडेय वृंदावन पहुंचे और व्यवस्थाओं को परखा। नव वर्ष पर वृंदावन सहित दूसरे धार्मिक स्थलों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में अभी भी भीड़ का दबाव कम नहीं है। शुक्रवार को मंदिर परिसर में फोटोग्राफी करने पर श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट कर दी थी। मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग इन पर अलग अलग की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शनिवार को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे मथुरा के एसएसपी से जब पत्रकारों ने मारपीट को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि दोनों ही ओर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाएगी। शुक्रवार की देर शाम को करीब सात बजे बाहर से आए हुए श्रद्धालु बांके बिहारी लाल मंदिर के प्रांगण में फोटो खींच रहे थे। जब फोटो खींचने से बांके बिहारी मंदिर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने मना किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई और कहासुनी ने जल्द ही मारपीट हो गई। वहीं मंदिर के प्रबंधक मुनीष कुमार शर्मा का कहना है कि श्रद्धालुओं के द्वारा बांके बिहारी मंदिर में फोटो खींची जा रही थी।
रात में रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त
⇒नगर आयुक्त ने टीम के साथ 13 रैन बसेरों का किया निरीक्षण
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर आयुक्त रात को टीम के साथ रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे। नगर निगम क्षेत्र में उन्होंने 13 रैन बसेरों की व्यवस्थाएं देखें। वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में 13 रैन बसेरा बनाए गए हैं। इनमें से पांच स्थायी रूप से बने हुए हैं। वहीं आठ अस्थाई बनाए गए हैं। इन रैन बसेरों में कड़कड़ाती सर्दी में खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों को आसरा दिया जा रहा है। तो वहीं वह श्रद्धालु भी रात गुजार रहे हैं। जो पर्याप्त धनराशि न होने के कारण होटल,गेस्ट हाउस नहीं ले सकते। नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए रैन बसेरों में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। रैन बसेरा के लिए केयर टेकर भी तैनात किए गए हैं। केयरटेकर रैन बसेरा में रुकने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र देखते हैं। इसके बाद उनके ठहरने दिया जाता है। इन रैन बसेरा में पुरुष को सोने के लिए अलग व्यवस्था है, तो महिला के लिए अलग व्यवस्था। भूतेश्वर चौराहे पर बनाए गए अस्थाई रैन बसेरा में 15 बैड लगाए गए हैं।
कल्याण फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव पर होगे रंगारंग कार्यक्रम
मथुरा। राया बिगत वर्षो से जनता की सेवा मे प्रयासरत संस्था कल्याण फाउंडेशन के तत्वावधान मे नगर में गरीब असहाय परिवारों के लिए एम्बुलेंस सेवा के लिए प्रख्यात है। जो हर वर्ग के घायलों एवं पीडि़तों की सेवा के लिए सदैव प्रयास रत है। संस्था संरक्षक चंद्र प्रकाश अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल के अथक प्रयासों से संस्था अध्यक्ष सजल गोयल के सहयोग से टीम कल्याण फाउंडेशन राया मे एम्बुलेंस सेवा को अनवरत रूप से जारी रखा जिसका रखरखाव एवं देखरेख् करते हुए पांच वर्ष पूर्ण करने पर वार्षिकोत्सव का आयोजन कर रहा है जिसमे पिछले पाँच वर्ष के अंतराल मे हुए कार्यक्रमों के माध्यम से की गई सेवाओं को सार्बजनिक कर फाउंडेशन की रीति नीतियों से परिचित कराया जायेगा संस्था के संस्थापकध् सजल गोयल ने बताया वार्षिकोत्सव मे संस्कृतिक , लकी ड्रा,एवं कल्याण फाउंडेशन पत्रिका का विमोचन किया जायेगा गौरव अग्रवाल,प्रशांत अग्रवाल कृष्णा अग्रवाल ने नगर के समस्त सदसयो से कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Read More »यातायात पुलिसकर्मियों के खिलाफ निकाला मार्च
⇒कार्यवाही नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर ने संयुक्त रूप से यातायात पुलिस के खिलाफ मार्च निकाला। संगठनों का आरोप है कि यातायात पुलिस द्वारा मथुरा जनपद में नागरिकों के साथ अभद्रता की जा रही है। इन लोगों ने दोषी यातायात पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग भी की। कृष्णा नगर बिजली घर पर उप जिलाधिकारी प्रीति जैन को नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक यातायात के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने संयुक्त रूप से किया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान, निवर्तमान जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी ने संयुक्त रूप से किया।
न्यायालय ने दिया शाही ईदगाह के अमीन सर्वे का आदेश
⇒अदालत में अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय की अदालत ने हिन्दू सेना के दावे पर सुनवाई करते हुए शाही ईदगाह मस्जिद का अमीन सर्वे कराने का आदेश दिया है। वहीं इस की रिपोर्ट न्यायालय में बीस जनवरी तक पेश करनी होगी। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के मामले में हिंदू सेना के दावे पर सिविल जज सीनियर डिवीजन (तृतीय) की अदालत ने ईदगाह का अमीन सर्वे करने का आदेश किया है। यह उसी तर्ज पर है जिस तरह से वाराणसी में ज्ञानवापी के मामले में कोर्ट ने आदेश दिया था। बृहस्पतिवार को इस पर प्रतिवादियों को नोटिस जारी होने थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तारीख तय की है। सर्वे दो जनवरी से होगा। हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही ईदगाह में स्वास्तिक का चिन्ह, मंदिर होने के प्रतीक के साथ मस्जिद के नीचे भगवान का गर्भगृह है। पक्षकार मनीष यादव और वकील महेंद्र प्रताप ने कहा कि शाही ईदगाह में हिंदू स्थापत्य कला के सबूत मौजूद हैं। ये वैज्ञानिक सर्वे के बाद सामने आ जाएंगे। अर्जी मथुरा के जिला अदालत में एक साल पहले दाखिल की गई थी। वादी के अधिवक्ता शैलेश दुबे के मुताबिक आठ दिसंबर को अदालत के समक्ष पूरा मामला रखा। अदालत ने उसी दिन केस को दर्ज कर लिया था और अमीन रिपोर्ट के आदेश कर दिए हैं। इस संबंध में 22 दिसंबर को अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। अब 20 जनवरी तक अमीन को ईदगाह की रिपोर्ट अदालत में पेश करनी होगी।