Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

डीएम ने की 14 व 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के निकायों की समीक्षा

हाथरस। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 14वें व 15वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए पूर्व में स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष करायें गयें कार्यो की प्रगति रिर्पोट उपलब्ध कराने तथा स्वीकृत कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रस्ताव जनसामान्य की आधारभूत सुविधाओं से सम्बन्धित हैं तथा जल निकासी, नाली, सीवर, सी.सी., इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण, कायाकल्प आदि से संबंधित हैं। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों की ओर से प्रस्तुत किये गये कुछ प्रस्तावों को छोडकर शेष प्रस्तावों पर सर्व सहमति के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गयी।

Read More »

सटोरिया गिरफ्तार

हाथरस। चन्दपा पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी करने वाले धर्मपाल पुत्र उदयवीर निवासी गांव मीतई को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 460 रूपये नगद, पर्चा सट्टा, दफ्ती, पेन आदि बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीन, सिपाही लोकेन्द्र कुमार शामिल थे।

Read More »

अपहरण कांड का ईनामी हिस्ट्रीशीटर दबोचा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर एसओजी टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में हुई फिरौती हेतु अपहरण की घटना में वांछित चल रहे 25 हजार रूपये के इनामिया शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश ऊधों उर्फ ऊधम सिंह पुत्र गंगासिंह यादव निवासी मौ. अहिरान थाना हसायन, हाल निवासी ग्राम नावली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके कब्जे निशादेही से एक तमंचा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल यामाहा आर-15 बिना नम्बर (रंग काला), एक स्कूटी टीवीएस जुपीटर बिना नम्बर बरामद हुए है।

Read More »

आयुष्मान भारत 7400 से अधिक लाभार्थी ले चुके लाभ

हाथरस। प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना व प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ हाथरस में भी लोग ले रहे हैं। जनपद में अब तक 1,26,137 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं और आगे भी गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं। जिले में 7400 से अधिक लोगों का योजना के अंतर्गत इलाज भी किया जा चुका हैं। इस योजना से लोग काफी खुश हैं।

Read More »

व्यापारियों के लिए मंडी शुल्क लागू किए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा

हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भेजकर मंडी के बाहर कार्य करने वाले व्यापारियों के लिए मंडी शुल्क लागू किए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया है और मंडी शुल्क को समाप्त किए जाने की मांग की गई है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गत 10 दिसंबर के आदेश के मुताबिक मंडी विभाग ने मंडी समिति में घोषित उत्पादनों का व्यापार मंडी के बाहर करने वाले व्यापारियों पर मंडी शुल्क लागू कर दिया है।

Read More »

चावड़ गेट चौराहे पर गढ्ढे बन सकते हैं हादसे का कारण

हाथरस। शहर के चावड़ गेट चौराहा पर सड़क में हो रहे गड्ढे किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं और आए दिन उक्त गड्ढों में कभी बाइक सवार तो कभी स्कूटी सवार या फिर कभी टिर्री के साथ हादसे होते रहते हैं और आए दिन लोग चोटिल हो जाते हैं। जिससे क्षेत्रीय लोगों में उक्त गड्ढों को दुरुस्त नहीं कराए जाने से आक्रोश व्याप्त है।

Read More »

प्रदेश की भाजपा सरकार में आमजन त्राहि त्राहि कर रहा है : सोलंकी

सिकंदराराऊ।सपा नेता व पूर्व जिला महासचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी ने विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला हरी, सराय, महामई, जिरौली कलां , जिमिसपुर आदि गांव का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क कर समस्याएं सुनी। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सपा नेता व पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सोलंकी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में आमजन त्राहि त्राहि कर रहा है। महंगाई चरम पर है। युवा बेरोजगार घूम रहा है। किंतु प्रदेश की भाजपा सरकार रोजगार के नाम पर युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है। क्षेत्र की 80 प्रतिशत सड़कें टूटी हुई हैं।किन्तु जनप्रतिनिधि खुद का विकास करने मे मशगूल हैं ।  सोलंकी ने समाजवादी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा के चुनावी जुमलों से जनता सावधान रहे।

Read More »

उदय ने अधिवक्ताओं से मिलकर जानीं उनकी समस्याएं

सिकंदराराऊ।तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में भाजपा नेता उदय पुंढीर ने अधिवक्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और विधि पुस्तकालय के लिए धनराशि प्रदान की। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने श्री पुंढीर का स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने की एवं देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया।उदय पुंढीर ने कहा कि अधिवक्ता समाज की रीढ़ होते हैं।समाज के दबे, कुचले एवं पीड़ित व्यक्ति को उसका अधिकार और न्याय दिलाने का काम अधिवक्ता ही करते हैं। जो आम आदमी कानून से परिचित नहीं होता उसे भी न्याय दिलाने की के लिए कानून की बारीकियां समझाते हैं।

Read More »

निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर काटे जा रहे हरे पेड़

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जहां सरकार पर्यावरण संरक्षण के नाम पर करोड़ो रुपए खर्च कर रही है वहीं राजमार्ग पर बन रहे निर्माणाधीन टोल प्लाजा के नजदीक सड़क चौड़ीकरण के दौरान सैकड़ों की तादाद में पेड़ काटे जा रहे हैं।प्रदेश सरकार ने पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए तरह तरह के प्रतिबंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है यहां तक की डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है खासकर 10 साल पुराने वाहनों पर लेकिन प्रशासनिक अमला खुद ही पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग नजर नहीं हो रही है।विकास और सड़क को चौड़ा करने के नाम पर सैकड़ों पेड़ों की कटौती की जा रही है।अब काटे गए पेड़ों के बदले नए पौधे भी लगाए जायेंगे या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।

Read More »

ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन : कमलेश सोनी परियोजना प्रमुख

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के निर्देशानुसार एनटीपीसी ऊंचाहार में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया।जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।सबसे पहले ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई तथा जागरूकता फैलाने के लिए प्रभात फेरी तथा मैराथन का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष अनु सोनी ने किया।इस मैराथन में मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी सहित परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष, बड़ी संख्या में महिलाओं तथा बच्चों ने भाग लिया। ऊर्जा संरक्षण विषय पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, नारा लेखन, पेंटिंग, भाषण, क्विज तथा नवसर्जन पर आधारित विचार व सुझाव आदि सम्पन्न कराई गईं।

Read More »