महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । शुक्रवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे के आसपास अचानक जवाहर नवोदय विद्यालय में अज्ञात कारणों से प्लास्टिक की टीन सेड में आग लग गई।आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया आनन-फानन में किसी तरह आग पर काबू पाया गया।आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और महराजगंज एसओ नारायण कुमार कुशवाहा भी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये।जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.अमरनाथ राय ने बताया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घास फूस में सिगरेट पीकर फेंका गया है या अन्य किसी कारण से आग लगी और रखी हुई प्लास्टिक की सीट जलकर राख हो गई अन्य थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है।
Read More »अवैध निर्माण को लेकर सख्त हुआ तहसील प्रशासन
ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे कजियाना गांव में खलिहान की जमीन पर किये गये अवैध निर्माण पर प्रशासन हुआ सख्त।जिसको लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त करवा दिया।प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।बताते हैं कि गांव निवासी पवन कुमार ने खलिहान की भूमि पर कुछ दिन पूर्व कब्जे की नीयत से दीवाल बनाकर निर्माण कर लिया था और गुरुवार की शाम मौका देखकर उस पर छत डाल दिया।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से की। शुक्रवार को तहसीलदार अजय गुप्ता की अगुवाई में पहुंची टीम ने जेसीबी मशीन से खलिहान पर किये गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करवा दिया।तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि खलिहान की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को गिरवा दिया गया है और कब्जेदार के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Read More »अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
शिवगढ़/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों एवं अवैध शस्त्र के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 10 दिसंबर 2021 को थाना शिवगढ़ पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त गण १- रंजीत लोधी पुत्र श्यामसुंदर लोधी निवासी चौड़िया बसंतपुर थाना शिवगढ़, रायबरेली,२- उपदेश लोधी पुत्र अवधेश कुमार लोधी निवासी लोधनपुर का पुरवा मजरे फरीदपुर थाना हरचंदपुर, रायबरेली को 02 अदद तमंचा 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के गुमावा बैरियर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
Read More »जलनिगम के खिलाफ सभासद खोलेंगे मोर्चा
हाथरस। अमृत योजनांतर्गत पेयजल पाईप डालने वाली कार्यदायी संस्था की मनमानी एवँ लापरवाह कार्यप्रणाली के खिलाफ नगरपालिका हाथरस के सभासद जल्द मोर्चा खोलने की तैयारी में है। नंबर पालिका बोर्ड जलनिगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रस्ताव लाकर कार्यदायी संस्था जलनिगम से कार्य हटाने की शासन से मांग कर सकता है। वहीँ टूटी सड़कों को ठीक कराने के लिये जल निगम को पालिका द्वारा नोटिस भेजा जायेगा।सभासदों की बैठक बागला कॉलेज मार्केट स्थिति सभासद दल के ऑफिस पर हुई। सभासदों ने जल निगम द्वारा डाली जा रही अमृत पेयजल योजना में वार्डो की टूटी सड़कों के ठीक नही होने पर गहरी चिंता व्यक्त की। वार्डो की जनता को हो रही परेशानियों के लिये सीधे तौर पर जलनिगम के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया।
Read More »19 दिसंबर को राष्ट्रीय विप्र एकता मंच वृंदावन में करेगा ब्राह्मण हुंकार रैली का आयोजन
सिकंदराराऊ। राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के तत्वावधान में 19 दिसंबर को वृंदावन मथुरा में विशाल ब्राह्मण हुंकार रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर के ब्राह्मण बंधु ब्राह्मण समाज की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर विचार-विमर्श करेंगे।
यह जानकारी राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।चतुर्वेदी ने कहा कि सनातन संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए गाय और ब्राह्मण का संरक्षण आवश्यक है। ब्राह्मण समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं। जिससे ब्राह्मण को कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसी शक्तियों को जवाब देने के लिए वृंदावन मथुरा में आयोजित ब्राह्मण हुंकार रैली में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली ,उत्तराखंड, पंजाब एवं अन्य राज्यों से ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे और ब्राह्मण समाज की स्थिति और भविष्य को लेकर चिंतन करेंगे।
गांव मूढा नौजरपुर में उदय पुंढीर का ग्रामीणों ने किया स्वागत
सिकन्दराराऊ। भारतीय जनता पार्टी के नेता उदय पुंढीर ने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान गांव मूढा नौजरपुर में फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं से आशीर्वाद लिया। पुंढीर ने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथों को मजबूत कर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सभी समाज के लोगों का विकास हो रहा है। सरकार की योजनाओं का पात्र लोग लाभ उठा रहे हैं। योजनाओं का सीधा लाभ गरीबों तक पहुंच रहा है। 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
Read More »सपाइयों ने दी सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
सिकंदराराऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में सपाइयों ने तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं 11अन्य लोगों के निधन पर कैंडल जलाकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महेंद्र सिंह सोलंकी, सपा नेता हरवीर सिंह तोमर, राहुल शर्मा पहलवान, सारिक मेव, वीरेंद्र जादौन, मुकुल ठाकुर, नदीम सैफी, अमन सोलंकी, अरुण ठाकुर, मनवीर चौधरी, पारस गुप्ता आदि मौजूद थे ।
Read More »वसीम रिजवी की गलत वयानबाजी से मुस्लिम समाज में आक्रोश,गिरफ्तारी की मांग
हाथरस। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी द्वारा पैगंबर साहब के खिलाफ लिखी गई किताब मौहम्मद एवं गलत बयानबाजी पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को लेकर आज मुस्लिम इंतजामियां कमेटी द्वारा बैठक की गई और वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने एवं कार्यवाही करने की केंद्र सरकार से मांग की गई है।
Read More »अज्ञात युवक का मिला शव
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी के पीछे एक अज्ञात युवक का शव आलू के खेत में पड़ा देखा तो लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त न होने के कारण पुलिस ने उसे शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है।
Read More »विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर भाजपा की 6 यात्रायें 403 विधानसभाओं में बनेंगी जनाधार यात्रायें
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आगामी भाजपा की चुनाव यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यात्रा के प्रभारी एमएलसी मानवेन्द्र सिंह तथा यात्रा सह प्रभारी अलीगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष पति ठा. श्योराज सिंह और हाथरस जिले की तीनों विधानसभा के प्रभारी नत्थी सिंह, सुधीर पांडे, तेजवीर सिंह उपस्थित थे। यात्रा की तैयारियों को लेकर ठा. श्योराज सिंह ने कहा कि यह यात्रा भाजपा की आगामी चुनाव को लेकर जनाधार यात्रा बनेगी।
Read More »