कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, कमजोर वर्गो, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं आदि के सशक्तीकरण के लिए कई प्रभावी कदम उठाये गये हैं और आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए ठोस पहल भी की गयी है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अत्यन्त महात्वाकांक्षी योजनाओं यथा-निःशुल्क टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर, बी.टेक, पॉलीटेक्निक, मेडिकल एवं कौशल विकास मिशन की टेªनिंग लेने वाले जनपद के कुल 6558 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक एवं तकनीकी रूप से सबल बनाने के लिए उन्हें निःशुल्क टेबलेट एवं स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये गये हैं। विगत् 05 वर्षो में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जनपद के विभिन्न वर्गो के 10404 व्यक्तियों को उनकी कन्याओं के विवाह हेतु शादी अनुदान प्रदान कर उन्हें लाभान्वित किया गया है।
Read More »बकाये का पैसा मांगने पर दबंग देनदार ने दुकानदार को पीटा
वर्ष 2019मे बेटे की शादी के लिये बनवाये थे जेवर, लगभग आठ लाख के खरीदे थे जेवर
टुकड़ो टुकड़ो मे दिये थे पाँच लाख रूपये,बाकी पैसो के लिये तारीख पर तारीख दे रहा था दबंग
बीती रात बाकी पैसे देने के बहाने बुलाकर पीटा
कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा दो निवासी सुमित गुप्ता पुत्र स्वःध्रुव दर्शन गुप्ता ने बताया कि बर्रा ई सेक्टर निवासी पुत्तन सिंह ने वर्ष 2019मे अपने बेटे की शादी के दौरान हमारी दुकान श्री दर्शन ज्वैलर्स से लगभग आठ की ज्वैलरी खरीदी थी। जिसपर पुत्तन सिंह द्वारा तीन लाख छियानवे हजार तुरन्त दे दिये गये थे। बाकी रकम लगभग पाँच लाख कुछ की रकम बाद मे देने को कहा,जिसके बाद पुत्तन सिंह को कुछ दिन बाद आर्डर की ज्वैलरी बनाकर दे दी गई। जिस
लगता है बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त करना प्रशासन का लक्ष्य नहीं
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद का बड़ा औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र ऊंचाहार होने के बावजूद सरकार और प्रशासन के गाइडलाइन की यहां धज्जियां उड़ रही हैं। नगर पंचायत ऊंचाहार की गलियों में और एनटीपीसी गेट नंबर दो के बाजार में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद यहां के जाम और भीड़ से आवागमन करने वाले लोगों को राहत नहीं मिल सकी है। यहां क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण है। प्रशासन की धमकियां भी पटरी दुकानदारों को आज तक नहीं हटा सकी और न ही बस स्टॉप जाने की गलियों से डग्गामार बसों को मार्ग अवरूद्ध करने से रोंक सकी। आज भी हर शाम नगर की गलियों में भीड़ बेकाबू है, दुकानें सड़कों पर लगती हैं और लोग खरीददारी करने के लिए भी दुकान के सामने वाहन खड़ा कर देते हैं। ऊंचाहार कोतवाली से लेकर चौराहे तक के मार्ग का सफर तय करना कठिन हो गया है किंतु प्रशासन दो दिन धमकाता है और फिर चुप होकर बैठ जाता है इसलिए नगर की गलियों में आज भी अतिक्रमण है।
Read More »केन्द्र सरकार द्वारा मजबूर किये गये देश के युवाओं का उग्रप्रदर्शन
⇒सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले देश के युवाओं का दिखा आक्रोश, प्रदर्शन जारी
⇒सुरक्षा बलों ने देश के प्रदर्शनकारी युवाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और गोली भी चलाई
कानपुरः श्याम सिंह पंवार। देश के रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह ने जैसे ही सेना में भर्ती के सम्बन्ध में नई योजना का ‘‘अग्निपथ’’ का ऐलान किया वैसे ही उन युवाओं के मन में उबाल आ गया जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जज्बा मन में ठानकर सेना भर्ती की पुरानी प्रक्रिया के तहत अपनी-अपनी तैयारी कर रहे थे। युवाओं का मानना है कि 4 साल की नौकरी के नाम पर उनके साथ छलावा किया जा रहा है और उनका भविष्य खराब किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि उग्र प्रदर्शन के लिये मजबूर किये गये देश के युवाओं ने बिहार, झारखण्ड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में अपना आक्रोश जताया और भाजपा शासित केन्द्र सरकार से ‘अग्नि पथ’ योजना पर पुनर्विचार करने की मांग रखी है।
रात के लुटेरों ने ई रिक्शा से जा रहे युवक से छीना मोबाइल
कानपुर दक्षिण। साकेत नगर निवासी डब्लू ब्लाक निवासी प्रशांत तिवारी ने बताया कि वह जाजमऊ मे एक कपड़े के शोरूम मे काम करते है।वही से घर लौटते समय करीब दस बजे प्रशांत ई रिक्शा मे बैठकर घर जा रहे थे। और गोविन्दनगर पहुंचे ही थे, तभी पीछे से दो बाइक सवार युवको ने झपट मार कर मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया ।जिसपर लुटेरों ने प्रशांत को नीचे खींच लिया। जिससे प्रशांत ई रिक्शा से नीचे गिर गये। पर प्रशांत ने फोन नही छोडा जिसके बाद लुटेरों ने प्रशांत के पैर पर बाइक चढ़ा दिया।
Read More »चेकिंग के दौरान पकडा बाइक चोर ,मुकदमा दर्ज
कानपुर दक्षिण। बर्राथाना क्षेत्र की बर्रा चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा ने देररात गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका, तो युवक ने भागने का प्रयास किया। जिसे दौड़ा कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडे गये युवक ने पुछताछ मे अपनी पहचान कुनाल थारू हाल पता थाना बर्रा व मूल निवासी सरगवां थाना घाटमपुर के रूप मे हुई। वही पकडे गये युवक के पास से एक पल्सर मोटरसाईकिल बरामद हुई है। थानाघ्यक्ष दीननाथ मिश्रा ने बताया कि पकडे गये युवक पर चोरी की धारा मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
Read More »मकान निमार्ण के दौरान एचटी लाईन मे चिपका मिस्त्री, मौत
कानपुर दक्षिण। नरवल थाना क्षेत्र के वनपुरवा निवासी कैलाश पासवान 47 मर्दनपुर के पिपौरी गॉव निवासी मो0निजाम के मकान मे राजमिस्त्री का काम कर रहे थे। छज्जे लोहे की रेलिंग लगाने के दौरान ऊपर से गुजरी एचटी लाईन छूने पर बिजली का झटका लगने से कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन पहुंचे थाने, वनपुरवा निवासी कैलाश की मौत की सूचना मिलते ही घर मे हडकंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मकान मालिक मो0 निजाम के अर्धनिर्माण मकान मे शव रखकर हंगामा काटा। वही घटना की जानकारी होने पर गुजैनी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और मौके से मो0 निजाम को पकड कर थाने लाई। जहॉ म्रतक के मझले बेटे पंकज ने मो0 निजाम के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र दिया।
Read More »जिलाधिकारी ने शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश कराए जाने के सम्बंध में की समीक्षा बैठक
कानपुर नगर । जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा का अधिकार (Right To Education) के तहत निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश कराए जाने के सम्बंध में समीक्षा बैठक की | जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में शिक्षा का अधिकार (Right To Education) के तहत स्कूलों में जिन्होंने आवेदन किया है उनका एडमिशन अवश्य किया जाए |जनपद में 355 अभिभावकों की शिकायत /प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई थी कि उनके बच्चों के नाम स्कूल में आए थे किन्तु स्कूल द्वारा एडमिशन नहीं लिया गया जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित एसीएम एवं एबीएसए को उनकी सूची के आधार पर एडमिशन कराने हेतु स्कूलों में जाने के निर्देश दिए और उन अभिभावकों को भी साथ में उपस्थित रहने के निर्देश दिए की किन कारणों से उनके स्कूल में प्रवेश क्यों नहीं दिया जा रहा है |
Read More »जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण,दी हिदायत
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के कुम्भी के पास बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के साथ गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने का कार्यदायी संस्था अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मटेरियल की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही ने बरतें। वहीं उन्होंने लगे प्रोजेक्ट के नक्शे का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Read More »जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनियां का किया निरीक्षण, सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त रहने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने रनियां नगर पंचायत कार्यालय के निर्माण कार्य का लिया जायजा, समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात । जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत रनियां में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी कक्ष, टेलीमेडिसन कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, दवाई वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विशाल ने जिलाधिकारी को बताया कि आज 31 ओपीडी हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का सही प्रकार से इलाज किया जाए, इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, मरीजों को अस्पताल से ही दवा भी उपलब्ध करायी जाये, अस्पताल में साफ-सफाई इत्यादि का विशेष ध्यान दिया जाए, कोविड-19 के गाइडलाइन का अवश्य पालन किया जाए, वहीं जिलाधिकारी ने दुर्घटना में होने वाले मरीजों के इलाज के संबंध में जानकारी ली तथा उन्होंने कहा कि मरीजों को जिला अस्पताल में रेफर न कर सीधे कानपुर हैलट भेजा जाए, जिससे कि मरीजों का समय से इलाज हो सके और जिला अस्पताल से फिर हैलट के लिए रेफर करने में जो समय ज्यादा लगता है उसे बचाव हो सके, चूंकि हैलट अस्पताल में सभी संसाधन उपलब्ध है।