हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा सन्त कृपाल आश्रम गऊशाला रोड पर साप्ताहिक सत्संग का आयोजन आॅडिया वीडियो के माध्यम से हुआ। जिसमें परम संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने अपनी दिव्य वाणी में रूह को उभार देने वाला सत्संग फरमाया। महाराज जी ने कहा कि यह जो हमारा शरीर है, यह पाँच चोरों का घर बनकर रह गया है और हम इंसान इन पाँचो चोरों को अपनी सारी अध्यात्मिक दौलत को लूटने देते हैं। ये पाँच चोर क्रमशः काम, क्रोध, मोह, लोभ और अहंकार हैं। हम इंसान यह भी भूल बैठे हैं कि हमें यह इंसानी चोला, चैरासी लाख जिया जोन भटकने व लाखों करोड़ों वर्षांे बाद मिला है। हमें यदि इन पाँच चोरों से बचना है तो संतों के बताये रास्ते पर चलना चाहिए। जब हम सदाचारी व प्रेम से भरपूर जीवन जीते हैं तथा नेकी व सच्चाई के रास्ते पर चलते हुये नित्य प्रभु की याद में रहते हैं तो निश्चित ही हम परमात्मा से एक-मेक हो सकते हैं।
प्रत्याशियों का भाग्य फैसला हुआ मतपेटियों में हुआ बंद
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों के पहले चरण में आज जिले भर व शहर में हुये मतदान में जहां सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है। वहीं किसी भी प्रत्याशी की दावेदारी स्पष्ट नजर नहीं आ रही है तथा पूरे जिले में हाथरस कोे छोड अन्य सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में वोटिंग का प्रतिशत अच्छा रहा है जबकि शहर के मतदाताओं में कुछ उदासीनता नजर आयी और दोपहर 4 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान ही हो सका है। मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन जहां अलर्ट रहा वहीं वोटर लिस्टों से मतदाताओं के नाम गायब होने से मतदाताओं में आक्रोश दिखा। पालिकाध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों में से मुख्य मुकाबला बसपा, सत्ताधारी भाजपा, सपा, निर्दलीय प्रत्याशी रवि चैहान व कांग्रेस, रालोद के बीच में हैं।
नगर निकाय चुनावों के पहले चरण के तहत आज जिले भर की 7 नगर पंचायतों मुरसान, सासनी, मैण्डू, हसायन, पुरदिलनगर, सादाबाद, सहपऊ तथा नगर पालिका हाथरस व सिकन्द्राराऊ में सुबह से मतदान शुरू हुआ और मतदान जहां शांतिपूर्ण तरीके से हुआ वहीं कहीं-कहीं समर्थकों में आपसी बहस व नोंकझोंक होती देखी गई लेकिन कहीं कोई ऐसी अप्रिय बात नहीं रही। जिले भर में सभी पोलिंग बूथों पर जहां भारी संख्या में पुलिस, पीएसी व आरएएफ तैनात थी वहीं जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान, एडीएम रेखा एस. चैहान, एएसपी डा. अरविन्द कुमार, सीओ सिटी सुमन कनौजिया पोलिंग बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे थे।
इग्नू में प्रवेश प्रारम्भ
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कालेज में संचालित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के अध्ययन केन्द्र समन्वयक डा. उदय प्रताप सिंह व राजीव अग्रवाल के अनुसार जनवरी 2018 सत्र हेतु इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र इग्नू की बेवसाइट पर आॅनलाइन किये जा सकते हैं तथा शुल्क भी आॅनलाइन ही जमा किये जाने की व्यवस्था है।
Read More »चुनावी शोर के बीच बढ़ी शराब की मांग, आबकारी विभाग की भूमिका संदिग्ध
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। निकाय चुनाव का शोर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, जीत के लिए सारे हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं। मतदाताओं को खुश करने के लिए अवैध शराब की बुकिंग हो रही है, जबकि प्रशासन का कहना है कि चुनाव में शराब नहीं बंटेगी। बछरावां व शिवगढ़ में जिस तरह अवैध शराब की भट्ठियों की आग तपिश ले रही है, उससे साफ है कि प्रशासन के दावे धरे रह गए हैं। गांवों के जंगलों में शराब की भट्ठियां धधकनी तेज हो गई हैं। शराब माफिया बड़े पैमाने पर कच्ची शराब एकत्र कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार की खेप को बाइक और कार के जरिये चुनाव क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस और आबकारी विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। इस समय शराब माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं। निकाय चुनाव आते ही एक बार फिर कच्ची शराब की भट्ठियां गांव के जंगलों में धधक रही हैं। आबकारी विभाग की मानें तो साल के दिसंबर और जनवरी महीनों में अमूमन देसी शराब की बिक्री 10 से 15 फीसद कम हो जाती है। लेकिन, इस वर्ष निकाय चुनाव होने के मद्देनजर शराब की मांग बढ़ गई है। सूत्रों की मानें तो चुनाव से जु़ड़े समर्थकों ने हजारों की संख्या में बोतलों की बुकिंग करा ली है। कच्ची शराब को भी भारी मात्रा में खरीदा जा रहा है।
सस्ती पड़ती है अवैध शराब
सरकारी ठेकों पर देसी शराब महंगी होने से अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। सरकारी दुकानों पर जहां देशी का एक पौवा 46 रुपये का है, वहीं अवैध कारोबारी महज 30 से 35 रुपये में एक लीटर शराब दे रहे हैं। इसी कारण समर्थक अवैध कारोबारियों से संपर्क कर कच्ची शराब एकत्र करने में जुट गए हैं। अवैध शराब का यह कारोबार देहात क्षेत्र के जंगलों में भी चल रहा है। हर रोज लाखों लीटर शराब निकल रही है। साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा से भी कच्ची शराब मंगाई जा रही है। अवैध कारोबारी रात 11 बजे के बाद शराब की खेप पहुंचाते हैं।
अरे यहाॅ तो मौत बन कर सड़कों पर दौड़ रहे है डग्गमार वाहन
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। मैन पावर की कमी। आवश्यक उपकरणों का अभाव। शायद यही वजह है कि गाड़ियों की फिटनेस सिर्फ कागजों पर है। बावजूद इसके, जिले में दौड़ रहे लगभग एक चैथाई वाहनों का कागजी फिटनेस भी नहीं है। इन व्यावसायिक वाहनों में ट्रक, बस ही नहीं, बल्कि एंबुलेंस और स्कूली वाहन भी शामिल हैं। जर्जर वाहनों से सवारियां ढोई जा रही हैं, जिनकी वजह से सड़क पर चल रहे हर शख्स की जान को खतरा बना रहता है। खासकर हाइवे पर हो रहे हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की जान इसी वजह से जा रही है। सड़क पर मौत दौड़ रही है। अधिकारी संसाधनों की कमी का हवाला दे रहे हैं। नियम कानूनों का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है। आमजन की जान सांसत में है। फिर भी, जिम्मेदार इस समस्या की ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कोहरे और धुंध में होते हैं सबसे ज्यादा हादसे
ठंड शुरू हो गई है। सुबह और शाम के वक्त सड़क पर कोहरे और धुंध की वजह से वाहनों की रतार धीमी हो गई है। डेंजर स्पॉट पर सचेतक जरूर लगाए गए हैं। इसके बावजूद हादसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसकी मुख्य वजह अनफिट गाड़ियां और इन पर रिफलेक्टर टेप का न होना पाया गया है। चंद रुपये बचाने के लिए वाहन स्वामी गाड़ियों को दुरुस्त नहीं करा रहे, जिसका खामियाजा हर आमोखास को भुगतना पड़ रहा है।
नमाज़ ज़िन्दगी व आखि़रत में कामयाबी का ज़रिया है।
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। मरकज़े अहले सुन्नत मदरसा दारूल उलूम हबीबिया गुलशने रज़ा जगपाल ताल, रायबरेली की तरफ से जश्ने आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का 12 दिवसीय कार्यक्रम का पहला कार्यक्रम मोहल्ला तकिया राजघाट, रायबरेली में आयोजित हुआ। जिसकी सरपरस्ती हज़रत मौलाना सैय्यद मो0 अहमद अशरफ जीलानी साहब, संरक्षता हाफिज़ अनीस अहमद कुरैशी प्रबंधक मदरसा व संचालन मौलाना शमशीर अहमद मिस्बाही साहब ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज़ मुम्ताज़ साहब अशरफी ने कुरआन पाक की तिलावत से किया। शायरे इस्लाम जनाब हाफिज़ सैफ रज़ा कलकत्तवी, हाफिज़ अरशद, मोलवी फहीम रज़ा जायसी ने बारगाहे रिसालत में नात पाक पेश किया।
Read More »नगर पंचायत का होगा चहुमुंखी विकास-हाजी मो0 कायूम
परशदेपुर, रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत सलोन से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे काॅग्रेस प्रत्याशी हाली मो0 कायूम के लिए पार्टी के नेताओं द्वारा प्रचार प्रसार जोरों से किया जा रहा है। और घर घर जाकर काॅग्रेस प्रत्याशी के लिये वोट मांग रहे है। अध्यक्ष पद के प्रत्याष्श्ी हाजी मो0 कायूम ने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिका है। साथ ही नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए मै हमेशा तैयार हूॅ। अगर जनता ने तीसरी बार मुझे मौका दिया तो मै बचे हुए कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करूंगा। मेरी नजर में नगर का विकास कराना ही प्राथमिका है। दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए नयी योजनायें बनाकर उनका विकास किया जायेगा। हाजी मो0 कायूम के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों का हुजूम चल रहा है।
Read More »नगर पंचायत का चहुंमुॅखी विकास कराना ही हमारी प्राथमिका-डाॅ साऊद
सलोन, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत सलोन से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे डाॅ0 मो0 साउद के लिए पार्टी के नेताओं द्वारा प्रचार प्रसार जोरों से किया जा रहा है। वहीं सम्भ्रान्त लोग भी डाॅ0 साउद के लिए वोट मांगने निकल पड़े है। और घर घर जाकर साइकिल के लिये वोट मांग रहे है। अध्यक्ष पद के डाॅ0 साऊॅद ने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिका है। साथ ही नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए मैं हमेशा तैयार हूॅ। मेरी नजर में नगर का विकास कराना ही प्राथमिका है। वहीं गरीबों को राशन कार्ड व आवास बनाने के साथ ही दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए नयी योजनायें बनाकर उनका विकास किया जायेगा।
Read More »नगर का करायेंगें समग्र विकास-हरिपाल सिंह यादव
ऊॅचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हरिपाल सिंह यादव के समर्थन में नगर के सम्भ्रान्त लोग निकल पड़े है। और घर घर जाकर टोटी नल के लिये वोट मांग रहे है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरिपाल सिंह यादव ने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिका है। साथ ही नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए गरीबों को राशन कार्ड व आवास बनाने के साथ ही दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए नयी योजनायें बनाकर उनका विकास किया जायेगा।
Read More »एनटीपीसी के डॉक्टर पहुचे हादसा प्रभावितों के घर, किया स्वास्थ्य परीक्षण
ऊॅचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। एनटीपीसी ऊंचाहार में हुए हादसे से प्रभावित तथा अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौटे मरीजों के दरवाजे पहुच कर एनटीपीसी के जीवन ज्योति चिकित्सालय के डाक्टरों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया तथा खान पान एवं अन्य आवश्यक परहेज किए जाने संबंधी परामर्श दिया। अस्पतालों से छुट्टी पाने के बाद कई घायल मरीज अपने घरो में लौट आए है। परियोजना के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सी कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम पी सिंह के नेतृत्व में परियोजना की टीम सभी मरीजो के घर पहुंची तथा उनका हाल चाल लिया। सभी मरीजो के परिवारजनों को टीम ने यह भरोसा दिलाया कि मुश्किल समय में पूरा एनटीपीसी परिवार उनके साथ है। टीम ने ये भी कहा कि चिकित्सा संबंधी आगे भी जो जरूरी होगा एनटीपीसी हर समय साथ खड़ी नजर आएगी। डाक्टरों की टीम ने मरीजो से कहा कि एनटीपीसी अस्पताल तथा उनके घर तक समय समय पर उनकी देख भाल की जाती रहेगी। एनटीपीसी टीम के घर पहुचने पर मरीजों को जहां आत्म संतोष मिला वहीं उनके परिजनो में एनटीपीसी के प्रति और अधिक विश्वास प्रबल हुआ। सभी ने एनटीपीसी कि दरियादिली कि खुलकर सराहना की।
Read More »