Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर का करायेंगें समग्र विकास-हरिपाल सिंह यादव

नगर का करायेंगें समग्र विकास-हरिपाल सिंह यादव

ऊॅचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हरिपाल सिंह यादव के समर्थन में नगर के सम्भ्रान्त लोग निकल पड़े है। और घर घर जाकर टोटी नल के लिये वोट मांग रहे है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरिपाल सिंह यादव ने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिका है। साथ ही नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए गरीबों को राशन कार्ड व आवास बनाने के साथ ही दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए नयी योजनायें बनाकर उनका विकास किया जायेगा। हरिपाल यादव के साथ इन्तू, फातिमा, सुरेन्द्र मौर्य, मेराज अहमद, महमूद खाॅ, सैद अहमद, नवीम, हिमांशु पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, हरीश यादव, आदि ने खरूवा कुआं भीतर थानाा चैराहा गायत्री नगर आदि मोहल्लों में व्यापक जन सम्पर्क किया जहाॅ नगरवासी हरिपाल के समर्थन में निकल पड़े।