Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पंचायत का होगा चहुमुंखी विकास-हाजी मो0 कायूम

नगर पंचायत का होगा चहुमुंखी विकास-हाजी मो0 कायूम

परशदेपुर, रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत सलोन से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे काॅग्रेस प्रत्याशी हाली मो0 कायूम के लिए पार्टी के नेताओं द्वारा प्रचार प्रसार जोरों से किया जा रहा है। और घर घर जाकर काॅग्रेस प्रत्याशी के लिये वोट मांग रहे है। अध्यक्ष पद के प्रत्याष्श्ी हाजी मो0 कायूम ने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिका है। साथ ही नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए मै हमेशा तैयार हूॅ। अगर जनता ने तीसरी बार मुझे मौका दिया तो मै बचे हुए कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करूंगा। मेरी नजर में नगर का विकास कराना ही प्राथमिका है। दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए नयी योजनायें बनाकर उनका विकास किया जायेगा। हाजी मो0 कायूम के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों का हुजूम चल रहा है। जो यह बताने के लिए काफी है कि जनता उनके साथ है और इस बार जनता सिर्फ नगर पंचायत का विकास चाहती है। इस लिए हाजी मो0 कायूम को जनता पंसद कर रही है। क्योंकि हाजी मो0 कायूम नगर पंचायत के विकास के साथ साथ गरीबों के मुद्दों की बात कर रहे है। जो जतना की मुद्दे की बात करता है वह जनता का प्रिय बन जाता है और यहीं कारण है कि काॅग्रेस प्रत्याशी सबके लिए प्रिय बन चुके है।