Sunday, November 17, 2024
Breaking News

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से जनता को मिल रहा लाभ- राजेंद्र सिंह पटेल

बिंदकी, फतेहपुर। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के द्वारा जनता तथा लाभार्थियों को लाभ देने का काम किया जा रहा है। यह बात जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने खजुहा ब्लाक क्षेत्र के मांझेपुर व तेंदुली लखीपुर गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के द्वारा पात्र लोगों को आवास देने का काम किया जा रहा है इसके अलावा शिक्षा स्वास्थ्य का भी लाभ देने का काम किया जा रहा है। उज्ज्वला योजना के तहत लाखों लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस तरह की विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंचे जिसके माध्यम से वहां पर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए और मौजूद अधिकारी जनता की उनकी समस्या सुनकर त्वरित रूप से हल करने का काम करें। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी हुआ आने वाले समय में देश को विकसित देश बनाने की शपथ ली गई।

Read More »

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने महाराष्ट्र के नेता जितेंद्र अव्हाद का किया पुतला दहन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के ब्रजप्रांत प्रभारी दीपक कुशवाहा के नेतृत्व में एस.आर.के. पीजी कॉलेज के समीप महाराष्ट्र के नेता जितेंद्र अव्हाद का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही केंद्र सरकार से भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले महाराष्ट्र के नेता जितेंद्र अव्हाद के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि जितेंद्र अव्हाद द्वारा भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा गया कि भगवान श्री राम बहुजनों के पूज्य हैं, अपने 14 वर्ष के वनवास काल में मांसाहार का सेवन करके अपना जीवन यापन करते थे, तो हम ही क्यों शाकाहारी बने। ऐसे सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएं। मीडिया प्रभारी विशाल कश्यप ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी करने वालों पर एनएसए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।

Read More »

श्रीकृष्ण-सुदामा के मिलन की कथा सुन भक्तगण हुए भावविभोर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जीआर प्लाजा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन आचार्य राधाशण द्विवेदी ने श्रीकृष्ण व सुदामा की मित्रता का मनमोहक वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि मित्रता श्रीकृष्ण सुदामा की जैसी होनी चाहिए। श्रीकृष्ण ने अपने मित्र सुदामा के आने समाचार जैसे ही सुना वैसे ही नंगे पांव सुदामा से मिलने चल दिए। सुदामा को ना पाकर श्रीकृष्ण द्वारापालों से पूछते मेरा मित्र कहॉ है, तो कहते है कि वह चले गये। श्रीकृष्ण सुदामा को आवाज लगाते है नंगे पांव चल देते है। और सुदामा श्रीकृष्ण की आवाज सुन रूक जाते है। श्रीकृष्ण और सुदामा का मिलन देखकर लोग श्रीकृष्ण की जय-जयकार करने लगते है। वहीं कथा पंडाल में श्रीकृष्ण सुदामा की सुंदर झांकी के दर्शन कराएं गए। अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो, तेरे दर पें सुदामा आ गया भजन पर भक्तगण झूमते लगते है। वहीं वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण के स्वरूपों में बृज की होली खेली गई। भक्तजनों ने बृज की होली का आनंद लिया।

Read More »

भूमि विवाद में मार-पीट, वृद्ध के सिर में लगी कुल्हाड़ी

खागा, फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के काशीपुर टिकरी मजरे भादर गांव में जमीनी विवाद के चलते मारपीट हो गई। जिससे एक वृद्ध के सर में कुल्हाड़ी लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को कब्जे में लेकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम भेजवा दिया । जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
बताया जाता है कि खागा तहसील क्षेत्र के विकासखंड ऐरायां अन्तर्गत काशीपुर टिकरी मजरे भादर गांव निवासी झालर उर्फ राम भवन पुत्र रामकुमार को गांव में ग्राम प्रधान व राजस्व विभाग में आवासीय पट्टा किया था जिसमें पीड़ित का 15 दिन पूर्व विवाद की स्थिति बनी हुई थी जिस पर संबंधित कर्मचारियों ने मामले को शांतपूर्ण ढंग से फैसला कर कर चले गए थे इसके उपरांत पीड़ित ने 15 दिन पहले मकान बना लिया था। इसके बावजूद खुन्नस के चलते गांव के ही जिंदा भूरे शिवराज पुत्रगण बृजलाल व रेखा पत्नी जय सिंह ने झालर के रास्ते से निकलते ही गाली गलौज कर विवाद की स्थिति को तूल देकर मार-पीट शुरू कर दिया।

Read More »

युवक की पीट-पीट कर हत्या, आठ पर मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र में युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने गांव के ही आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
थाना जसराना के नगला तुर्शी निबासी विंकल पुत्र ओमकार पटीकरा नहर पुल के पास ढाबा पर बुधवार की रात आठ बजे खाना खाने गया था। उसी दौरान खाना खाते समय कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान युवक उसे गाड़ी में डाल लें गए और उसकी बेरहमी से मारपीट की। गंभीर हालत में उसे वहीं पड़ा छोड़ कर भाग गये। रात्रि 10 बजे विंकल के भाई राहुल के फोन पर कॉल आई कि विंकल खुदादादपुर रोड पर पड़ा है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और विंकल को घायल अवस्था मे थाना में लेकर आए। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सरकारी ट्रामा सेंटर में जब चिकित्सकों ने परीक्षण किया तो उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पुलिस ने राहुल की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

सेवानिवृत फौजी दंपति को बंधक बना कर लूट

-विरोध पर दंपति को पेड़ से बांध कर की मारपीट, मेडिकल कराया
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात पशु चोरों ने एक रिटायर्ड फौजी के घर धाबा बोल दिया। चोरों ने फौजी के घर बंधी दो भैंस खोल लीं। जगार होने पर जब फोजी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पास ही खड़े पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया और जमकर पीटा। आरोप है कि बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया, जिससे सेवानिवृत फौजी डर गया। शोर सुनकर सेवानिवृत फौजी की पत्नी ओमवती पास पहुंची तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने घायल दंपति का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
नसीरपुर के गांव आलीपुर निवासी रिटायर्ड फौजी लोटन सिंह अपनी पत्नी ओमवती के साथ खेत में बनाए घर पर रहते हैं। उनके दो बेटे फौज में ही हैं। बुधवार की रात दोनों घर पर सो रहे थे। रात 12 बजे के करीब बदमाश उनके घर आ गए। घर के बाहर बंधी दोनों भैंस को खोलने लगे। इसी दौरान फौजी की नींद खुल गई और उसने विरोध शुरू कर दिया। विरोध पर बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और पास ही खड़े पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया। इस दौरान उन्होंने उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि एक बदमाश ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया और जान से मारने की बात कही।

Read More »

शव लेकर जा रहे एंबुलेंस चालक की हादसे में मौत

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। गणपति हास्पीटल से शव लेकर फतेहपुर औरैया जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एंबुलेंस चला रहे राजकुमार जैन की हादसे में मौत हो गई, जबकि शव के साथ जा रहे मृतक के परिजन घायल हो गये। हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने के लिए बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे औरैया के लिए रवाना हो गये।
नगर के मोहल्ला मोहम्मदमाह निवासी राज कुमार उर्फ राजीव जैन पुत्र गुलाब चंद्र जैन एंबुलेंस चला कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनके पास दो एंबुलेंस हैं। एक ऐंबुलेंस से गणपति हॉस्पीटल से शव को लेकर फतेहपुर औरैया जा रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह छह बजे औरैया के समीप नेशनल हाईवे पर एक जानवर आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और कई पलटा खा कर नीचेखंदी में गिर पड़ी। जिससे एंबुलेंस चला रहे राजकुमार जैन की मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस में शव के साथ जा रहे लोग घायल हो गये।

Read More »

छाता के बस स्टैंड पर हुआ अतिक्रमण

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। सरकार के द्वारा शहर एवं कस्बों में अवैध रूप से सरकारी जमीन एवं सड़कों से जल्द अतिक्रमण को हटाए जाने लेकर सख्त रूख है। विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी जमीन को खाली किए जाने को कहा गया है सख्त निर्देश के बावजूद भी छाता कस्बे में सब्जी विक्रेताओं को कुछ दिन पहले प्रशासन द्वारा सड़क से हटाया जा चुका है तो सब्जी व्यापारियों ने छाता के सरकारी बस स्टैंड में अवैध रूप से कब्जा कर लिया और परिवहन विभाग अपनी ही संपत्ति की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है।
छाता के बस स्टैंड की बहुत बुरी हालत है स्थिति यह है कि अतिक्रमणकारी गलत तरीके से कब्जा कर सब्जी मंडी चलाकर व्यापार कर रहे हैं, जबकि जिम्मेदार रोड़वेज एआरएम मथुरा, उपजिलाधिकारी छाता नगर पंचायत, छाता के अफसर चेयरमैन आंखें बंद किए हुए हैं। इसी वजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और अपनी मनमानी कर हैं। सब्जी खरीदने वाले लोग अपनी बाइक को यहां खड़ा कर देते हैं, तो प्रतिदिन यहां बाइक चोरी की घटना भी सामने आती हैं कई लोगों की यहां से बाइक भी चोरी हो चुकी है।

Read More »

रोजगार मेला में 107 युवाओं को मिला रोजगार

मथुरा: जन सामना संवाददाता। राजकीय आईटीआई नंदगांव विकास खंड नंदगांव जनपद मथुरा में ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्री नरदेव सिंह चौधरी जी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं श्री ध्रुव मग्गू प्रधानाचार्य जी द्वारा किया गया। रोजगार मेले में लगभग 379 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 10 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष 107 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें माननीय द्वारा कई अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी दिया गया। आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले में श्रीराम तिवारी एवं ललित कुमार जिला कौशल प्रबंधक, गीतम सिंह कार्यालय सहायक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मथुरा तथा पवन कुमार आईटीआई एवं भागीरथ का योगदान रहा।

Read More »

विकसित भारत संकल्प यात्रा

तू गर्व किस बात पर करता है रे मानव ।
यहां वक्त ही बलवान है, तू बन रे दानव ।
जग को जो रोशन करें, डराता उसे बादल ।
हर ओर खूबी से भरा, मां का बस आंचल।
ब्रज में बजे आज भी, राधा की ये पायल।
कण-कण में बसे कान्हा, ये ऊधौ है पागल ।
हर और राम स्वागत की, सज रही झालर ।
चहुं ओर पीतांबर में, यह दिख रहा भारत ।

Read More »