Monday, October 7, 2024
Breaking News

दिव्यांगजनों के लिए विकास खंड फिरोजाबाद में लगेगा शिविर

फिरोजाबाद। दिव्यांगजन शक्तिकरण विभाग आठ अगस्त को प्रातः 11 बजे से विकास खंड फिरोजाबाद में विशाल शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिव्यागंजनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। दिव्यांगजन अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडी आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक, आय प्रमाण पत्र), दो रंगीन फोटो, निवास पर प्रमाण, पत्र जाति प्रमाण पत्र लेकर अवश्य आएं। यह जानकारी कृष्ण मोहन सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा दी गई है।

Read More »

खुशखबरीः शिक्षकविहीन विद्यालयों को जल्द मिलेंगे शिक्षक

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले के बाद अब उनको स्कूल आवंटन के बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। तैनाती प्रक्रिया और काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार सबसे पहले दिव्यांग शिक्षिकाओं को स्कूल चुनने का मौका मिलेगा। सबसे अंत में सामान्य पुरुषों को स्कूल चुनने का मौका दिया जाएगा। स्कूल आवंटन का आदेश जारी होते ही अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों में खुशी की लहर है। जनपद में 120 शिक्षक दूसरे जनपदों से आए हैं। अभी तक उन्हें अस्थाई तौर पर विद्यालय का आवंटन किया गया था जिसमें वे शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
ये है काउंसलिंग शेड्यूल- सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेशों के अनुसार सभी मंडलों के शिक्षकों और विद्यालयों की लिस्ट का परीक्षण करके 10 से 14 अगस्त तक अपडेट करने के लिए कहा गया है। सभी मंडलों के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक शिक्षक व प्रधानाध्यापकों की काउंसलिंग 16 अगस्त को होगी।

Read More »

जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र कृपालपुर से मिशन इंद्रधनुष अभियान का किया शुभारंभ

कानपुर देहात । शासन का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से न छूटे, इसी उद्देश्य से मिशन इंद्रधनुष 7 से 12 अगस्त के बीच में पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा अकबरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र में सघन मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों एवं महिलाओं के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है, यह बच्चों और महिलाओं को कई गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाता है ।
जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि जो भी 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे या गर्भवती महिलाएं टीका करण से छूट गये हैं, वे 7 अगस्त से 12 अगस्त के बीच में अपनी आशा, एएनएम से संपर्क कर छूटा हुआ टीकाकरण अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि जिन गर्भवती महिलाओं की प्रसव जांच नहीं हुई है या टिटनेस का टीका छूटा हुआ है, वह भी इस दौरान आशा एवं एएनएम से संपर्क कर प्रसव पूर्व में होने वाली जांच एवं टीकाकरण जरूर कराएं । इसी दौरान उन्होंने फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्तियों से अपील की कि वह 7 से 12 अगस्त के बीच में फाइलेरिया मुक्ति हेतु दवा अपने आशा व एएनएम से संपर्क कर प्राप्त करें ।

Read More »

शिव महापुराण कथा की भव्य मंगल कलश यात्रा निकलेगी

फिरोजाबाद। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी समिति के तत्वावधान में शिव महापुराण कथा का आयोजन कृष्णा पाड़ा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के प्रांगण में आठ अगस्त से किया जायेगा। जिसकी भव्य मंगल कलश यात्रा मंगलवार को प्रातः 8ः30 बजे से मौहल्ला गंज स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। जो कि नगर में विभिन्न मार्गो से होती हुई द्वारिकाधीश मंदिर पर पहुंचकर साम्पन्न होगी।

Read More »

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

सिकन्दरा, कानपुर देहात। वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ स्लोगन के तहत सरकार द्वारा चलाएं जा रहे बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सिकंदरा तहसील के विकासखंड राजपुर अंतर बुधौली गांव के समीप मुगल मार्ग के करीब स्थित रामा एजुकेशन इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधक डॉ संजय कटियार विद्यालय के निदेशक संदीप कटियार व प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार वर्मा की अगवाई में विद्यालय में प्रतिवर्ष 1 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक कराए जाने वाले पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। जिस दौरान पहुंचे चौकी प्रभारी रसधान देवेंद्र सोलंकी, कॉन्स्टेबल नीरज सोमवंशी, कांस्टेबल कुंज बिहारी सैनी, तथा ग्राम प्रधान बुधौली शशि कटियार द्वारा पौधारोपण कर उपस्थित छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पौधों को लगाए जाने हेतु प्रेरित किया।
चौकी प्रभारी श्री सोलंकी ने कहा कि प्रत्येक प्राणी को जीवित रहने हेतु प्राणवायु की आवश्यकता होती है। जो हमें ऑक्सीजन के रूप में वृक्षों से ही प्राप्त होती हैं। वृक्ष हमारे जीवन का आधार है।

Read More »

ग्राम प्रधान ने मानदेय से लगवायीं बैठने के लिये बेंच

सन्दलपुर, कानपुर देहात। माँडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर के मेन रोड पर आने जाने वाले ग्रामीण जनों एंव क्षेत्रीयजनों को आराम से वैठने के लिये सीमेन्ट की पाँच लाल रंग की बैन्चे डलवा दीं है जिसकी ग्रामीणजन जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं महिला ग्राम प्रधान ने ग्रामवाशिंयों को भरोसा दिलाया है कि गाँव के सर्वागीर्ण विकास के लिये हमारी पूरी टीम प्रयासरत है बहुत जल्द शहर की तर्ज पर गाँव का विकास होगा।

Read More »

स्वामित्व योजना के अंतर्गत समस्त 90,908 ग्रामों का ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत अवशेष ग्रामों की घरौनी 30 सितम्बर, 2023 तक तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना का कार्य तय समय-सीमा में पूरा कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रो-एक्टिव होकर कार्य करने की जरूरत है। योजना का डेली बेसिस (दैनिक आधार) पर समीक्षा की जाये, जिन जनपदों में अधिक कार्य अवशेष है, उन्हें कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया जाये। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाये। ड्रोन सर्वे ऑफ इंडिया से निरंतर संवाद व समन्वय बनाते हुए अवशेष मानचित्रों को प्राप्त किया जाये।
बैठक में बताया गया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत वास्तविक रूप से ड्रोन सर्वे हो सकने वाले समस्त 90,908 ग्रामों का ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा हो गया है।

Read More »

पाठशाला लगा कर किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

धाता/फतेहपुर। किसान पाठशाला का आयोजन कंपोजिट विद्यालय भैदपुर कारीकान धाता में किया गया जिसमें कृषि विभाग से आशीष मोहन तिवारी के द्वारा किसानों को श्री अन्न मोटे अनाज के विषय में सावा, कोदो, काकुन के विषय में व कृषि यंत्रों की छूट व उन्नतशील बीजों के विषय में कीटनाशक दवाओं के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। किसान पाठशाला में गांव के लघु एवं सीमांत किसान रामकृष्ण शुक्ला, सत्यजीत सिंह, कल्याण सिंह, नरेंद्र सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा, कल्लू प्रसाद निर्मल, गुलजार निर्मल, गोवर्धन प्रसाद, सिद्ध गोपाल, रामप्रसाद नामदेव, संजय, नरेंद्र पासवान, अशोक कुमार शुक्ला, बृजलाल पासवान, कपिल देव, बच्चू सिंह, बनवारीलाल नामदेव,

Read More »

रोजगार मेला का आयोजन 11 अगस्त को

डलमऊ, रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली द्वारा विशाल रोजगार मेला का आयोजन 11 अगस्त को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक श्री भागीरथी इंटर कॉलेज डलमऊ में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनपद के विभिन्न स्थानों से आए हुए योग्य एवं अनुभवी युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की जानी-मानी कंपनियों में काम करने का अवसर प्राप्त होगा। रोजगार मेला का आयोजन बप्पा देवता दीन अग्रहरि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विशेष सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। संस्थान के प्रबंधक राजेंद्र वैश्य ने बताया कि रोजगार मेला में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक एवं आईटीआई डिप्लोमा धारक योग्य युवाओं को उनकी योग्यतानुसार विभिन्न पदों पर राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में काम करने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यार्थी वेब पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं तथा जिन युवाओं ने जिला सेवायोजन के पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है वह भी अपना आवेदन उक्त पोर्टल पर कर सकते हैं।

Read More »

दो मनचलों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पवन कुमार गुप्ताः खीरों, रायबरेली। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि शिवपुर हुसैनाबाद निवासी वंशराज पुत्र रामरतन रविवार को दोपहर लगभग एक बजे अपने गांव के पास सड़क के किनारे खड़े होकर सड़क पर आने-जाने वाली महिलाओं और युवतियों को देखकर अश्लील गाने गाते हुए अश्लील हरकतें कर रहा था और महिलाओं के साथ अश्लीलता भी कर रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर उपनिरीक्षक सनी खेवाल ने उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंचा। शास्त्री नगर खीरों निवासी मो० आरिफ उर्फ काले भी खीरों चौराहे पर खड़े होकर आने जाने वाली महिलाओं और युवतियों को देखकर अश्लील गाने गाकर अश्लील इशारे कर रहा था।

Read More »