Monday, September 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खुशखबरीः शिक्षकविहीन विद्यालयों को जल्द मिलेंगे शिक्षक

खुशखबरीः शिक्षकविहीन विद्यालयों को जल्द मिलेंगे शिक्षक

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले के बाद अब उनको स्कूल आवंटन के बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। तैनाती प्रक्रिया और काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार सबसे पहले दिव्यांग शिक्षिकाओं को स्कूल चुनने का मौका मिलेगा। सबसे अंत में सामान्य पुरुषों को स्कूल चुनने का मौका दिया जाएगा। स्कूल आवंटन का आदेश जारी होते ही अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों में खुशी की लहर है। जनपद में 120 शिक्षक दूसरे जनपदों से आए हैं। अभी तक उन्हें अस्थाई तौर पर विद्यालय का आवंटन किया गया था जिसमें वे शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
ये है काउंसलिंग शेड्यूल- सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेशों के अनुसार सभी मंडलों के शिक्षकों और विद्यालयों की लिस्ट का परीक्षण करके 10 से 14 अगस्त तक अपडेट करने के लिए कहा गया है। सभी मंडलों के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक शिक्षक व प्रधानाध्यापकों की काउंसलिंग 16 अगस्त को होगी। वहीं बस्ती, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, देवीपाटन, मुरादाबाद, कानपुर, आजमगढ़, सहारनपुर मंडल के प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग 17 अगस्त को और मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, लखनऊ, गोरखपुर मंडल के सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग 18 को होगी। अध्यापकों को आवंटित स्कूलों में 19 अगस्त को कार्यभार गृहण करना होगा।