Monday, October 7, 2024
Breaking News

छात्र-छात्रायें 22 नवम्बर तक बेवसाइट पर करें आवेदन

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2017-18 में पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/सामान्य वर्ग/अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सम्बन्धित छात्र/छात्रायें 22 नवम्बर 2017 तक सम्बन्धित बेवसाइट डब्लूडब्लूडब्लू. स्कालरशिप.यूपी.एनआईसी.इन पर अपना आवेदन आॅनलाइन कर सकते है।

Read More »

मतदान समाप्त होने के नियत समय से 48 घण्टे पहले से ही बंद रहेंगे मादक पदार्थो की दुकानें

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 के दौरान लोक शांति बनाये रखने के उद्देश्य से मतदान समाप्त होने के नियत समय से 48 घण्टे पूर्व से मतदान दिवस को मतदान की समाप्ति तक तथा मतगणना प्रारंभ होने के दिनांक से पूर्व रात्रि 12 बजे से मतगणना समाप्ति के दिनांक को रात्रि 12 बजे तक मादक पदार्थो की बिक्री तथा आबकारी दुकानें (देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाॅप व भंाग की थोक/फुटकर दुकानें) बन्द रखी जाएं।

Read More »

एक को आसमान में होगा स्टोरियों का कब्जा

औरंगाबाद, बुलन्दशहरः जन सामना ब्यूरो। यहां कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टे का कारोबर खूब फल फूल रहा है। पुलिस के चुनावों में लग जाने से सटोरियों की पौ बारह हो गयी है। गली मुहल्लों में खुलआम देर रात्रि तक सट्टा जुआ चलता रहता है और आवारा किस्म के युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। अब सट्टा कबूतरबाजी का भी शुरू हो गया है एक दिसम्बर को पुलिस प्रशासन चुनावों में लगा रहेगा और इस दिन आसमान में 21-21 कबूतरों की उड़ान भरकर स्टोरियों का आसमान में कब्जा हो जायेगा

Read More »

कवि गोष्ठी एक को

औरंगाबादः बुलन्दशहरः जन सामना ब्यूरो। यहां निकटवर्ती ग्राम किसौली में एक दिसम्बर की दोपहर ग्यारह बजे एक काब्य गोष्ठी किसौली टाइम्स के सातवीं वर्षगांठ पर आहूत होगी। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक महेन्द्र सिंह ने बताते हुये कहा कि इस कवि गोष्ठी में जनपद के कवि भाग लेंगे।

Read More »

शहर के मुख्य चौराहों पर वॉटर फॉगिंग

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। यूपी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब सरकारी मशीनरी हरकत में आई है। यातायात नवंबर माह के क्रम में पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुशील कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न चैराहों पर वॉटर फॉगिंग कराई गई है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुशील कुमार ने बताया कि शहर के घण्टाघर चौराहों और विभिन्न चौराहों पर फायर विभाग और नगर निगम की तरफ से सड़कों और पेड़ों पर वाटर फॉगिंग की गई। रैन फॉगिंग में सहयोग करने के लिए यातायात पुलिस विभाग के जवान में मौजूद रहे। वही मौजूद क्षेत्रीय नागरिकों और राहगीरों ने यातायात पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए प्रशंसा की और जनता ने उम्मीद जताई कि यह कार्य आगे भी होता रहेगा। मुख्य रूप उपस्थित पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार, यातायात निरीक्षक दिनेश सिंह, जगमोहन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

छात्रा संगमन कार्यक्रम का आयोजन

कानपुरः प्रियंका तिवारी। आज किदवई नगर महिला महाविद्यालय सभागार में भूतपूर्व छात्रा संघ द्वारा पूर्व छात्रा संगमन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की पूर्व छात्रा एवं विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी ने दीप .प्रज्वलन व माँ सरस्वती की वंदना के द्वारा किया। प्राचार्य डॉ बी आर अग्रवाल ने पूर्व छात्राओं को आशीर्वचन से अभिसिंचित करते हुए कहा कि पूर्व छात्रा संघ की स्थापना के मुख्य उद्देश्य छात्राओं द्वारा अपने अधिगम अनुभवों से वर्तमान छात्राओं को लाभाविन्त करना एवं भावी जीवन को दृष्टिगत रखते हुए सुझाव प्रस्तुत करना व महाविद्यालय को सहयोग प्रदान करना है, जिसमें लगभग 40 पूर्व छात्राओं को आमंत्रित किया। इन सभी छात्राओं ने अपने महाविद्यालय संस्मरण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Read More »

बुन्देलखण्ड में रु. 5-5 करोड़ की धनराशि का उपयोग कराने हेतु विस्तृत कार्य योजना एक सप्ताह के भीतर बनाकर आवश्यक कार्य गुणवत्ता के साथ प्रारम्भ करा दिये जायेंः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बुन्देलखण्ड निधि के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद को निर्गत रु. 5-5 करोड़ की धनराशि का उपयोग पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराने हेतु विस्तृत कार्य योजना हर हाल में एक सप्ताह के भीतर बनाकर आवश्यक कार्य गुणवत्ता के साथ प्रारम्भ करा दिये जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि बुन्देलखण्ड के समस्त जिलाधिकारी अपने जनपद में सिंचाई एवं पेयजल के नलकूपों की क्रियाशीलता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराते हुये सम्बन्धित अभियन्ताओं से क्रियाशीलता के सम्बन्ध में प्रमाण-पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अभियन्ताओं द्वारा सिंचाई एवं पेयजल नलकूपों की क्रियाशीलता हेतु दिये गये प्रमाण-पत्रों का रैन्डम जांच अवश्य सुनिश्चित करा लें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बन्द पड़े पाइप पेयजल योजनाओं को यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में 80 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुके कार्यों की नियमित समीक्षा कर परियोजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण कराते हुये जनोपयोगी बनाया जाये।  मुख्य सचिव आज योजना भवन स्थित वीडियोकान्फ्रेन्सिंग कक्ष में बुन्देलखण्ड के मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को संभावित सूखे से निपटने हेतु आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

Read More »

क्या हार्दिक मान सम्मान की परिभाषा भी जानते हैं?

मैं वो भारत हूँ जो समूचे विश्व के सामने अपने गौरवशाली अतीत पर इठलाता हूँ।
गर्व करता हूँ अपनी सभ्यता और अपनी संस्कृति पर जो समूचे विश्व को अपनी ओर आकर्षित करती है।
अभिमान होता है उन आदर्शों पर जो हमारे समाज के महानायक हमें विरासत में देकर गए हैं।
कोशिश करता हूँ उन आदर्शों को अपनी हवा में आकाश में और मिट्टी में आत्मसात करने की ताकि इस देश की भावी पीढ़ियाँ अपने आचरण से मेरी गरिमा और विरासत को आगे ले कर जाएं। लेकिन आज मैं आहत हूँ, क्षुब्ध हूँ, व्यथित हूँ, घायल हूँ, 
आखिर क्यों इतना बेबस हूँ?
किससे कहूँ कि देश की राजनीति आज जिस मोड़ पर पहुंच गई है या फिर पहुँचा दी गई है उससे मेरा दम घुट रहा है?
मैं चिंतित हूँ यह सोच कर कि गिरने का स्तर भी कितना गिर चुका है।
जिस देश में दो व्यक्तियों के बीच के हर रिश्ते के बीच भी एक गरिमा होती है वहाँ आज व्यक्तिगत आचरण सभी सीमाओं को लांघ चुका है?
लेकिन भरोसा है कि जिस देश की मिट्टी ने अपने युवा को कभी सरदार पटेल, सुभाष चन्द्र बोस,राम प्रसाद बिस्मिल, चन्द्र शेखर आजाद, भगत सिंह जैसे आदर्श दिए थे, उस देश का युवा आज किसी हार्दिक पटेल या जिग्नेश जैसे युवा को अपना आदर्श कतई नहीं मानेगा।

Read More »

निकाय चुनाव के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ फ्लाइंग स्काट को दिया गया प्रशिक्षण

फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो।  निकाय निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मजिस्ट्रेट  को निकाय निर्वाचन  के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्दंशो के अनुसार निर्वाचन कार्य स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये बारीकी से समझाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देंश दिये कि सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट आगामी 20 नवम्बर को अपने अपने जोन व सेेक्टर में  स्थित बूथों का भ्रमण कर उनके क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओ की रिपोर्ट दं। उन्होने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि यदि किसी बूथ पर व्यवस्था मेे कोई कमी पायी जाती है तो तत्काल सम्बन्धित विभाग कोे भी अवगत कराते हुये यह सुनिश्चित किया जाय कि द्वितीय भ्रमण अर्थात 26 नवम्बर से पहले सभी व्यवस्थाये पूर्ण हो जाये। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को ट्रेनिंग में बताई गई निर्वाचन प्रक्रिया को भलीभांति समझने व उसी के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी बेहतर जानकारी होगी उतना ही बेहतर प्रदर्शन भी होगा। उन्होंने आगामी चुनाव की संवेदनशीलता के विषय में बताते हुए कहा कि नगर निगम के महापौर सहित कुछ नगर पंचायतों में पहली बार निर्वाचन होने जा रहे हैं, इसलिए कार्य चुनौतीपूर्ण रहेगा जिसे एक टीम भावना से संपन्न कराना है। 

Read More »

कानपुर का सबसे सुन्दर वार्ड बनाएंगेः सरोज मिश्रा

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों का जनसम्पर्क जारी है। सभी प्रत्याशी अपने लिए जन समर्थन जुटाने के लिए जी जान से जुटे हैं। इसी क्रम में नगर निगम चुनाव में वार्ड 70 कर्रही की निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सरोज मिश्रा ने पत्नी मनोज मिश्रा ने बर्रा विश्व बैंक के जे0 व के0 सेक्टर में जनसम्पर्क कर क्षेत्रीय जनता से आशीर्वाद लिया। जनसम्पर्क में महिलाओं, बुजर्गो व युवाओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पिछले दस वर्षो से त्रस्त क्षेत्रीय जनता ने सरोज मिश्रा को अपने वार्ड का पार्षद बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना नहीं चाहती है। जन सम्पर्क के दौरान सरोज मिश्रा ने वार्ड 70 की जनता से वादा किया कि अगर आप लोगों का आशीर्वाद और साथ मिला तो पिछले 10 वर्षो में जो बुरा हाल इस वार्ड का हुआ है, हम उसको सुधारने की भरपूर कोसिस करेंगे और कानपुर का सबसे सुन्दर वार्ड बनाएंगे।

Read More »