Monday, October 7, 2024
Breaking News

द्वितीय चरण में शामिल होने के लिए किसान आधार कार्ड बैंक में करायें लिंकः कृषि अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। फसली त्रण मोचन योजना प्रमाण पत्र वितरण प्रथम चरण का कार्यक्रम स्टेडियम में 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे किये जाना है इसके तहत 5 हजार पात्र जिनका बैंक से आधार कार्ड आदि लिंक है को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा जिन किसान भाईयों का नाम प्रथम चरण में नही आया है उसका कारण बैंक में आधार कार्ड लिंक न होना है या फिर ऐसे किसान बन्धुओं ने देर आधार कार्ड लिंक कराया ऐसे सभी कृषकों को दूसरे चरण की सूची में शामिल कर सत्यापन करा लिये जाने का कार्य किया जा रहा है। 

Read More »

‘‘मानव सुधार पत्रिका‘‘ के विचोचन के अवसर पर मानव जीवन में वनस्पतियों की महत्वा बताया गया

2017.09.09 02 ravijansaamnaदिल दिया है जान भी देंगे ये वतन तेरे लिये, हम जियेंगे और मरेंगे तेरे लिये… देश भक्ति गीत की हुई आर्कषक प्रस्तुति
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मानव जीवन में वनस्पतियों की महत्वा अधिक है इसके प्रति सभी को सचेत रहना होगा। पेड़ पौधे, वनस्पतियां अपने हित और अहित विपरीत गुणधर्म को जानती और समझती है वे अपने साथ गुण धर्म के छत्रों के आड़ पाते ही विपरीत भाव देने लगते है जो मानव प्रणाली के लिए घातक होता है। एक कहानी के अनुसार सीता द्वारा लगायी गयी पंचवटी में दूसरे ग्रुप द्वारा नागफनी का वृक्ष रोप दिया गया था। जिसका परिणाम यह रहा कि वहां की समान गुणधर्म वनस्पतियां भी विपरीत भाव देने लगी और सीता के मन में भी मृग स्वर्ण का दिखने लगा जबकि राम सहित सभी जानते थे कि मृग स्वर्ण का नही होता है किन्तु विमोहवस व सीता की बात मानमारने दौड जाते है जिसका परिणाम दुखत होता है अतः वनस्पतियों के महत्वां के साथ ही सचेत रहना भी जरूरी है। 

Read More »

डीएम ने फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये निर्देश

2017.09.09 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फसल ऋण मोचन योजना के तहत पात्र/अर्ह लघु एवं सीमान्त कृषकों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किये जाने हेतु 11 सितंबर को आयोजित होने वाले माती स्टेडियम में फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण किये जाने वाले कार्यक्रम की कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के साथ ही स्थलीय निरीक्षण तथा बैठक करते हुए नामित नोडल अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये है। बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन तथा कृषि निदेशक द्वारा जारी कार्य योजना का भली भांति अधिकारी जान ले और अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति करे। 

Read More »

महिला को गलत नियत से खींचने का आरोप

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही इलाके में बीती रात कुछ नशेबाजों ने एक महिला को बदनीयती से खींचने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों ने महिला को दबंग नशेबाजों से बचाया।
पीड़ित महिला ने बताया कि जरौली फेस दो में रहने वाली आशा देवी 23 अपने पति रवि के साथ रहती है। पति रवि मजदूरी का काम करता है। आशा जरौली फेस दो में कबाड़ छटाई का काम करती है। बताया गया स्क्रैब व्यापारी निक्की ने आशा देवी को 120 रूपये दिहाड़ी पर काम देने की बात पर काम पर रखा था। पॉच महीने काम करने के बावजूद तीन हजार पांच सौ रूपये देने पर आशा ने इसका विरोध करते हुए काम छोड़ दिया। इसके बाद वह मजदूरी का काम करने लगी। चार दिन से काम पर न जाने से निक्की ने आशा को रास्ते में रोकने लगा।

Read More »

अवैध शराब की फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, माल बरामद

कानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के दबौली वेस्ट में आज मिलावटी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ कर पुलिस ने एक युवक को माल सहित पकड़ा। बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर देर रात दबौली के एक स्कूल के पास एक मकान में मिलावटी शराब बनाने की सूचना पर गोविन्द नगर पुलिस ने टीम सहित छापा मारा। पुलिस के अन्दर घुसते ही शराब बनाने वाला कारीगर तो भाग गया, लेकिन कारखाने का मालिक पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस की पूछतांछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पण्डित उर्फ सूर्या बताया। पकड़े गए व्यक्ति ने यह भी बताया कि काफी समय से ये फैक्ट्री संचालित है।

Read More »

15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान

2017-09-09-02 SSP- mukhy sachiv‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान कार्यक्रम में मा0 मंत्रीगणों, सांसदों एवं विधायकों को आमंत्रित किया जायेः राजीव कुमार
मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपदीय अधिकारियों को दिये गये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने जनपद बिजनौर, हापुड़ एवं शामली विगत 15 अगस्त, 2017 को ओ0 डी0 एफ0 घोषित होने पर सम्बन्धित जिलाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि जनपद मेरठ, बागपत एवं गौतमबुद्धनगर भी आगामी 2 अक्टूबर, 2017 को ओ0 डी0 एफ0 घोषित होने जाने पर सम्बन्धित जिलाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अवशेष जनपद के जिलाधिकारी अपने जनपदों को भी ओ0 डी0 एफ0 यथाशीघ्र घोषित कराने हेतु अवशेष कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ के अभियान में अपने-अपने जनपदों में चलाकर आम नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान को सफल बनाने के लिये जनपदीय अधिकारी प्रतिदिन नियमित रूप से विगत दिवस किये गये कार्य की समीक्षा करते हुये उस दिन अथवा अगले दिन किये जाने वाले कार्यों की प्लानिंग कर अद्यतन प्रगति की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर भी ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ वृहद अभियान की निरन्तर माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जायेगी।

Read More »

बाइक सवार झपटमार महिला नेत्री की चैन तोड़कर भाग गए

कानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना क्षेत्र के वाई ब्लाक में आज सुबह घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर रही महिला नेत्री को बाइक सवार झपटमारों ने अपना शिकार बनाया और धक्का देकर चैन तोड़ ली और नौ दो ग्यारह हो गए।
वाई ब्लाक में रहने वाली सष्मिता सिंह अपने पति भूपति सिंह व दो बेटियों के साथ रहती है। सष्मिता सिंह एन. सी. पी. महिला मोर्चा संगठन की अध्यक्ष भी हं।ै आज सुबह अपनी छोटी बेटी जाग्रति को किदवई नगर स्थित मदर टरेसा स्कूल छोड़ कर वापस आई ही थीं कि तभी पीछे से आये दो पल्सर सवार युवकों मंे से एक युवक ने पीछे से आकर सष्मिता से बोला कि मैडम हमें आपकी चैन चाहिये और इस दौरान जब तक सष्मिता कुछ समझ पाती झपटमारों ने झपट्टामार कर चैन तोड़ ली। इस दौरान सष्मिता भी उनसे भिड़ गयी हाथापाई भी हुई लेकिन एक युवक ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वे गिर गईं।

Read More »

मजदूरी दिलाने में सिपाहियों ने खाया कमीशन!

⇒मामला फैलने पर किया वापस, मांगी माफी
कानपुर, अर्पण कश्यप। हर मामले में मदद की आस जिस विभाग से है वह है पुलिस विभाग। लेकिन कुछ पुलिस कर्मियों की शर्मनाक कार्य शैली के कारण पूरे पुलिस विभाग को बदनामी के कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है। हालांकि समय समय पर पुलिसकर्मियों पर आरोप लगते ही रहते है और एक मामला ऐसा ही प्रकाश में आया है जिसमें दो नाबालिग मजदूरों की मजदूरी दिलाने के नाम पर सिपाहियों ने कमीशन ले लिया।
जी हॉ एक मामला गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के दबौली क्षेत्र का है जहॉ प्रभाकर मिश्रा का सबमर्सिबल मोटर बाईडिंग का कारखाना चलता है जहॉ काफी संख्या में लड़के काम करते हैं व सीखते भी हैं जिसके एवज में उन्हे सेलरी भी मिलती है। पर वहॉ काम करने वाले दो नाबालिग लड़कों की मजदूरी न मिलने पर उन्होंने पुलिस का सहारा लिया कि शायद उन्हें उनकी मेहनत की कमाई मिल जाये। इसी लिए उन्होंने पुलिस के पास अपना दुखड़ा रोया। लेकिन खास बात यह रही कि मजदूरी दिलाने के बदले दो सिपाहियों पर कमीशन लेने का आरोप नाबालिक मजदूरों ने लगाया है। बर्रा विश्व बैंक के ई ब्लाॅक निवासी एक छात्र बीएससी की पढ़ाई करने के लिये नौकरी करता है क्योंकि उसका पिता प्राईवेट काम करता है। मजबूरी के आगे पढ़ाई कराने मे छात्र ने खुद काम करके पढ़ाई करने का मन बनाया।

Read More »

किसान कल्याण पंचायत के लिए बनी रणनीति

2017-09-02-SSP-bjp panchayatघाटमपुर, कानपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित बजरंग गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण की बैठक किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमंे दिनांक 12 सितंबर को निर्मला गेस्ट हाउस रमईपुर में होने वाली किसान कल्याण पंचायत को कामयाब बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर दिलीप पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन के उर्जा मंत्री श्रीकांत वर्मा कानपुर नगर व ग्रामीण के सांसद विधायक जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष समस्त पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रगतिशील उन्नतिशील किसानों व उद्यान विभाग कृषि विभाग से लाभान्वित किसानों को सम्मानित किया जाएगा ।

Read More »

गंदगी फैलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम कुर्था में शुक्रवार सुबह चबूतरे पर गंदगी फैलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से हुए पथराव की चपेट में आकर कई तमाशबीन घायल हो गए। पीड़िता संगीता कुरील पत्नी नंदू की शिकायत स्थानीय पुलिस ने दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। दूसरी घटना भीतर गांव पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम उदईपुर में घटित हुई शुक्रवार दोपहर रास्ते में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।

Read More »