Monday, October 7, 2024
Breaking News

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सबूतों की कमी वाली खबरें पुलिस ने वापस ली

राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के आरोपों में अपनी गिरफ्तारी की बढ़ती मांग के बीच, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को एक अपमानजनक बयान जारी किया, एक बार फिर सभी का खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो मैं फांसी लगा लूंगा।
श्री सिंह की घोषणा उस दिन आई जब दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ मामले की अभी भी जांच की जा रही है, लेकिन फिर जल्दी से अपडेट वापस ले लिया। इस आशय की खबरें प्रसारित होने के बाद गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अफरा-तफरी देखी गई।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले में जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि कई न्यूज चैनलों पर दावा किया जा रहा है कि पुलिस के पास पर्याप्त सबूत नहीं है, ये सभी खबरें झूठी और निराधार हैं। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसे WFI प्रमुख सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।
बाद में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘ कई टीवी चैनलों पर यह खबर प्रसारित की जा रही है कि दिल्ली पुलिस को बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों में पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं और इस संबंध में एक अंतिम रिपोर्ट संबद्ध अदालत में दाखिल की जानी बाकी है।’ दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि यह खबर ‘गलत’ है और इस संवेदनशील मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच जारी है।’

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार के जीवन ज्योति चिकित्सालय में ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ समारोह मनाया गया। परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह में उपस्थित एनटीपीसी कर्मचारियों तथा चिकित्सालय के स्टाफ को शपथ दिलाते हुए श्री समैयार ने यह संकल्प दोहराया कि हम सब अपने जीवन में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और इसके लिए अपने परिजनों व परिचितों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यकारी निदेशक समैयार ने यह भी कहा कि तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से शरीर और मन दोनों प्रदूषित होते हैं।

Read More »

मथुरा के द्वितीय प्रवेश द्वार को अजमेरी गेट की तर्ज़ पर विकसित करने की मांग

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। उ म रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति ( ज़रूसीसी ) के मथुरा से सदस्य श्री देबू लाल शाह ने उ म रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार का उनके आगरा आगमन पर उनका स्वागत किया एवं उनको एक ज्ञापन देकर बिभिन्न गाड़ियों के विस्तार एवं उनके सप्ताह के दिनों में विस्तार के साथ साथ मथुरा जंक्शन के स्वरूप में बदलाव हेतु भी बिभिन्न सुझाव दिये हैं।
उसमें उन्होंने आगरा – लखनऊ इंटरसिटी को मथुरा से चलाने गवालियर बरोनी गाड़ी क़ो मथुरा से चलाने। मथुरा जंक्शन से नवदीप धाम के लिये गंगा सागर एक्सप्रेस के नाम से नई गाड़ी चलाने।

Read More »

आक्रोशित किसानों ने बरौली बिजली घर का किया घेराव

⇒देहात में चरमराई विद्युत व्यवस्था, ग्रामीण लगातार जता रहे नाराजगी
मथुरा। बिजली की समस्या से आजिज किसानों ने मंगलवार को फिर बिजली घर पर प्रदर्शन किया। देहात में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। इसे लेकर आये दिन बिजली घर पर प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को आक्रोशित किसानों ने बलदेव क्षेत्र के बरौली बिजली घर का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि ग्रामीण पेयजल के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर के बरौली बिजलीघर पर किसानों ने प्रदर्शन किया है।

Read More »

गंगा दशहरा पर नदी, सरोवरों में लगाई आस्था की डुबकी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। गंगा दशहरा पर लोगों ने यमुना नदी और पवित्र सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद मंदिरों में दर्शन किये और दान पुण्य कर पुण्य कमाया। स्नान पर्व पर प्रशासन की ओर से भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। मथुरा में विश्राम घाट सहित आसपास के सभी घाटों सहित विश्राम घाट के सामने स्थित कच्चे घाटों पर भी व्यवस्था की गई थी। मंगलवार को गंगा दशहरा का पर्व मनाया गया। दशहरा पर्व पर नदियों और सरोवरों में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। यमुना नदी में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर दराज से पहुंचे। कैम्प कार्यालय बनाने के साथ ही 12 गोताखोर एवं 20 नाव (स्टीमर सम्मिलित) की व्यवस्था की गयी थी। नगर निगम के कर्मचारियों की शिफ्टवाइज ड्यूटी लगाई गई।

Read More »

केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने चिंता नगला में लगाया निःशुल्क कैम्प

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पाली डूंगरा ने मंगलवार को गांव नगला चिंता में निःशुल्क कैम्प लगाया गया। जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों मरीजों को उपचार दिया। हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क दवाएं मरीजों को वितरित की गई तथा चिकित्सा टीम ने ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक भी किया। कैम्प में डा. अहील ने मरीजों को देखा एवं निःशुल्क दवाएं दी।

Read More »

पर्यटन निगम के ज्वाइंट डायरेक्टर ने मल्टी स्टोरी पार्किंग का निरीक्षण किया

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मंगलवार को पर्यटन निगम आगरा के ज्वाइंट डायरेक्टर अविनाश चंद मिश्रा गोवर्धन पहुंचे। जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा एवं मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के एई राजीव माहेश्वरी के साथ मल्टी स्टोरी पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग में आपात अग्नि शमन यंत्र, विद्युत सप्लाई, जेनरेटर कक्ष आदि व्यवस्था की गहनता से पड़ताल की।

Read More »

एक्शन में पालिका, बुलडोजर ने ढहा दी रातों रात बनाई दुकान

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर पालिका परिषद की टीम ने मंगलवार को अभियान चलाकर गांधी चिकित्सालय के गेट पर अवैध रूप से बनाई गई एक दुकान को बुलडोजर से ढहा दिया। साथ ही अतिक्रमणकारी को चेतावनी भी जारी की है। बताते चलें कि गांधी चिकित्सालय के बाहर मुख्य दरवाजे पर अतिक्रमण कारी द्वारा अवैध रूप से एक दुकान का निर्माण कर लिया गया था। रातों रात हुए इस निर्माण से सभी लोग अचंभित हो गए थे। इसको लेकर तमाम लोगों द्वारा आवाजें भी उठाई जा रही थी।

Read More »

महाआरती के साथ, गंगा दशहरा एवं हनुमत दिवस पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा

ऊंचाहार, रायबरेली। आज दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में गंगा दशहरा एवं हनुमत दिवस के शुभ अवसर पर सर्व गंगा महाआरती हुई। उसके बाद 101 लोगों को टी शर्ट बांटा गया। उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन पतित पावनी मां गंगा के तट पर जितेन्द्र बहादुर सिंह दरोगा वन्दना स्कूल ड्रेस भण्डार द्वारा किया गया। मुख्यरूप से अजय कुमार गुप्ता तहसीलदार ऊंचाहार उपस्थित रहे।

Read More »

ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे का हुआ आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर जगह-जगह सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही हनुमान मंदिरों पर एवं प्रतिष्ठानों पर भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व हनुमान जी के भजनों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। इसी क्रम में बहेरवा चौराहे पर स्थित चौहान मेडिकल स्टोर पर निर्माण इंटरनेशन के डायरेक्टर सिताब गुप्ता ने यहां सुंदरकांड का पाठ एवं प्रसाद का कार्यक्रम आयोजन कराया। भक्तों ने प्रसाद स्वरूप चना, बूंदी, शरबत का प्रसाद ग्रहण किया।

Read More »