Monday, November 11, 2024
Breaking News

चूरन फैक्ट्री व 2 दुकानों के ताले तोड़ हजारों का माल पार

2017.05.22 05 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में गर्मी के मौसम में भी चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने 2 दुकानों व एक चूरन फैक्ट्री के ताले चटका कर सनसनी फैला दी है तथा हजारों का माल चोरी कर ले गये। उक्त घटनाओं से दुकानदारों में भारी सनसनी फैल गई है। शहर के सादाबाद गेट रोड पर बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने सीकनापान गली निवासी गोपाल बाबू पुत्र कैलाशचन्द्र की चूरन फैक्ट्री एस.एस. प्रोडक्ट के ताले चटका कर अलमारी में रखी करीब 5 हजार रूपये की कीमत की खेरीज तथा मशीनों के पार्टस आदि हजारों रूपये का सामान चोरी कर ले गये। चोरों ने इनसे थोड़े पहले बस स्टैन्ड फूलगंज निवासी अकबर खां पुत्र बन्ने खां की चना चिराब की दुकान के ताले चटका कर 5 सौ रूपये की खेरीज व एक मोबाइल को चोरी कर ले गये जबकि इनके पड़ोस में बांके भवन निवासी संजय पुत्र भगवान स्वरूप की मित्तल घी स्टोर की दुकान के चोरों ने ताले तोड़ लिये लेकिन कुछ ले जा नहीं पाये। उक्त घटनाओं का आज सुबह जब लोगों को पता चला तो मौके पर भीड लग गई और दुकानदार अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिन्तित दिखे। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई।

Read More »

पुष्पेन्द्र हत्याकाण्ड में पूर्व विधायक सहित 16 की पेशी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विधानसभा चुनाव से पूर्व सहपऊ थाना क्षेत्र के कस्बा मानिकपुर में सपा-बसपा समर्थकों में हुए संघर्ष व बसपा नेता पुष्पेन्द्र की हत्या के मामले में जेल में बंद सादाबाद के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल सहित सभी 16 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया और आज आरोप पत्र भी दाखिल किये गये। अलीगढ जेल में बंद पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, उनके भाई राकेश अग्रवाल, पुत्र चन्दन अग्रवाल, भतीजे अतुल अग्रवाल, पी एस दीप वाष्र्णेय, विनीत कुमार, श्याम आदि सहित सभी 16 आरोपियों को आज मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया तथा पुलिस द्वारा आरोप पत्र दाखिल किये गये। कोर्ट में आज उक्त आरोपियों की पेशी के बाद अब उक्त मुकद्दमे में अग्रिम प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

Read More »

भाजपा घर-घर जाकर सुन रही समस्यायें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रवासी कार्यक्रम एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत आज मौहल्ला कर्र में मेरा घर भाजपा का घर अभियान के तहत प्रवासी गिरीश कुमार शर्मा के साथ बूथ संख्या 251 की बैठक हुई एवं कार्यकर्ताओं से भाजपा की मजबूती के लिये चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने कहा कि आगामी नगर निकाय एवं 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में भाजपा अभी से जुट गई है। कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी सरकार केन्द्र व प्रदेश में होने के बाबजूद वह जनता व कार्यकर्ताओं के घर-घर जा रही है। कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया जा रहा है। 

Read More »

किसान ऋण माफ करने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि एक लाख तक के कृषि ऋण माफ करने की सरकार की जो योजना है उस योजना में सभी किसानों के कृषि ऋण एक लाख तक माफ किये जायें। इसके अलावा जब तक सरकार द्वारा कोई अंतिम फैसला न आये तब तक किसी की बैंक द्वारा किसानों की आर.सी. जारी न की जाये तथा किसान क्रेडिट कार्ड पर बीमा राशि का भुगतान शीघ्र कराया जाये। यूनियन के जिलाध्यक्ष डा. विजेन्द्र सिंह चैहान ने कहा है कि सरकार ने अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जो यूनियन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।

Read More »

घर के लोग मिले बेहोश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढी नन्दराम में आज एक घर के सभी लोगों के बेहोश मिलने से खलबली मच गई और पड़ोसियों द्वारा सभी को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है लेकिन 4 दिन पूर्व आयी नई बहू लापता है। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढी नन्दराम निवासी केहरी सिंह पुत्र मानसिंह की अभी 4 दिन पूर्व जलेसर के पास किसी गांव से शादी हुई है तथा वह व उसके अन्य सभी परिजन आज सुबह काफी देर तक सो कर नहीं उठे तो पडोसियों ने देखा तो उक्त सभी लोग घर में बेहोशी की हालत में पडे थे तथा पडोसियों ने केहरी सिंह व इसकी मां श्रीमती सफेदी देवी, भाई ओमप्रकाश व भांजा श्याम पुत्र बच्चू सिंह निवासी गांव ततारपुर को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। घर से उक्त नई बहू लापता है जिससे लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास व चर्चाये हैं। उक्त घटना की सूचना अभी पुलिस को नहीं दी गई है।

Read More »

सहारनपुर काण्ड के विरोध में दिल्ली में धरना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सहारनपुर में 21 दलित परिवारों को आग के हवाले करना तथा दलितों पर बढ रहे अत्याचार के विरोध में भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर रावण एड. के आव्हान पर दिल्ली के जन्तर मन्तर पर हुए सामाजिक एकता प्रदर्शन में अल्पसंख्यक ओबीसी एससी एसटी संघ द्वारा दिल्ली में आन्दोलन में शामिल हुये। आन्दोलन में संघ द्वारा समाज की एकता अखण्डता के लिये संघर्ष करने का दृढ निश्चय करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने जंतर मंतर पर केन्द्र/राज्य दलित, अल्पसंख्यक, ओबीसी तथा महिला विरोधी मानसिकता के विरूद्ध नारे लगाये। वहीं छोटे मंच पर मांस के पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि अल्पसंख्यक, ओबीसी एससी एसटी महिला, किसान, गरीब, मजदूर, असहाय आदि पर कहीं पूरे देश में अत्याचार होगा। वहां न्याय की मांग करने के लिये तथा इनके अधिकारों के लिये संघ सदैव खडा रहेगा चाहे न्यायिक जंग में अपनी कुर्बानी भी क्यों न देनी पडे इससे भी माॅस संघ पीछे नहीं हटेगा। दिल्ली प्रदर्शन के दौरा माॅस संघ के अध्यक्ष योगेश कुमार ओके, उपाध्यक्ष योगेश केशरी, महामंत्री इं. प्रदीप कुमार, मीडिया प्रभारी विजेन्द्र सिंह, श्याम ऐलानी, मोनू मौतम, अंकित सोनी, उमेश कुमार, दीपक, चमन, दिनेश, संजय, राकेश कुमार, अशोक कुमार, भजन सिंह आदि थे।

Read More »

साफ सफाई व गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्थाओं को प्रत्येक दशा में रखे दुरस्त: डीएम

2017.05.22 01 ravijansaamnaसमय से सभी कार्य, साफ सफाई स्वच्छता व कानून का राज प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, ढिलाई न बरते अधिकारी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियेां को निर्देश दिये है कि ग्रीष्म ऋतु में उत्पन्न पेयजल समस्या को त्वरित एवं प्रभावी तरीके से समाधान करें सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालयों एवं स्थानीय निकायों को शासन की मंशा के अनुरूप सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये है तथा कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरते। जिलाधिकारी ने उन्होंने गंदगी को ये बीमारियों का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि इसके लिए सरकारी विभागों को स्वच्छता पर बल देते हुए जन चेतना जागृत करने की भी पहल करें। केवल एक बार नही, बल्कि साफ सफाई स्वच्छता का कार्य बार-बार लगातार किया जाना चाहिए। जिससे सभी सरकारी कार्यो की साफ सफाई आदि की छवि में सुधार हो। नगरीय निकायों की सफाई के लिए विशेष पहल करने के निर्देश देेते हुए 

Read More »

नेकद्वार के सदस्यों द्वारा निर्धनों की सेवा करने का लिया संकल्प

2017.05.22 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। इंसानियत से प्यार है, इंसानियत और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को मजबूती प्रदान करने में निरंतर योगदान देंगे। गरीबों निर्धनों की सेवा करेंगे, सामान दान लेंगे व देंगे तथा उपलब्ध सामान जरूरतमंद के लिए निडर व निष्पक्ष होकर ले जाकर इंसानियत के मानवीय रिश्ते को मजबूत करेंगे तथा गरीबों के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे। नेकद्वार के माध्यम से किये जा रहे कार्यो से गरीबों की पूरी मदद करेंगे। समाज के हर वर्ग के विकास में सहयोग करेंगे तथा कानून का राज स्थापित करने में पूरा सहयोग देंगे। इसके अलावा आतंकवाद का डट का विरोध करेंगे, अपने घर उसके इर्दगिर्द साफ सफाई स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देंगे। राष्ट्रीय एकता अखंडता मजबूत करने व निर्धनों की निरंतर सेवा करेंगे का संकल्प नेकद्वार द्वारा 

Read More »

जिला कार्यान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक 25 मई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम द्वारा संचालित विश्व बैंक पोषित उप्र सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन तृतीय परियोजना की जिला कार्यान्वयन एंव समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 25 मई को सांय 4 बजे आहूत की गई है। बैठक में ऊसर सुधार एवं बीहड़ सुधार योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों की प्रगति, सोडिक हाट निर्माण की प्रगति, बीहड़ सुधार हेतु पीवाई-7 के चयनित ग्रामों आदि पर चर्चा होगी।

Read More »

सहकारिता मंत्री 23 को समीक्षा बैठक करेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 23 मई को दोपहर 12 बजे विकास भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, समस्त जनप्रतिनिधि, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। ये जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने दी है।

Read More »