Monday, September 23, 2024
Breaking News

अपात्रों को आवास देने की शिकायत बीडीओ और मंत्री से

सुमेरपुर, हमीरपुर। ग्राम प्रधान के भतीजे ने ग्राम प्रधान एवं सचिव प्रधानमंत्री आवास में धांधली कर अपात्रों का आवास देने का आरोप लगाकर मामले की शिकायत जिलाधिकारी, प्रभारी मंत्री तथा खंड विकास अधिकारी से करके जांच कराने की मांग की है।
ग्राम पंचायत मिहुना के निवासी शैलेश कुमार पुत्र गुलबदन यादव का आरोप है कि ग्राम प्रधान एवं सचिव ने शासनादेश को दरकिनार करके प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र ग्रामीणों का चयन करके पात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आवास योजना का लाभ पाने वालों के पास पूर्व से निर्मित पक्के मकानों के साथ दो एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि, नलकूप,ट्रैक्टर, चार पहिया वाहन आदि हैं।

Read More »

अज्ञात कारणों से लगी आग से गृहस्थी खाक

मुस्कुरा हमीरपुर। गांव भिटारी के पल्लेदार मजदूर के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी।जिससे गृहस्थी जलकर राख हो गई। जबकि दो दिन पूर्व लड़की की शादी कर चौन की सांस ली थी कि गरीब का पर फिर से आफत का पहाड़ टूट पड़ा।
मुस्करा थाना क्षेत्र के भिटारी गांव निवासी रोहित पाल पुत्र बाबूराम पाल ने बताया कि उसने दो दिन पहले अपनी लड़की के हाथ पीले किए हैं। आज गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे रिश्तेदारों के साथ परिजनों में मांय बांट रहे थे,तभी रहने वाले कच्चे घर में एकाएक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे गृहस्थी वाले घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। औऱ बताया कि जिस अटारी में आग लगी उसमें शादी के बाद बचा सारा सामान आटा,गल्ला,बिटिया को मिले गिफ्ट एवं व्यवहार में आया लगभग पचास हजार से अधिक रुपए नगद रखा था। जो जलकर राख हो गया। वही लगभग एक से डेढ़ लाख तक का नुकसान हुआ है।

Read More »

किसान, गरीब, व्यापारियों के हित में कार्य कर रही भाजपा

मथुरा। भाजपा के जिला प्रभारी एवं एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि भाजपा किसान, मजदूर, गरीब एवं व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है। लोगों को कैसे अधिक से अधिक सहूलियत मिल सकें। इसको लेकर निरंतर काम किया जा रहा है। वे शहर के वाल्मीकि पार्क में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर संगोष्ठी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बिंदुओं पर प्रकाश डाला। मंडल प्रभारी घनश्याम सिंह लोधी और रघुवर सिंह तोमर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में बताया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमर सिंह पोनियां ने भी सरकार की रीति नीतियां के बारे में बताया।

Read More »

घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन दे रही हादसों को दावत

राठ, हमीरपुर। नगर के मल्हौंवा रोड पर स्थित रामनगर मुहल्ला में बस्ती के मध्य से यहां रह रहे लोगों की छतों से होकर निकली नीचे झूलती हाईटेंशन विद्युत लाइन में सुरक्षा कवच ना होने से आयेदिन स्पार्किंग होती है आज भी एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। आक्रोशित यहा के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और एचटी लाईन से सुरक्षा की मांग की।
नगर के मल्हौंवा रोड पर स्थित रामनगर मुहल्ला में सुबह के समय तेज हवा और आंधी के कारण बस्ती के बीचों बीच लोगों के घरों से होकर निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार आपस में टकरा गए जिससे पूरी बस्ती में विद्युत स्पार्किंग के साथ फुलझड़ी छूटने लगी और एचटी विद्युत लाइन में विस्फोट हो गया। इस घटना पर दहशत में यहां रह रहे लोगों ने आज मुहल्ले में एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए हाईटेंशन विद्युत लाइन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Read More »

गृह राज्य मंत्री ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर कैम्पस में प्रशासनिक भवन एवं अधानस्थ अधिकारी मेस का किया उद्घाटन

चंदौली। जिले के सोनहुल चकिया में स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र एवं रेंज कार्यालय में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन तथा अधिनस्थ अधिकारी मेस का उद्घाटन आज गृह राज्य मंत्री भारत सरकार अजय कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। बता दें कि सीआरपीएफ का नवसृजित ग्रुप केंद्र 2 मार्च 2019 को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से तत्कालीन गृह मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह के हाथों भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्य संपन्न हुआ था। यह ग्रुप केंद्र भौतिक रूप से 15 नवंबर 2021 से संचालित हो रहा है। जिसमें 176 पारिवारिक आवास, राजपत्रित अधिकारी मेस, क्वार्टर गार्ड, स्टोर ब्लॉक, 4 नग 180 मेन बैरक, कैंटीन, परिवार कल्याण केंद्र, एवं मोटेसरी स्कूल, अस्पताल, बैडमिंटन कोर्ट,बिन टाइप मैगजीन, मेंस क्लब का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

Read More »

ग्रामीणों का आरोप जांच करने आई गठित टीम ने घोटाले में नहीं की निष्पक्ष जांच

ऊंचाहार, रायबरेली। प्रदेश सरकार की योजनाओं के धन का बंदरबाट न हो ऐसा कहां संभव है। अब चाहे व सरकार के सरकारी कर्मचारी हो या ग्रामीणों द्वारा चुना गया एक ग्राम प्रधान सेवक हो । ऐसा ही एक मामला विकास खंड ऊंचाहार के पट्टी रहस कैथवल का प्रकाश में आया है। जहां विकास कार्य के लिए पंचायती राज विकास निधि से आने वाले 1.4 करोड़ रुपए का घोटाला कर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने सरकारी धन को हड़प कर बंदरबाट कर लिया । बता दें कि बीते दिनों ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से कर मामले में निष्पक्ष जांच कराने हेतु न्याय की गुहार लगाई थी । जिसमें ग्रामीण ललित कुमार, सैलेश मौर्या, सुरेंद्र, दीपक इत्यादि ग्रामवासी का आरोप था कि ग्रामसभा में पंचायती राज विभाग से आने वाले धन के घोटाले जांच कराने के लिए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था । जिसमें जिलाधिकारी के आदेश पत्रांक संख्या 2081 में हुए घोटाले की जांच कराने के लिए पक्ष – विपक्ष की उपस्थिति में 30 दिवस के अंदर अभिलेखीय साक्ष्य एवम कार्यस्थल की फोटो ग्राफ सहित टीम गठित कर उच्च अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे।

Read More »

मथुराः योजनाओं की भरमार में परिणाम का अता पता नहीं!

⇒परवान न चढ सकी देशी पौधों के सहारे खारे पानी की समस्या के समाधान की योजना
⇒कटीली झाड़ियों को साफ कर गांव के रास्तों पर रोपे जाएंगे कदंब, नीम, बरगद जैसे पौधे
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जिम्मेदार मौन हैं, योजनाओं की भरमार में परिणामों का आता पता नहीं हैं। यहां खारे पानी की समस्या है। गावों में देशी पेडों की संख्या बढाकर इस समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कई बडे गांव ऐसे हैं जिनके बाहर पानी मीठा है लेकिन गांव के अंदर पानी खारा हैं। इसकी वजह भी यही है। देशी पौधों के सहारे खारे पानी की समस्या के समाधान की योजना जोर शोर से शुरू तो हुई लेकिन परिणाम पर पहुंचने से पहले ही ओझल हो गई।
सरकारी योजनाओं की जिस लुभावने अंदाज में घोषणा होती है उनका समापन भी उसी तरह हो तो अब तक गांव से शहर तक की तस्वीर बदली बदली सी होती। योजनाओं की भरामार और शोर में परिणाम तक पहुंचने का प्रयास होता नजर नहीं आ रहा है। वर्ष 2019 में कन्हा की नगरी की सदियों पुरानी खारे पानी की समस्या का हल देशी पौधों के सहारे हासिल करने की जोरदार पहल हुई थी। इसके तहत गांवों को जाने वाले रास्तों की कटीली झाडियों को साफ कर रास्तों पर देशी पौधों कदम्ब, नीम, पीपल, बरगद जैसे पौधे रोपे जाने की योजना थी।

Read More »

आवारा कुत्तों के आतंक से सहमी हुलासी गढी, रात को पहरा दे रहे ग्रामीण

⇒लावारिस कुत्तों का आतंक, चार वर्षीय बच्ची को उठा ले गये कुत्ते
⇒एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर हमला कर किया घायल
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव । आवारा कुत्तों के आतंक से हुलासी गढी के ग्रामीण सहमे हुए हैं। मांट थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जावरा के मजरा हुलासी गढ़ी में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। कुत्तों के झुंड ने चार वर्षीय बच्ची पर हमला बोल दिया। जिससे बच्ची घायल हो गई। आवारा कुत्तों ने अब तक एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को घायल किया है। तीन दिन पूर्व घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय किटटो पुत्री विनीत कुमार पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई। इसके अलावा अब तक लावारिस कुत्तों का झुंड अर्जुन, अजय, बीना एवं संजू की भैंस को बछड़े को घायल कर चुका है। ग्रामीण इस घटना से काफी भयभीत हैं और गांव के बाहर कुत्तों को खदेड़ कर गांव में पहरा दिया जाता है। ग्रामीण वीरपाल सिंह ने बताया कि कुत्तों के आतंक से पूरे गांव में खौफ बना हुआ है। बच्चों के साथ परिजन डंडा लेकर जाते है।

Read More »

जिले में पुलिसिंग की कार्यप्रणाली और आंतरिक व्यवस्था को परखने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आज पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ, परिक्षेत्र तरुण गाबा ने जनपद रायबरेली का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसके अन्तर्गत उन्होंने सर्वप्रथम मानप्रणाम ग्रहण करते हुये थाना बछरावां का निरीक्षण किया । थाने पर बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव व आगन्तुक रजिस्टर, हवालात, मालखाना रजिस्टर का अवलोकन कर माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में शस्त्रागार, हवालात बैरिक, शौचालय और आगन्तुक कक्ष, मुकदमाती मालों आदि का निरीक्षण करते हुए उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई से रखने हेतु निर्देशित किया। थाने पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षक, उप-निरीक्षक, विवेचकों से विवेचनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुये लम्बित विवेचनाओं को त्वरित, समयबद्ध, निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Read More »

योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता में सुधार हेतु लाभार्थियों से अधिकारी लेते रहे फीडबैक- डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग की योजना कार्यक्रमों के लक्ष्य को वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले नियमानुसार अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये। जिलाधिकारी ने कहा योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का पता लगाना आवश्यक है, यदि योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण सम्बन्धित अधिकारी समय समय पर करते रहे तो पात्र लाभार्थियों का फीड बैक भी प्राप्त होगा तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता में सुधार भी आयेगा।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आज बचत भवन सभागार में विकास कार्याे की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं।

Read More »