Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपात्रों को आवास देने की शिकायत बीडीओ और मंत्री से

अपात्रों को आवास देने की शिकायत बीडीओ और मंत्री से

सुमेरपुर, हमीरपुर। ग्राम प्रधान के भतीजे ने ग्राम प्रधान एवं सचिव प्रधानमंत्री आवास में धांधली कर अपात्रों का आवास देने का आरोप लगाकर मामले की शिकायत जिलाधिकारी, प्रभारी मंत्री तथा खंड विकास अधिकारी से करके जांच कराने की मांग की है।
ग्राम पंचायत मिहुना के निवासी शैलेश कुमार पुत्र गुलबदन यादव का आरोप है कि ग्राम प्रधान एवं सचिव ने शासनादेश को दरकिनार करके प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र ग्रामीणों का चयन करके पात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आवास योजना का लाभ पाने वालों के पास पूर्व से निर्मित पक्के मकानों के साथ दो एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि, नलकूप,ट्रैक्टर, चार पहिया वाहन आदि हैं। शैलेश कुमार का आरोप है कि प्रधान एवं सचिव ने गांव निवासी आशा देवी, शकुंतला, बृजेंद्र, चंद्रपाल, रमेश उर्फ सुरेश चन्द्र, राजकुमारी, विनीत,भूरी, देवीचरण, कुसमा, राजेश्री, रामबाई, सत्यनारायण, सियाप्यारी, सुनीता का चयन मानक के विपरीत किया है। शिकायतकर्ता ने गुरुवार को मामले की शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल पंथ, जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार से करते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच टीम बनाकर गांव भेजी जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर ग्राम प्रधान शिवबदन यादव व पंचायत सचिव वीरेंद्र पाल ने आरोपों को निराधार बताया है।