Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन दे रही हादसों को दावत

घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन दे रही हादसों को दावत

राठ, हमीरपुर। नगर के मल्हौंवा रोड पर स्थित रामनगर मुहल्ला में बस्ती के मध्य से यहां रह रहे लोगों की छतों से होकर निकली नीचे झूलती हाईटेंशन विद्युत लाइन में सुरक्षा कवच ना होने से आयेदिन स्पार्किंग होती है आज भी एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। आक्रोशित यहा के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और एचटी लाईन से सुरक्षा की मांग की।
नगर के मल्हौंवा रोड पर स्थित रामनगर मुहल्ला में सुबह के समय तेज हवा और आंधी के कारण बस्ती के बीचों बीच लोगों के घरों से होकर निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार आपस में टकरा गए जिससे पूरी बस्ती में विद्युत स्पार्किंग के साथ फुलझड़ी छूटने लगी और एचटी विद्युत लाइन में विस्फोट हो गया। इस घटना पर दहशत में यहां रह रहे लोगों ने आज मुहल्ले में एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए हाईटेंशन विद्युत लाइन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। यहां रह रहे गिरधारी, मानसिंह, राजबहादुर, बलवान, सरिता, हीरा, लक्ष्मी, रामकली, राजू पाल व अंजना साहू ने बताया कि उनके मोहल्ले में सभी लोगों के घरों से होकर हाईटेंशन विद्युत लाइन निकली हुई है तथा हाईटेंशन विद्युत लाइन में कोई सुरक्षा कवच भी नहीं है तथा हाईटेंशन विद्युत लाइन उनके मकानों के बिल्कुल नीचे से निकली है। जिससे मुहल्ले के सभी लोग हर समय अनचानी आशंका से भयभीत रहते है और बड़ी अनहोनी का भय सभी के मन में समाया है। मुहल्ला के लोगों ने बताया कि आज सुबह आंधी एवं हवा से हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार आपस में चिपक गए। जिससे हाईटेंशन विद्युत लाइन में स्पार्किंग होते हुए आग लग गई और एचटी लाईन में जगह-जगह विस्फोट होने लगे। वहीं राठ विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी चन्दन सिंह यादव ने बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर हाई टेंशन लाइन में सुरक्षा कवच लगाकर मोहल्ले वालों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।