Monday, September 23, 2024
Breaking News

गर्भवती महिला की गला रेतकर हत्या

⇒कमरे के अंदर चारपाई पर रक्त रंजित हालत में मिला शव
⇒फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस कर रही जांच
कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के तुलसियापुर कस्बे में गर्भवती महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला घर पर अकेली थी। शनिवार शाम पति बेटी को लेकर अपनी ससुराल गया था। रविवार दोपहर वापस घर लौटे तो महिला का शव घर के अंदर चारपाई पर मच्छरदानी के अंदर रक्त रंजित हालत में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी जुटाने के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने घटना की जानकारी जुटाई है। वही पुलिस हत्या की जांच कर रही है।
तुलसियापुर कस्बा निवासी ललित पासवान ने बताया कि उनकी पहली शादी 15 वर्ष पहले भीतरगांव के पासीखेड़ा गांव निवासी गीता के साथ हुई थी। जिससे एक 12 वर्षीय बेटी तमन्ना है। पत्नी गीता की मौत ग्यारह वर्ष पूर्व बीमारी से हो गई थी। बताया कि उस समय बेटी तमन्ना छोटी थी, इसलिए उन्होंने उसके पालन पोषण के लिए अपनी दूसरी शादी कानपुर देहात के सरवन खेड़ा भिलसी निवासी 35 वर्षीय सरोजनी के साथ पांच वर्ष पहले हुई थी। शनिवार शाम को वह अपनी 12 वर्षीय बेटी तमन्ना को लेकर भीतरगांव के पसीखेड़ा स्थित अपनी पहली ससुराल में गए थे। वहां से रविवार दोपहर घर वापस लौटे तो घर के बाहर उन्होंने बेटी को छोड़ा तो बेटी तमन्ना मां को आवाज लगाते हुए अंदर की ओर गई। तो घर के अंदर कमरे में पड़ी चारपाई पर मच्छर दानी के अंदर सरोजनी का रक्त रंजित हालत में शव पड़ा देख शोर मचाया तो शोर सुनकर पहुंचे ललित और पड़ोसियों ने चारपाई से खून बहता देख पुलिस को घटना की सूचना दी।

Read More »

केंद्र सरकार ने आईटी नियमों में किया संशोधन

राजीव रंजन नाग:  नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आईटी (मध्यवर्ती दिशा निर्देश और डिजिटल मीडिया नैतिकता) नियमों में संशोधन किया है। इसके तहत ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि जैसे बिचौलियों के लिए भारत के संविधान और देश के संप्रभु कानूनों का पालन करना अनिवार्य कर दिया है।
केन्द्र सरकार ने नियमों को भी अधिसूचित किया जिसके तहत वह उन शिकायतों के निवारण के लिए अपीलीय समितियों का गठन करेगी जो उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फैसलों के खिलाफ हो सकती हैं। आईटी मंत्रालय द्वारा जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, तीन सदस्यीय शिकायत अपील समिति (समितियों) का गठन तीन महीने में किया जाएगा। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने संशोधित आईटी नियमों के बारे में बात की और शिकायत अपील समिति (जीएसी) की भूमिका के बारे में बताया।
मौजूदा आईटी नियमों में संशोधन की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताते हुए, चंद्रशेखर ने कहा कि भारत सरकार ने इस क्षेत्र में जवाबदेही और अंतराल को दूर करने के लिए नियम में बदलाव किए हैं। आगे जीएसी की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि इसका गठन उपभोक्ताओं की सहायता के लिए किया जाएगा और इसके आदेश बिचौलियों पर बाध्यकारी होंगे।

Read More »

BIG BREAKING: मोरबी में ब्रिज टूटा, 100 से अधिक लोग नदी में गिरे

अहमदाबाद। गुजरात राज्य के मोरबी जिले में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। मच्छु नदी पर बना यह केबल ब्रिज काफी पुराना था और इसे हेरिटेज ब्रिज में शुमार किया जाता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मच्छु नदी पर केबल ब्रिज बना हुआ था जो आज अचानक टूट गया। जिस समय ब्रिज टूटा उस समय इस ब्रिज पर लगभग 400 से 500 लोग थे। 100 से अधिक लोग नदी में गिर गए हैं। कई लोगों के डूबने की आशंका है।
बताते चलें कि दीपवली के बाद गुजराती नए साल पर 7 माह तक मरम्मत कार्य चलने के बाद 5 दिन पहले ही इसे दोबारा खोला गया था। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लोगों की निकालने की कोशिश की जा रही है।
इस हादसे के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की और बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है।

Read More »

एनटीपीसी में कोयले का पर्याप्त भंडारण हैः जन सम्पर्क अधिकारी

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। रेल यातायात बाधित होने के कारण एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना पर फिलहाल विद्युत उत्पादन का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। एनटीपीसी की आधिकारिक सूचना में बताया गया कि ऊंचाहार परियोजना के पास चार लाख मीट्रिक टन कोयले का भंडारण है।
एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में इस समय 210 मेगावाट प्रत्येक यूनिट क्षमता की यूनिट नंबर एक और दो तथा 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर छह बंद चल रही। यह यूनिटें बिजली की मांग कम होने के कारण उत्तरी ग्रिड के नियंत्रक नॉर्दन रीजन लोड डिस्पैच सेंटर (एन आर एल डी सी) के निर्देश पर बंद की गई। तीन बड़ी यूनिटों के बंद होने के कारण परियोजना में कोयले की खपत काफी कम है। इस समय करीब 12 हजार मीट्रिक टन कोयले की रोजाना खपत हो रही, जबकि सभी यूनिटों के चलने की दशा में रोज तीस हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत होती थी। बिहार में ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित होने के कारण एनटीपीसी में कोयले की किल्लत नहीं है।

Read More »

वृंदावन में टूटी सड़कों पर परिक्रमा कर रहे हैं श्रद्धालु

श्याम बिहारी भार्गव: मथुरा। गंदगी का अंबार और टूटी फूटी सड़कों वाले ये दृश्य उस परिक्रमा मार्ग के हैं। जहां प्रतिदिन हजारों भक्त पुण्य लाभ अर्जित करने की कामना से गुजरते हैं। महज एक सप्ताह बाद इसी मार्ग पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा लगाएंगे। आज हमारी टीम ने परिक्रमा मार्ग का जायजा लिया तो जगह जगह कूड़े के ढेर प्रशासन के दावों को मुंह चिढ़ाते दिखाई दिए।
कई जगह नाले चौक पड़े हैं तो कई जगह सीवर का पानी सड़कों पर उफनता दिखाई दिया। कार्तिक मास में देश विदेश से धार्मिक भावनाओं के वशीभूत धर्मनगरी आए हजारों भक्तों द्वारा प्रतिदिन नगर की पंच कोसीय परिक्रमा की जा रही है। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा आने वाले दिनों में अक्षय नवमी और देवोत्थान एकादशी पर भक्तों की यह संख्या लाखों में पहुंचेगी।

Read More »

अल्ताफ राजा के गानों पर झूम उठे

कानपुरः जन सामना संवाददाता। प्रख्यात गायक अल्ताफ राजा के गीतों पर मोतीझील मे स्थित लाजपत भवन आडोटोरियम मे तालियों की गड़गडाहट उनका स्वागत किया गया। जहां अल्ताफ राजा की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। कार्यक्रम का आयोजन सकर वेलफेयर सोसायटी एडं हनाज प्रोडक्शन द्वारा एक शाम जा बेबफा जा कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया। डायरेक्टर नूरी शौकत ने बताया कि प्रख्यात गायक अल्ताफ राजा के साथ देश के कई कलाकारों ने शिरकत की है। वही अल्ताफ राजा की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण आवारा हवा का झोंका हूं, आ निकला हूं पल दो पल के लिए… गाने के ये बोल जैसे ही मंच से सुनाई दिए। पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा और मौजूद लोग झूम उठे। आगे बैठे कुछ दर्शकों ने अपनी फरमाइश मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया, तो अल्ताफ राजा ने तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे गाकर जैसे लोगों को पुराने दौर में पहुंचा दिया।

Read More »

‘ब्रज रास महोत्सव -डांडिया गरबा नाइट्स’ का किया आयोजन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘रजत श्री फाउंडेशन’ के तत्वाधान में एक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम ‘ब्रज रास महोत्सव -डांडिया गरबा नाइट्स’ का आयोजन लाजपत भवन लॉन, मोती झील में किया गया। सर्वप्रथम माँ दुर्गा की आरती प्रतिभा शुक्ला, प्रमिला पाण्डेय, राकेश सचान, सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी, देवेन्द्र सिंह भोले, रमेश अवस्थी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया तत्पश्चात सीमा ढींगरा के ग्रुप द्वारा राधा-कृष्ण जी पर आधारित शानदार नृत्य प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसे आये हुए सभी दर्शकों ने बहुत सराहा कार्यक्रम में एंकर प्रतीक त्रिवेदी, अमित शर्मा व डी.जे. अभिषेक तिवारी ने समा बांध दिया तथा आये हुए सभी लोगों का बहुत मनोरंजन एवं आनन्दित किया। आयोजन का मुख्य आकर्षण बेस्ट कपल डांस, बेस्ट परफॉर्मेंस, बेस्ट ड्रेशप, गरबा क्वीन, बेस्ट स्माइल का कॉम्पटीसन रहा जिसमें से सभी से क्रमशः फर्स्ट, सेकंड व थर्ड विनर चुने गए। सभी कलाकारों ने एक से बढकर एक परफॉर्मेंस से समा बांध दिया तथा इसी क्रम में शिव शनी आर्ट्स ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत मुख्य आकर्षण फूलों की होली व ग्यारह राधा एवं ग्यारह कृष्ण के जोड़े रहे जिन्होंने की आये हुए अतिथियों के मध्य अपना नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आनंदित व प्रफुल्लित किया। आये हुए सभी अतिथि एव दर्शकों ने भगवान श्री राधा-कृष्ण के संग फूलों की होली का आनन्द उठाया।

Read More »

डीपीएस में विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन 31 से

कानपुरः जन सामना संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर का वार्षिक टेक्नोकल्चर लिटरेरी स्पोर्टस फेस्ट पैनोरमा – 2022 मेगा उत्सव 31अक्टूबर से 2 नवम्बर तक होना निर्धारित हुआ है।
विदित हो कि यह मेगा इवेंट विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा डिजाइन किया जाता है किशोर छात्र शिक्षकों के निर्देशन में सभी प्रतियोगिताओं एवं तैयारियों के लिए कार्य करते है। विद्यालय की फेस्टीवल को आर्डिनेटर आरना भाटिया, पार्थ चौरसिया, रिदम द्विवेदी, स्वस्ति बाजपेयी, हेड ब्याय आर्यमन धवन, हेड गर्ल ज़ारा फैजल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि देश एवं विदेश से लगभग 200 विद्यालयों के 2500 छात्र इस इवेंट में अभी तक रजिस्टर करा चुके है। अतिथि विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों के रहने व भोजन की व्यवस्था मेजबान विद्यालय डी.पी.एस.कल्याणपुर ही सहर्ष करता है। डी.पी.एस. मँगलोर, डी.पी. एस. चण्डीगढ़, मास्फोर्ट कॉलेज दिल्ली, मायो कॉलेज अजमेर डी.पी.एस.हिसार आदि भाग ले रहे है।
कोर टीम में प्रमुख रूप से शुभा खण्डेलवाल, अनका गुप्ता, अशुतोष भूषण, तनिषा खत्री, अनुष्का सिंह, आर्यन गुप्ता, युवराज विक्रम सिंह, सुहानी महरोत्रा, अन्देषा शर्मा, ऋषभ मिश्रा, पलाक्षी, यदुनंदन शर्मा, श्रेया है।

Read More »

मेयर ने सीसी सड़क निर्माण कार्यो का किया शुभारम्भ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महापौर ने क्षेत्रीय पार्षदों संग विभिन्न वार्डो में लगभग 42 लाख के सीसी सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से सम्पन्न कराएं जायेंगे।
शनिवार को मेयर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 34 के मौहल्ला श्रीपाल कॉलानी व ठारपूठा में लगभग 36 लाख रूपए के आर.सी.सी, कलई स्ट्रिप के साथ इंला. सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। वही वार्ड सं. 5 के मौहल्ला सरजीवन नगर में पांच लाख इक्कसठ हजार रू. के नाली मरम्मत व सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों का मानक के अनुसार तय समय सीमा में निर्माण कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए। इससे पूर्व रसूलपुर क्षेत्र में विभिन्न गलियों में संचारी रोग अभियान का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने गलियां में एंटीलार्वा, मैलाथियान, ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव कराया। साथ ही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए।

Read More »

छठपूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला हेतु व्यवस्थायें चौकस रखने के दिये निर्देश

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तहसील डलमऊ में आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य स्नान पर्व, गंगा आरती, दीपदान व डलमऊ मेला/महोत्सव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस बल सहित सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा मेले तथा स्नानार्थियों को घाटों में अच्छी व्यवस्था सुलभ कराने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मेले स्थल व घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेला स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानों पर पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु सख्त निर्देश दिये। जिन घाटों पर यदि स्नान आदि होता हो वहां पर नाव व गोताखोरों की व्यवस्था रखी जाये।

Read More »