Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीपीएस में विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन 31 से

डीपीएस में विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन 31 से

कानपुरः जन सामना संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर का वार्षिक टेक्नोकल्चर लिटरेरी स्पोर्टस फेस्ट पैनोरमा – 2022 मेगा उत्सव 31अक्टूबर से 2 नवम्बर तक होना निर्धारित हुआ है।
विदित हो कि यह मेगा इवेंट विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा डिजाइन किया जाता है किशोर छात्र शिक्षकों के निर्देशन में सभी प्रतियोगिताओं एवं तैयारियों के लिए कार्य करते है। विद्यालय की फेस्टीवल को आर्डिनेटर आरना भाटिया, पार्थ चौरसिया, रिदम द्विवेदी, स्वस्ति बाजपेयी, हेड ब्याय आर्यमन धवन, हेड गर्ल ज़ारा फैजल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि देश एवं विदेश से लगभग 200 विद्यालयों के 2500 छात्र इस इवेंट में अभी तक रजिस्टर करा चुके है। अतिथि विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों के रहने व भोजन की व्यवस्था मेजबान विद्यालय डी.पी.एस.कल्याणपुर ही सहर्ष करता है। डी.पी.एस. मँगलोर, डी.पी. एस. चण्डीगढ़, मास्फोर्ट कॉलेज दिल्ली, मायो कॉलेज अजमेर डी.पी.एस.हिसार आदि भाग ले रहे है।
कोर टीम में प्रमुख रूप से शुभा खण्डेलवाल, अनका गुप्ता, अशुतोष भूषण, तनिषा खत्री, अनुष्का सिंह, आर्यन गुप्ता, युवराज विक्रम सिंह, सुहानी महरोत्रा, अन्देषा शर्मा, ऋषभ मिश्रा, पलाक्षी, यदुनंदन शर्मा, श्रेया है।बताया कि तीन दिवसीय मेगा इवेंट में सभी को अपनी प्रतिभा दर्शाने का सुअवसर मिलेगा। प्रथम दिन साइंस, टेक्नोलॉजी, कल्चरल इवेंट में प्रमुख रूप से अवंत ग्रेड, मॉर्डन मारकोनी, वॉर ऑफ माइंड, बाइट द बुलेर, नुक्कड़ नाटक, गली क्रिकेट, नृत्यकृति, साउंड ऑफ रौडो आदि प्रतियोगिताएँ होगी। दूसरे दिन मॉडल यूनाइटेट नेशन, रिदेमिक स्ट्रोक, खो-खो, फ्लेएट इन सांइस आदि प्रतियोगिताओं के साथ सत्य मनोरंजन से भरी शाम को प्रसि( गायक अनुव जैन का लाइव कॉन्सर्ट छात्रों के लिए होगा। तीसरे दिन तमाम प्रतियोगिताओं के साथ-साथ परिणाम की घोषणाओं के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम से प्रतियोगिताओं के समापन की औपचारिक घोषणा होगी। प्रधानाचार्या डॉ अर्चना निगम ने बताया कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के लिए यह तमाम प्रतियोगिताएँ एक सुनहरा अवसर व मंच देती है जहाँ बिना किसी दबाव के निष्पक्ष, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में सभी छात्र ऊर्जावान, सुरक्षित माहौल में उत्साहपूर्वक अपनी क्षमताओं का आंकलन कर सकें। डी.पी.एस. कल्याणपुर छात्रों के निखरने के हर संभव प्रयास के लिए समर्पित है।